*जबलपुर- पाटन एवं गोसलपुर पुलिस की कार्यवाही*
*👉अवैध शराब के कारोबार में लिप्त आरोपी गिरफ्तार*
*👉1150 पाव देशी एवं 60 लीटर कच्ची शराब तथा ईनोवा कार कीमती 10 लाख रूपये की जप्त*
*पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री आदित्य प्रताप सिंह (भा.पु.से.)* द्वारा जिले मे पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थ/शराब के कारोबार मंे लिप्त लोगों को चिन्हित करते हुये उनके विरूद्ध कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।
आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री सूर्यकांत शर्मा एसडीओपी पाटन श्री लोकेश डाबर एवं एसडीओपी सिहोरा सुश्री पारूल शर्मा के मार्ग दर्शन में थाना पाटन की टीम द्वारा ईनेावा कार में परिवहन कर ले जायी जा रही 1150 देशी शराब जप्त की गयी एंव थाना गोसलपुर की टीम द्वारा 1 आरोपी को 60 लीटर कच्ची शराब के साथ रंगे हाथ पकडा गया है।
थाना प्रभारी पाटन श्री नवलसिंह आर्य ने बताया कि विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि एक सफेद रंग की इनोवा क्रमांक एपी 20 टी 5561 जिसके पीछे वाले कांच में इंग्लिश में पंडित लिखा है कार का चालक भारी मात्रा में अवैध शराब की पेटियां रखकर केमोरी से पाटन की तरफ आ रहा है सूचना पर रमपुरा तिराहेे के पास दबिश दी गई जहां सामने से आ रही इनोवा कार का चालक पुलिस का वाहन देखकर ग्राम रमपुरा की तरफ तेज गति से भागा, पीछा करने पर इनोवा कार का चालक ग्राम रमपुरा में कार को रोड पर चालक वाले साईड का गेट खोलकर रात होने से अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया, इनोवा कार क्रमांक एमपी 20 टी 5561 केा चैक किया जिसमें चाबी नहीं थी जिसकी डिग्गी को खोलकर चैक करने पर खाकी रंग के 23 कार्टून में कुल 1 हजार 150 पाव देशी शराब कीमती लगभग 1 लाख 15 हजार रूपये की रखी मिली, उक्त शराब इनोवा कार क्रमांक एमपी 20 टी 5561 कीमती 10 लाख रूपये सहित जप्त करते हुये कार चालक के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये आरोपी की सरगर्मी से तलाश पतासाजी जारी है।
*उल्लेखनीय भूमिका:-* अवैध शराब जप्त करने में उप निरीक्षक कौशल किशोर समाधिया , उप निरीक्षक जितेन्द्र दुबे, आरक्षक रविकांत, धनंजय मिश्रा की सराहनीय भूमिका रही।
*थाना प्रभारी गोसलपुर श्री राजेन्द्र सिंह मर्सकोले* ने बताया कि दिनंाक 2-5-24 की शाम मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम धमकी में समुन्दर कुचबंधिया अपने घर की रसोई के सामने आंगन में अवैध रूप से कच्ची शराब लिये बेचने की फिराक में खड़ा है सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश् दी गई जहां मुख्बिर कें बताये हुलिये का युवक 4 गुम्मे रखे खडा दिखा जो पुलिस को देखकर अपने घर के पीछे तरफ भागा जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया जिसने नाम पता पूछने पर अपना नाम समुन्दर कुचबंधिया उम्र 27 वर्ष निवासी ग्राम धमकी बताया, 4 गुम्मों में 60 लीटर कच्ची शराब भरी मिला जिसे जप्त करते हुये आरोपी के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।
*उल्लेखनीय भूमिका:-* शराब जप्त करने में उप निरीक्षक , प्रधान आरक्षक गजराज सिंह, आरक्षक दूधनाथ की सराहनीय भूमिका रही।