*थाना गोराबाजार एंव कोतवाली पुलिस का जुए के फड पर छापा, 12 जुआडी गिरफ्तार, , नगद 13 हजार 850 रूपये एवं 4 मोबाईल जप्त*
*पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.)* द्वारा जिले मे पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को संगठित जुआ, सट्टा खिलाने वालों को चिन्हित करते हुये उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।
आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री आनंद कलादगी (भा.पु.से.), एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध श्री समर वर्मा तथा नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली श्री रीतेश कुमार शिव एवं नगर पुलिस अधीक्षक कैंट श्री उदयभान बागरी के मार्ग दर्शन में थाना कोतवाली एवं गोराबाजार की टीम द्वारा 12 जुआडियो को जुआ खेलते हुये रंगे हाथ पकडते हुये 13 हजार 850 रूपये जप्त किये गये है।
थाना प्रभारी गोराबजार में श्री रमन सिंह मरकाम ने बताया कि दिनंाक 30-10-24 को रात्रि में विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ लोग हाईस्कूल प्रांगण कजरवारा में ताश पत्तों पर हार जीत का दाव लगाकर जुआ खेल रहे हैं सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई जहां मोबाइल की लाईट के उजाले में कुछ जुआरी ताश पत्तों में रूपये का दाव लगाकर जुआ मन्ना खेलते दिखे जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया, नाम पता पूछने पर अपने नाम क्रमशः अजय सिंह पटैल (कुर्मी) निवासी कजरवारा पिघरी, विशाल समुद्रे निवासी शिवपुरी कजरवारा, सागर चौधरी निवासी शिवपुरी कजरवारा, शुभम मेहतो निवासी शिवपुरी कजरवारा बताये जिनके पास एंव फड़ से ताश के 52 पत्ते, 4 एण्ड्रायड मोबाइल एवं 7 हजार 100 रूपये जप्त करते हुये जुआरियों के विरूद्ध धारा 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।
*उल्लेखनीय भूमिका:-* जुआरियों को पकड़ने उप निरीक्षक सरस्वती नामदेव, भोला प्रसाद मरावी, सउनि विश्वेश्वर वर्मा, प्रधान आरक्षक जयप्रकाश तिवारी आरक्षक रजनीश , शैलेन्द्र, मिथुन यादव, सुमित सेन, खेमचंद प्रजापति की सराहनीय भूमिका रही।
थाना प्रभारी कोतवाली श्री भुवन प्रसाद देशमुख ने बताया कि दिनंाक 29-10-24 को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ व्यक्ति कन्या शाला खेरमाई मंदिर के पीछे राजीव नगर चेरीताल में जुआ खेलते हुये अवैध लाभग अर्जित कर रहे हैं सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई जहंा जुआरी ताश पत्तों पर रूपये की हारजीत का दाव लगाकर जुआ खेलते दिखे जो जो पुलिस केा देखकर भागने का प्रयास किये जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया नाम पता पूछने पर सभी ने अपने नाम देवा सिंह ठाकुर निवासी क्षेत्रीय बस स्टेण्ड बधैया मोहल्ला गोहलपुर, राजू उर्फ रितेश यादव निवासी नट बाबा की गली उपरैनगंज, रोहित सोनी निवासी पाण्डे चौक , सुमित जैन निवासी जूड़ी तलैया , चेतन जाट निवासी नर्मदा मंदिर थाना बेलबाग, समीर कुमार जैन निवासी गढ़ाफाटक बड़ी महाकाली के आगे लार्डगंज, रितिक अहिरवार निवासी गली नम्बर 1 आगा चौक लार्डगंज, सुनील श्रीवास्तव उर्फ बुच्ची निवासी चेरीताल कन्या स्कूल के पीछे कोतवाली बताया जुआरियों के पास एवं फड़ से ताश के 52 पत्ते एवं 6 हजार 750 रूपये जप्त करते हुये धारा 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।
*उल्लेखनीय भूमिका:-* जुआरियो ंको जुआ खेलते हुये रंगे हाथ पकडने में उप निरीक्षक, संजय गूर्जर, अनिल गौर, प्रधान आरक्षक नंद किशोर मसराम, राहुल चौरसिया लालजी यादव सूरज, इंद्रकुमार, रूपेश की सराहनीय भूमिका रही।