*जबलपुर पुलिस ने जेंडर आधारित हिंसा के उन्मूलन के लिये ‘‘हम होंगे कामयाब पखवाड़ा’’ प्रारम्भ किया विशेष जागरूकता अभियान*
*👉 ‘‘हम होंगे कामयाब पखवाड़ा’’ के अंतर्गत थाना क्षेत्र के गर्ल्स स्कूल, कालेज, झुग्गी बस्तियों, सार्वजनिक स्थानों पर छात्राओं एवं महिलाओं को उनके अधिकारों/कानूनों की जानकारी से कराया जा रहा अवगत*
मान्नीय मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश शासन डॉ. मोहन यादव के निर्देशानुसार मध्य प्रदेश में 25 नवंबर से “हम होंगे कामयाब पखवाड़ा” की शुरुआत की गई है जो 25 नवंबर से 10 दिसंबर 2024 तक चलेगा। जिसका मुख्य उद्देश्य महिलाओं की सुरक्षा, सशक्तिकरण और लैंगिक समानता को बढ़ावा देना है। इसके लिए सभी जिलों में तरह-तरह के जागरुकता अभियान भी चलाए जाएंगे।
“महिलाओं का सम्मान समाज के हर व्यक्ति की जिम्मेदारी है, इसलिए पखवाड़ा मनाया जा रहा है, ताकि पुरुष अपनी सोच और व्यवहार में बदलाव लाकर समाज में फैले नकारात्मक दृष्टिकोण को चुनौती दे सके। इसके लिए जन्म से ही अपने घर में लड़कों को सिखाना होगा कि वह हर बेटी और महिलाओं का सम्मान करें। उनके साथ किसी तरह के शारीरिक शोषण या हिंसा न हो। परिवार और समाज में समानता का माहौल बनाकर बेटे-बेटी के बीच भेदभाव समाप्त करें तभी एक बेहतर समाज का निर्माण हो पाएगा।”
निर्देर्शाे के परिपालन में पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) के मार्गनिर्देशन में शहर एवं देहात के गर्ल्स स्कूल, कालेज, झुग्गी बस्तियों, सार्वजनिक स्थानों पर छात्राओं एवं महिलाओं को उनके अधिकारों की जानकारी से अवगत कराया जा रहा है।
आज दिनॉक 27-11-24 को “हम होंगे कामयाब पखवाड़ा” अंतर्गत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध श्री समर वर्मा के निर्देशन में उप पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्रीमति आकाक्षा उपाध्याय एवं थाना प्रभारी महिला श्रीमति शशि धुर्वे द्वारा ग्लोबल इंजीनियरिंग एवं मैनेजमंट कालेज में जागरूकता कार्यक्रमं का आयोजन किया गया जिसमें लगभग 400 छात्रायें मौजूद थी। कार्यक्रम में छात्राओं को बाल विवाह न करने हेतु प्रेरित किया गया साथ ही कानूनी प्रावधानों से अवगत कराया गया एवं गुड टच, बैड टच की जानकारी दी गयी।
इसके साथ ही सायबर क्राईम जैसे डिजिटल एरेस्ट, फायनेंशियल फ्राड, ओ.टी.पी. फ्रॉड के बारे में विस्तार से बताते हुये सुरक्षा सम्बंधी उपाय बताये गये तथा सायबर फ्रॉड होने पर सायबर हैल्प लार्इ्रन नम्बर 1930, महिला सुरक्षा हैल्प लार्इ्रन नम्बर 1090, चाईल्ड हैल्प लार्इ्रन नम्बर 1098 के विषय में भी बताया गया एवं कहा गया कि आप तुरंत डायल 100 में शिकायत करें, जबलपुर पुलिस तत्काल पहुंचेगी।