*पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री आदित्य प्रताप सिंह ने किया थाना घमापुर का औचक निरीक्षण*
*👉कहा आगामी लोकसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुये थाने में लंबित वारंटों की अधिक से अधिक तामीली करते हुये अगले 2 दिवस में शेष रह गये शस्त्र लायसेंसदारानों के जमा करायें शस्त्र*
*👉गुण्डे बदमाशों के विरूद्ध उनके आपराधिक रिकार्ड को दृष्टिगत रखते हुये प्रभावी प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करते हुये सभी का करायें फायनल बाउंड ओवर, बंध पत्र का उल्लंघन करने पर करें 122 जा.फौ. के तहत कार्यवाही*
*👉 अवैध शराब के कारोबार में लिप्त आरोपियों एवं अवैध आर्म्स रखने वालों के सम्बंध में पतासाजी करते हुये सभी के विरूद्ध करें कार्यवाही*
*पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री आदित्य प्रताप सिंह (भा.पु.से.)* आज दिनॉक 29-3-2024 को थाना घमापुर पहुंचे। आपने थाना प्रभारी घमापुर श्री भपेन्द्र आर्मो की उपस्थिति में थाने का औचक निरीक्षण करते हुये थाने की साफ सफाई के साथ साथ हवालात, मालखाना एवं थाने में संधारित किये जाने वाले रिकार्ड का अवलोकन कर थाने में उपस्थित अधिकारी/कर्मचारियों को निर्देशित किया कि महिलाओं, बच्चों, वृद्धों एवं समाज के कमजोर वर्गाे के प्रति संवेदनशील रहते हुये इनके द्वारा की गयी शिकायतों पर तत्काल विधिसंगत कार्यवाही करते हुये तत्काल राहत पहुंचाएं , इसमें किसी प्रकार की लापरवाही नही होना चाहिये।
इसके साथ ही आपने दिनॉक 16 मार्च 2024 से आदर्श आचरण संहिता लागू है लोकसभा चुनाव 2024 को निष्पक्ष व पूर्णतः पारदर्शी प्रक्रिया को अपनाते हुये शांति पूर्वक व भयमुक्त वातावरण में निर्विध्न सम्पन्न कराये जाने हेतु असामाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही, अवैध शराब के कारोबार में लिप्त आरोपियों एवं अवैध आर्म्स रखने वालों के विरूद्ध की गयी कार्यवाही की समीक्षा करते हुये अधिक से अधिक कार्यवाही किये जाने हेतु आदेशित किया। इसके साथ ही थाना क्षेत्र के सभी लायसेंसदारानो के शस्त्र अगले 2 दिन में शत-प्रतिशत जमा कराने हेतु निर्देशित किया। आपके द्वारा थाने में लंबित स्थाई एवं गिरफ्तारी वारंटों की भी समीक्षा की गयी तथा अधिक से अधिक तामीली कराये जाने हेतु आदेशित किया एवं निदेर्शित किया कि जिनके द्वारा बंध पत्र का उल्लंघन किया गया है उन सभी के विरूद्ध शीघ्र 122 जा.फौ. के तहत कार्यवाही की जाये।
थानों में धारा 363 भादवि के लंबित प्रकरण में अवयस्क बालक/बालिकाओं की दस्तयाबी के हर सम्भव प्रयास किये जायें।
थाना प्रभारी घमापुर को निर्देशित किया कि थाने के शासकीय वाहन में बलवा ड्रिल सामाग्री, टियर गैस, टार्च, वीडियो कैमरा, आवश्यक रूप से रखे, वाहन का पीए सिस्टम एवं सायरन चालू हालत मे हो यह सुनिश्चित करें। छोटी सी घटना की जानकारी भी लगती है तो तत्काल मौके पर पहुंचकर वैधानिक कार्यवाही करें, हमारी कार्यवाही निश्पक्ष होना चाहिये हमारा प्रमुख उद्देश्य शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखना है इसमे किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही नहीं होना चाहिये। आपकी कार्यवाही से आम नागरिकों में पुलिस के प्रति सुरक्षा का भाव हो तथा असमाजिक तत्वों/गुण्डे बदमाशों में पुलिस का खौफ होना चाहिये।
आपने थाने में उपस्थित अधिकारी / कर्मचारियों से उनके एवं उनके परिवार का स्वास्थ्य संबंधी हाल-चाल जाना एवं कहा कि किसी भी प्रकार की यदि कोई समस्या है तो मुझे तत्काल बताएं आपकी समस्या का प्राथमिकता के आधार पर निराकरण किया जावेगा।