*नवागत पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सम्पत उपाध्याय ने जिले में पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों की ली बैठक, दिये कार्यवाही के निर्देश*
*👉कहा-सक्रीय गुण्डा /बदमाशों एवं चाकूबाज के विरूद्ध उनके आपराधिक रिकार्ड को दृष्टिगत रखते हुये करें जिला बदर, एन.एस.एस. की प्रभावी प्रतिबंधात्मक कार्यवाही*
*👉लंबित महिला सम्बधी अपराध एवं अनुसूचित जाति/जनजति सम्बंध अपराध की समीक्षा करते हुये कहा महिलाओं, बच्चों, वृद्धों एवं समाज के कमजोर वर्गाे के प्रति संवेदनशील रहते हुये इनके द्वारा की गयी शिकायतों पर तत्काल विधिसंगत कार्यवाही करते हुये तत्काल राहत पहुंचाएं*
*👉लंबित सी.एम. हैल्प लाईन, आयोग एवं वरिष्ठ कार्यालयों की शिकायतों का प्राथमिकता के अधार पर करें निकाल*
पुलिस कन्ट्रोलरूम में आज दिनॉक 26-10-2023 को दोपहर 2-30 बजे नवागत पुलिस अधीक्षक श्री सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री आनंद कलादगी (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (अपराध) श्री समर वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) श्री प्रदीप कुमार शेण्डे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री सूर्यकांत शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्रीमति सोनाली दुबे की उपस्थिति में जिले में पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारी एवं थाना प्रभारी शहर/देहात तथा चौकी प्रभारियों की बैठक ली गयी।
आपने बेैठक मे उपस्थित सभी अधिकारियो ंसे परिचय प्राप्त करते हुये वर्ष में कुल कितने भा.द.वि के एवं माईनर एक्ट के अपराध घटित होते है, तथा थाना क्षेत्र में किस प्रकार के अपराध घटित होते है, अपराधो का पैटर्न क्या है, थाना क्षेत्र की कोई विशेष समस्या एवं कोई ईशू हो तो के सम्बंध में जानकारी ली।
दीपावली का त्योहार है बाजारों मे कॉफी भीड होगी, कहीं कोई जाम की स्थिति निर्मित न हो को ध्यान में रखते हुये योजना बनाकर यातायात व्यवस्था लगाये। दीपावली त्योहार के समय सम्पत्ति सम्बंधी अपराध की घटना ज्यादा होने की सम्भावना रहती है जिसे ध्यान में रखते हुये थाना क्षेत्र के सराफ बाजार ज्वेलरी शॉप, मोबाईल शॉप, बाजार क्षेत्र में रात्रि प्रभावी गस्त की जावे।
थाना क्षेत्र की फटाका फैक्ट्री एवं फटाके के भण्डारण हेतु निर्मित मैगजीन की जंांच की जाये। रहवासी क्षेत्र मे फटाके का भण्डारण नहीं होना चाहिये। थाना क्षेत्र के फटाके लायसेंस धारियों की भी जांच की जाये, अनियमित्ता पाये जाने पर कार्यवाही की जावे ।
लंबित धारा 363 भादवि/137 (2) बीएनएस के प्रकरण में अपहृत अवयस्क बालक/बालिकाओं की हर सम्भव प्रयास कर दस्तयाबी हेतु निर्देशित करते हुये घटित हुये सम्पत्ति संबंधी अपराधों में चोरी गई सम्पत्ति की बरामदगी के हर सम्भव प्रयास करें इस हेतु पूर्व में पकड़े गये एवं जेल से रिहा हुये सम्पत्ति सम्बंधी अपराधियों से पूछताछ करते हुये उनकी गुजर बसर की जांच करें।
विगत 5 वर्ष में जिनके विरूद्ध 2 या 2 से अधिक अपराध पंजीबद्ध है, प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करते हुये सभी की गुण्डा फाईल खोले जाने हेतु आदेशित किया गया।
प्रकरणों में फरार एवं फारर घोषित ईनामी अपराधियों, फरार बदमाशेंा , वारंटियों की तलाश सघनता से की जाकर अधिक से अधिक वारंटो की तामीली की जावे। असामाजिक एंव अपराधिक तत्वों, सक्रीय निगरानी बदमाशों तथा गुण्डा तत्वो के आपराधिक रिकार्ड, को देखते हुये उनके विरूद्ध रिकार्ड के आधार पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही, एनएसए, जिला बदर, धारा 126/135 बीएनएसएस, 129 बीएनएसएस, (107/116 जाफो, 110 जा.फौ,.)के अंर्न्तगत कार्यवाही सुनिश्चित की जाये तथा जिन्होंने बंध पत्र का उल्लंघन किया गया है उन सभी के विरूद्ध शीघ्र 141 बी.एन.एस.एस. (122 जा.फौ.) के तहत कार्यवाही करें।
आपके द्वारा लंबित सी.एम. हैल्प लाईन, आयोग एवं वरिष्ठ कार्यालयों की लंबित शिकायतों की समीक्षा करते हुये आदेशित किया गया कि लंबित सी.एम. हैल्प लाईन, आयोग एवं वरिष्ठ कार्यालयों एवं जनसुनवाई की शिकायतों का प्राथमिकता के अधार पर निकाल करें।
आपने महिला सम्बंधी लंबित पैंडिंग अपराध तथा लंबित अनुसूचित जाति/जनजाति के प्रकरणों की समीक्षा करते हुये कहा कि अनुसूचित जाति/जनजाति के प्रकरणों में मान्नीय न्यायालय में विचारण के दौरान अभियोजित प्रकरण की सतत एवं प्रभावी मॉनीटरिंग की जावे। अनुसूचित जाति एवं जनजाति के प्रकरणों में पीड़ित को तत्काल राहत राशि दिलाई जाये। महिलाओं, बच्चों, वृद्धों एवं समाज के कमजोर वर्गो के प्रति संवेदनशील रहते हुये इनके द्वारा की गयी शिकायतों पर तत्काल विधिसंगत कार्यवाही करते हुये राहत पहुचंाये, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही नहीं होना चाहिये, आपके द्वारा की गयी कार्यवाही निष्पक्ष एवं पारदर्शी होनी चाहिए।