*थाना माढ़ोताल पुलिस की कार्यवाही, अवैध शराब के कारोबार में लिप्त आरोपी गिरफ्तार, 950 पाव देशी शराब कीमती लगभग 1 लाख रूपये की जप्त*

*पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री आदित्य प्रताप सिंह (भा.पु.से.)* द्वारा जिले मे पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थ/शराब के कारोबार मंे लिप्त लोगों को चिन्हित करते हुये उनके विरूद्ध कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।

आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर सुश्री सोनाक्षी सक्सेना (भा.पु.से.), वं उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री बी एस गोठरिया के मार्ग दर्शन में थाना माढेाताल की टीम द्वारा 1 आरोपी को 950 पाव देशी शराब के साथ रंगे हाथ पकडा गया है।

थाना प्रभारी माढोताल श्री विपिन ताम्रकार ने बताया कि दिनॉक 6-7-24 को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि आई टी आई के सामने शिवशक्ति नगर तुषार बेन अपने किराये के कमरे मे अवैध रूप से शराब का भंडारण किया हुआ है जिसको बेचने की फिराक मे है सूचना तत्काल दबिश दी, मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी जहॉ एक युवक खडा दिखा जो पुलिस को देखकर घर की ओर भागने लगा एवं कमरे में घुस गया जिसे पीछा करते हुये कमरे में पकडा जिसने पूछताछ पर अपना नाम तुषार बेन उम्र 42 वर्ष निवासी बेन मोहल्ला रामपुर छापार गोरखपुर बताया । कमरे में 07 बोरिया रखी हुई थी जिन्हें चैक करने पर 7 बोरियों में 950 पाव देशी शराब कीमती लगभग 1 लाख रूपये की होना पायी गयी जिसे जप्त करते हुये आरोपी के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर उक्त शराब कहॉ से और कैसे प्राप्त की के सम्बंध मे पूछताछ जारी है।

*उल्लेखनीय भूमिका:-* अवैध शराब के कारोबार में लिप्त आरोपी को पकड़ने में उप निरीक्षक नीलेश पोर्ते , आरक्षक शशि, सचिन मेहरा, नीकेश, सुरजीत जाट की सराहनीय भूमिका रही।

keyboard_arrow_up
Skip to content