*पर्स एवं मोबाईल झपटमारी करने वाले अपचारी बालक सहित 3 गिरफ्तार*
*👉छीने हुये नगद 1 हजार रूपये एवं 5 मोबाईल तथा घटना में प्रयुक्त मोटर साईकल जप्त*
*नाम पता गिरफ्तार आरोपी:-*
1. नितिन मरावी पिता संतोष मरावी उम्र 18 वर्ष निवासी साईंनगर रामपुर गोरखपुर ,
2-रोहित उर्फ प्रदीप कुमार सोनवानी पिता प्रीतम दास सोनवानी उम्र 18 वर्ष निवासी काली मंदिर साईंनगर रामपुर गोरखपुर
3- एक विधि विवादित बालक ।
*जप्ती-* 1000/- रुपये नगदी, 05 नग मोबाईल फोन , एक बिना नंबर की स्पलेंडर मोटर साईकल
*घटना क्रमांक 1-* थाना गोरखपुर मे दिनंाक 14-12-24 की रात्रि विजय बठेजा उम्र 35 वर्ष निवासी आदर्श नगर रामपुर ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि बठेजा एजेन्सी दवाई दुकान मढाताल दवा बजार मेे चलाता है दिनंाक 14-12-24 को अपनी पत्नी रोमा बठेजा ओैर बेटी अर्शीन बठेजा उम्र 10 के साथ कुंदन ज्वेलर्स कटंगा चौक गोरखपुर आये थे कुंदन ज्वेलर्स की दुकान से होटल प्राईड पैदल जा रहे थे तभी शाम लगभग सात बजे मोटर सायकल सवार सामने बंदरिया तिराहा तरफ से आया और कटंगा तिराहा से वापस मुड़कर पीछे से लौट कर आया और उसकी पत्नी रोमा बठेजा के हाथ में लिये लेडीज पर्स जिसमे 2500 रूपये ,आईफेान, छीनकर बंदरिया तिराहा तरफ मोटर सायकल से भाग गया। पर्स छीनते समय पत्नी और बेटी गिर गये उसने मोटर सायकल सवार केा पकड़ने का प्रयास किया लेकिन भाग गया। रिपेार्ट पर अपराध क्रमांक 898/24 धारा 304(2) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
*घटना क्रमांक 2-* थाना ओमती में दिंनाक 11-12-24 की रात छाया समुन्द्र उम्र 48 वर्ष निवासी हाथीताल गोरखपुर ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि रीता कलेक्शन में बुटिक का काम करती है दिनंाक 10-12-24 की रात लगभग 8-30 बजे बुटिक बंद होने के बाद अपने घर जा रही थी जैसे ही शास्त्री ब्रिज लोटस कलेक्शन गली के अंदर से निकल रही थी तो पीछे से एक मोटर सायकल में सवार 2 व्यक्ति मुंह बंाधे हुये निकले और उसके दाहने कंधे में टंगा पर्स खींच कर ले गये वह गिर गयी उसने उठकर देखा पीछे वाला लड़का सफेद कपड़े से मुंह बांध था एवं डार्क रंग की जैकेट पहना था दोनेां लड़के लगभग 25 वर्ष के होगें, पर्स मेें उसके 3 हजार रूपये रखे थे उक्त अज्ञात दोनेां लड़के पर्स छीनकर ले गये। रिपोर्ट पर धारा 304(2) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
*पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.)* द्वारा घटित हुई घटनाओं को गम्भीरता से लेते हुये आरोपियों की शीघ्र पतासाजी कर गिरफ्तारी हेतु आदेशित किये जाने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री आनंद कलादगी (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध श्री समर वर्मा एवं नगर पुलिस अधीक्षक गोरखपुर श्री एच आर पाण्डे, नगर पुलिस अधीक्षक ओमती श्री पंकज मिश्रा के मार्गनिर्देशन में थाना प्रभारी गोरखपुर श्री प्रसन्न कुमार शर्मा एवं थाना प्रभारी ओमती श्री राजपाल सिह बघेल के नेतृत्व में टीम गठित कर लगायी गयी।
गठित टीमों में सीसीटीव्ही फुटेज खंगाले गये मिले तकनीकी साक्ष्य के आधार पर संदेही 1. नितिन मरावी पिता संतोष मरावी उम्र 18 वर्ष निवासी साईंनगर रामपुर गोरखपुर , 2. रोहित उर्फ प्रदीप कुमार सोनवानी पिता प्रीतम दास सोनवानी उम्र 18 वर्ष निवासी काली मंदिर के पास साईंनगर रामपुर गोरखपुर एवं एक विधि विवादित बालक से अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई जिनके द्वारा उपरोक्त घटना करना स्वीकार किया गया ।
आरोपी रोहित द्वारा विधि विवादित बालक एवं एक अन्य आरोपी करन ठाकुर निवासी साईंनगर के साथ मिलकर दिनांक 10.12.2024 की शाम करीबन 07.00 बजे नेपियर टाऊन जाने वाले रास्ते पर पर्स झपटमारी तथा भंवरताल गार्डन में, गुप्तेश्वर से गढा जाने वाले रास्ते पर मोबाईल झपटमारी तथा ग्वारीघाट के उमा घाट से 2 मोटर साईकल एवं मेडिकल कालेज जबलपुर से 03 मोटर साईकल चोरी करना स्वीकार किया है।
सभी की निशादेही पर घटना के समय पहने गये कपडे, घटना में प्रयुक्त मोटर साईकल जो कि थाना ग्वारीघाट अंतर्गत उमाघाट से चुराई थी , झपटमारी में पर्स में मिले 1000 रुपये तथा 05 नग मोबाईल फोन जो कि अन्य थाना क्षेत्रों से झपटमारी की है जप्त किये गये, जिनके धारकों के सम्बंध में पतासाजी की जा रही है।
*उल्लेखनीय भूमिका:-* झपटमारी करने वाले आरोपियेां को पकडने में थाना प्रभारी गोरखपुर श्री प्रसन्न कुमार शर्मा के नेतृत्व में सउनि चंद्रशेखऱ चौबे, आरक्षक भगवान, अनूप, रोहित, आशीष ,रत्नेश , सुजीत की सराहनीय भूमिका रही।