*जिला न्यायालय परिसर स्थित बाथरूमों से एक्जास्ट फैन चुराने वाला गिरफ्तार , चुराये हुये 03 एक्जास्ट फैन जप्त*
थाना ओमती अंतर्गत दिनॉक 3-4-24 को जिला सत्र न्यायालय परिसर के कक्ष क्रमांक 36 के सामने स्थित बाथरूम से एवं दिनॅक 4-4-24 को कक्ष क्रमाक 80 के सामने स्थित बाथरूम से प तथा दिनॅाक 5-4-24 को कक्ष क्रमांक 71 के सामने स्थित बाथरूम से एक-एक एग्जास्ट फैन किसी अज्ञात चोर द्वारा खोलकर चुरा लिया गया था। रिपोर्ट पर थाना ओमती में दिनॉक 3-4-24 को अपराध क्रमंाक 163/24, एवं दिनॉक 4-4-24 को अपराध क्रमंाक 173/24, तथा दिनॉक 5-4-24 को अपराध क्रमंाक 174/24 – धारा 454, 380 भा.द.वि. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था ।
*पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री आदित्य प्रताप सिंह (भा.पु.से.)* द्वारा घटित हुई घटना को गम्भीरता से लेते हुये आरोपी की पतासाजी कर शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आदेशित किये जाने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर सुश्री सोनाक्षी सक्सेना (भा.पु.से.) एवं नगर पुलिस अधीक्षक ओमती श्री पंकज मिश्रा के मार्गनिर्देशन में थाना प्रभारी ओमती श्री वीरेन्द्र सिंह पवार के नेतृत्व में टीम गठित कर लगायी गयी।
गठित टीम को दौरान तलाश पतासाजी कें एक युवक रात्रि में संदिग्ध हालत में घूमता हुआ मिला जिसे घेराबंदी कर पकडा गया जिसनें नाम पता पूछने पर अपना नाम अमर सिंह सोमवंशी उम्र 23 वर्ष निवासी लालमाटी घमापुर बताया सघन पूछताछ करने पर न्यायालय परिसर स्थित बाथरूमों से एक्जास्ट फैन चोरी कर घर पर छिपाकर रखना स्वीकार किया, आरोपी की निशादेही पर चुराये हुये तीनों एक्जास्ट फैन कीमती 22 हजार रूपये के जप्त करते हुये आरोपी को उपरोक्त तीनों प्रकरण में विधिवत गिरफ्तार किया गया है।
*उल्लेखनीय भूमिका:-* न्यायालय परिसर स्थित बाथरूमों से एक्जास्ट फैन चुराने वाले आरोपी को पकडने में थाना प्रभारी ओमती श्री वीरेन्द्र सिंह पवार के नेतृत्व में सहायक उप निरीक्षक राजेश मिश्रा, प्रधान आरक्षक रामजी पाण्डेय, आरक्षक शिव बघेल , निखलेश शुक्ला, राजेन्द्र अहिरवार की सराहनीय भूमिका रही।