चैत्र नवरात्रि पर्व को दृष्टिगत रखते हुए कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सम्पत उपाध्याय के निर्देश पर थाना गोहलपुर के संवेदनशील क्षेत्र में किया गया फ्लैग मार्च

चैत्र नवरात्रि पर्व को दृष्टिगत रखते हुए कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु आज दिनांक 5-04-25 को पुलिस अधीक्षक जबलपुर, श्री सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) के निर्देश पर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री आनंद कलादगी (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन में, नगर पुलिस अधीक्षक गोहलपुर श्री सुनील नेमा के नेतृत्व में, थाना प्रभारी गोहलपुर श्रीमती प्रतीक्षा मार्को की उपस्थिति में, थाना गोहलपुर एवं आर.ए.एफ. कम्पनी के बल के साथ एक फ्लैग मार्च थाना गोहलपुर से निकाला गया।

फ्लैग मार्च थाना गोहलपुर से प्रारम्भ होकर गोहलपुर तिराहा, मछली मार्केट, नालबंद मोहल्ला, बूढ़ी खेरमाई मंदिर से होते हुए चारखम्बा में समाप्त हुआ।

पुलिस अधीक्षक जबलपुर, श्री सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) ने संस्कारधानीवासियों को चैत्र नवरात्रि पर्व की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि निकाले गए फ्लैग मार्च का उद्देश्य यह है कि आम नागरिक अपने आपको सुरक्षित महसूस करें तथा शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखना है। संस्कारधानीवासियों की सुरक्षा के लिए जबलपुर पुलिस सदैव तत्पर एवं प्रतिबद्ध है। असामाजिक तत्वों एवं गुंडे-बदमाशों द्वारा यदि किसी भी प्रकार की कोई अनैतिक गतिविधि को अंजाम देने का प्रयास किया गया, तो उनके विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही विधि अनुसार की जाएगी। किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।

 

keyboard_arrow_up
Skip to content