*चरगवां पुलिस की कार्यवाही, रोटावेटर चुराने वाले आरोपी गिरफ्तार*

*👉🏻चुराया हुआ रोटावेटर एवं घटना में प्रयुक्त टैक्टर कीमती लगभग 10 लाख रुपए का तथा नगद 5500 रूपये जप्त*

थाना चरगवॉ में दिनॉक 22-6-24 के रात 11 बजे आकाश पटेल उम्र 25 वर्ष निवासी मनकवारा गोटगॉव नरसिंहपुर ने रिपोट दर्ज करायीथी कि उसकी खेती चरंगवॉ अतंगर्त ग्राम भोरगढ मे है। उसने वर्ष 2022 में शाक्तिमान कम्पनी का रोटावेटर खरीदा था। दिनॉक 17-4-24 को रात 1 बजे काम करने के बाद रोटावेटर खेत मे रखा था। दिनॉक 18-6-24 को सुबह 7 बजे देखा खेत मे रखा रोटावेटर गायब था। कोई अज्ञात चोर खेत मे रखा रोटावेटर कीमती 1 लाख 34 हजार रूपये का चोरी कर ले गया है। रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 216 /24 धारा 379 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।

उल्लेखनीय है कि पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री आदित्य प्रताप सिंह (भा.पु.से.) द्वारा जिले में पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियो एवं थाना प्रभारियों को लूट, नकबजनी, चोरी के प्रकरण में पतासाजी करते हुये आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी एवं चोरी गये मशरूका की बरामदगी हेतु आदेशित करते हुये पूर्व मे पकडे गये सम्पत्ति सम्बंधी अपराधियों से उनकी गुजर बसर की जांच के सबंध में पूछताछ हेतु निर्देशित किया गया है।

आदेश के परिपालन में अरिक्त पुलस अधीक्षक ग्रामीण श्रीमति सोनाली दुबे एवं नगर पुलिस अधीक्षक बरगी श्री सुनील नेमा के मार्गनिर्देशन में थाना प्रभारी चरगवॉ उप निरीक्षक अभिषेक प्यासी को पतासाजी के सम्बंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये एवं टीम गठित कर लगायी गयी।
गठित टीम द्वारा दौरान विवेचना कें ग्राम देवरी सिद्ध बाबा एवं अन्य सीमावर्ती गांव के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज चैेक किए गए, ग्राम नोनी करेली तरफ एक ट्रैक्टर संदिग्ध हालत में जाते दिखा। रोड के किनारे निवास करने वाले लोगों से पूछताछ की गई जिस पर ज्ञात हुआ कि एक लाल रंग के ट्रैक्टर का उपयोग करते हुए रोटावेटर गोटेगांव तरफ ले जाया गया है। पतासाजी करते हुये अमित कुमार लोधी उम्र 19 साल निवासी ग्राम नोनी करेली को अभीरक्षा में लेकर पूछताछ की गई अमित लोधी ने सुनवारा निवासी अरविंद पटेल के साथ मिलकर टैक्टर से खेत मे रखा रोटावेटर चोरी करना स्वीकार करते हुये बताया कि रोटावेटर रखे होने की सूचना देने के लिए अरविंद को 15 हजार रूपये दिए थे। आरोपी अमित लोधी की निशादेही पर चुराया हुआ रोटावेटर कीमती 1 लाख 34 हजार रूपये का और घटना में प्रयुक्त लाल रंग का महिंद्रा कंपनी का ट्रैक्टर कीमती 9 लाख रूपये का जप्त करते हुये आरोपी अरविंद कुमार पटेल उम्र 23 साल निवासी ग्राम सुनवारा हाल भोरगढ़ को अभिरक्षा मे लेकर रोटावेटर की सूचना देने के लिए मिले 15 हजार रूपये में से बचे 5 हजार 500 रूपये जप्त करते हुये दोनों आरोपियों को प्रकरण में विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पाटन पेश किया गया है।

*उल्लेखनीय भूमिका:–* रोटावेटर चुराने वाले आरोपियों को पतासाजी कर गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी चरगवां उप निरीक्षक अभिषेक प्यासी, सहायक उप निरीक्षक मनीष बसेडिया, प्रधान आरक्षक कैलाश पटेल, आरक्षक राजेश मेहरा, अक्षय मौर्य, सुधीर राजपूत की सराहनीय भूमिका रही।

keyboard_arrow_up
Skip to content