*👉थाना बरेला अंतर्गत हुई अंधी हत्या का खुलासा*

*👉उधारी के रूपये के विवाद पर कुल्हाडी से हमला कर की थी हत्या, आरोपी गिरफ्तार*

थाना बरेला में दिनंाक 12-10-24 को गौऊमुख चबूतरा पर गौर नदी के किनारे ग्राम बिलगडा में एक व्यक्ति के मृत पडे होने की सूचना पर थाना प्रभारी बरेला श्री विजय कुमार विश्वकर्मा हमराह स्टाफ के पहुंचे जहॉ श्यामलाल पटैल उम्र 65 वर्ष निवासी बिलगडा ने बताया कि उसके 2 बेटें हैं बड़े बेटे का नाम हीरालाल तथा छोटे बेटे का नाम पुनीत पटैल है । सुवह लगभग 6 बजे सतेन्द्र सरपंच ने बताया कि पुनीत पटैल गौऊमुख चबूतरा पर मृत पड़ा हैै उसने एंव भगवान दास ने पहुंचकर देखा उसका बेटा पुनीत पटैल गौऊमुख चबूतरा पर गौर नदी के किनारे खून से लथपथ चित अवस्था मे मृत पड़ा था लडके पुनीत के गर्दन के बीचों बीच, मुह, नाक में धारदार हथियार की चोट है। उसके लड़के पुनीत पटैल उम्र 35 वर्ष की हत्या किसी अज्ञात व्यक्ति ने धारदार हथियार से गर्दन, दाहने कंधे, नाक में चोट पहुॅचाकर कर दी है। पंचनामा कार्यवाही कर शव को पीएम हेतु भिजवाते हुये रिपेार्ट पर धारा 103(1) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

*पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री आदित्य प्रताप सिंह (भा.पु.से.)* द्वारा घटित हुई घटना को गम्भीरता से लेते हुये पतासाजी कर अरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आदेशित किये जाने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात श्री प्रदीप शेण्डे एवं उप पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सुश्री आकांक्षा उपाध्याय के मार्गनिर्देशन में थाना प्रभारी बरेला श्री विजय कुमार विश्वकर्मा के नेतृत्व में टीम गठित कर लगायी गयी।

गठित टीम द्वारा तलाश पतासाजी करते हुये संदेही चमन लाल मरावी पिता शंकर लाल मरावी उम्र 42 वर्ष निवासी बिलगडा बरेला को अभिरक्षा में लेकर सघन पूछताछ की तो चमन लाल मरावी ने हत्या करना स्वीकार करते हुये बताया कि दिनॉक 11-10-24 को रात लगभग पौने दस बजे पुनीत पटेल ने उसके मोबाईल पर फोन कर कहा की कहॉ हो तो उसने कहा कि घर पर हूॅ । पुनीत बोला मै आ रहा हूॅ तथा रात लगभग 10 बजे धर्मेन्द्र पटेल की मोटर सायकिल में रामदास ठाकुर के घर के सामने पुनीत आया, मोटर सायकिल धर्मेन्द चला रहा था उसने धर्मेन्द्र को कहा तू चला जा, पुनीत पटेल अपने हाथ मे शराब, नमकीन, डिस्पोजल गिलास लिया हुआ तथा शर्ट अपने बाये कंधे के उपर रखा हुआ था, धर्मेन्द्र मोटर सायकिल लेकर चला गया ,वह एवं पुनीत पटेल पैदल गौउमुख चबूतरा पर लगभग सवा दस बजे रात पहुंचे तथा वह एवं पुनीत नर्मदा माई मंदिर के पीछे बरगद के पेड के नीचे गौउमुख चबूतरा पर बैठकर शराब पीने लगे, शराब पीते पीते पुनीत उससे 10 हजार रूपये मांगने लगा उसने पुनीत से कहा कि पैसे नहीं है, मै तुम्हे जनवरी में पैसे दे दूंगा, इसी बात को लेकर पुनीत विवाद करने लगा, बात बहुत बढ गयी तो वह अपने घर जाने लगा तो पुनीत पटेल बोला जितने पैसे तुमको दिया हूॅ लेकर आओ तो उसे गुस्सा आ गया उसने घर जाकर अपने थ्रेशर के पास से कुल्हाडी निकाला एवं गौउमुख चबूतरा पर रात 11 बजे पहुंचा तो पुनीत पटेल चबूरते पर चित्त अवस्था में दोनों हाथ पेट के उपर रखकर सो हा था उसने गौउमुख चबूतरे के उपर चढकर पुनीत पटेल के सिर पर कुल्हाडी से 3-4 बार बहुत तेजी से मारा जिससे पुनीत पटेल की मृत्यु हो गयी। चमन लाल मरावी की निशादेही पर घटना में प्रयुक्त कुल्हाडी जप्त करते हुये आरोपी को प्रकरण मे विधिवत गिरफ्तार कर आज दिनॉक 23-10-24 को मान्नीय न्यायालय के समक्ष पेश करते हुये न्यायिक अभिरक्षा में केन्द्रीय जेल जबलपुर में निरूद्ध कराया गया।

*उल्लेखनीय भूमिका:-* अंधी हत्या का खुलासा कर आरोपी को पकडने में थाना प्रभारी बरेला श्री विजय कुमार विश्वकर्मा, उप निरीक्षक के.पी. झारिया, सहायक उप निरीक्षक दिलीप लकड़ा, प्रधान आरक्षक पुष्पेन्द्र पाण्डेय, अखिलेश यादव, आरक्षक तीरथ सिंह, अविनाश, संतोष, महेश, अनिल मरावी, महेन्द्र की सहानीय भूमिका रही ।

keyboard_arrow_up
Skip to content