पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री आदित्य प्रताप सिंह ने किया पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय सी.एम.एम. जबलपुर के छात्रों को कॅरियर के सम्बंध में दिये महत्वपूर्ण टिप्स

विद्यालय में आयोजित कॅरियर निर्देशन एवं परामर्श कार्यक्रम के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री आदित्य प्रताप सिंह (भा.पु.से.) ने कक्षा ग्यारहवीं एवं नवमीं के छात्रों को संबोधित करते हुए बताया कि छात्रों को आत्मानुशासित होना चाहिए और जीवन में पढ़ाई के साथ-साथ किसी भी कौशल को सीखने की लगन अवश्य होनी चाहिए।


छात्रों द्वारा पूछे गए कॅरियर एवं भविष्य निर्माण से संबंधित प्रश्नों के उत्तर देते हुए पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री आदित्य प्रताप सिंह (भा.पु.से.) ने कहा कि हमें जीवन के प्रत्येक पड़ाव पर सकारात्मक रहना चाहिए और जो भी मानसिक दबाव हो उसे सकारात्मक रूप से लेना चाहिए क्योंकि मानसिक दबावों को यदि सकारात्मक भाव से ग्रहण किया जाए तो वे हमें आगे बढ़ने हेतु प्रोत्साहित करते हैं। सफल होने के लिए समय का उचित प्रबंधन एवं अभ्यास दोनों ही महत्वपूर्ण हैं । साथ ही आपन छात्रों केा एक अच्छा इंसान बनने की सीख भी दी।


कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्राचार्य श्री अनुपम शुक्ला ने आपका धन्यवाद करते हुए कहा कि छात्रों को आपके मार्गदर्शन से निश्चित रूप से बहुत ही लाभ होगा तथा इस प्रकार के कार्यक्रम छात्रों के कॅरियर निमार्ण हेतु आगे भी आयोजित किए जाते रहेंगे।

keyboard_arrow_up
Skip to content