*थाना ओमती पुलिस की कार्यवाही, 2 विधि विवादित बालकों से चुराये हुये 5 दुपहिया वाहन कीमती लगभग 4 लाख रूपये के जप्त*
*पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.)* द्वारा जिले में पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को लूट, नकबजनी, वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु जेल से रिहा हुये सम्पत्ति सम्बंधी अपराधियों एवं पूर्व में पकडे गए संपत्ति संबंधी अपराधियों से सघन पूछताछ एवं उनकी गुजर बसर की जांच तथा घटित हुई चोरी एवं नकबजनी में आरोपियों की पतासाजी करते हुए चोरी गए मशरूका की बरामदगी हेतु आदेशित किया गया है।
आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री आनंद कलादगी (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध श्री समर वर्मा एवं नगर पुलिस अधीक्षक ओमती श्री पंकज मिश्रा के मार्ग दर्शन एवं थाना प्रभारी ओमती श्री राजपाल सिंह बघेल के नेतृत्व में थाना ओमती की टीम द्वारा 2 विधि विवादित बालकों से चुराये हुये 5 दुपहिया वाहन कीमती लगभग 4 लाख रूपये के जप्त किये गये है।
दौरान पैट्रोलिंग के सिविक सैंटर में 2 लडके बिना नम्बर की पल्सर मोटर सायकिल लिये हुये खडे मिले जिनसे नाम पता पूछने पर दोनो ने अपने नाम एवं उम्र क्रमशः 15 एवं 16 वर्ष बतायी, दोनो से ली हुई बिना नम्बर की पल्सर मोटर सायकिल के सम्बंध में पूछताछ करने पर वाहन के कागजात न होना बताते हुये दिनाक 01.11.2024 को बंटी आटो डील से पल्सर मो.सा. क्र. एमपी 20 एनडब्ल्यू 6154 चोरी करना बताये तथा पूछताछ मे गुड्डू उर्फ प्रिंस विश्वकर्मा के साथ अन्य एक सुजुकी एक्सेस पाटन से, एक सुजुकी एक्सेस शहपुरा से, एक एक्सिस एवं एक पल्सर भी चोरी करना स्वीकार करते हुये अन्य चुराये हुये वाहनो को घर पर छिपाकर रखना बताये। 15 वर्षिय विधि विवादित बालक चुराई हुई 1 पल्सर जो थाना ओमती से चोरी गई थी बरामद की गई ।
16 वर्षिय विधि विवादित बालक की निशादेही पर चुराई हुई 2 एक्सेस तथा गुड्डू उर्फ प्रिंस विश्वकर्मा के घर से चुराई हुई एक एक्सेस व एक पल्सर जप्त की गई है। मुख्य आरोपी गुड्डू उर्फ प्रिंस विश्वकर्मा निवासी शारदा चौक थाना गढा का सकूनत से फरार है जिसकी सरगर्मी से तलाश जारी है।
दोनों 15-16 वर्षिय विधि विवादित बालकों से चुराये हुये वाहन जप्त करते हुये थाना ओमती में पंजीबद्ध अप क्रमांक 593/2024 धारा 303(2) बी एन एस में गिरफ्तारी करते हुये अन्य वाहन मालिकों के सम्बंध मे पतासाजी जारी है।
*जप्त वाहनों रजिस्ट्रेशन नम्बर -*
(1)एक पल्सर मो.सा. क्र. MP 20 NW 6154
(2) एक सुजुकी एक्सेस MP 20 ZM 6660,
(3) एक बजाज पल्सर MP 20 MS 1762,
(4) एक सुजुकी एक्सेस MP 20 SX 7859,
(5) एक सुजुकी एक्सेस MP 20 ZQ 4616,
*उल्लेखनीय भूमिका:-* 2 विधि विवादित बालकों को गिरफ्तार कर चुराये हुये वाहन जप्त करने में थाना प्रभारी ओमती श्री राजपाल सिंह बघेल, सहायक उप निरीक्षक कुंजबिहारी सिंह, प्रधान आरक्षक जोगेन्द्र, दीपक मिश्रा, आरक्षक मिथलेश, राजवीर, शिव सिंह बघेल, राजेन्द्र की सराहनीय भूमिका रही।