पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री आदित्य प्रताप सिंह ने ली शहर एवं देहात के थानों में कार्यरत मालखाना मुंशियों की बैठक

👉 कहा आगमी दिनों में जिला स्तर पर थाने में जप्तशुदा शराब का विनष्टीकरण कमेटी के द्वारा किया जाना है, थाने में जप्तशुदा अवैध शराब जो कई वर्षों से रखी हुई है के प्रकरण की अद्यतन स्थिति पता कर विनष्टीकरण करायें

आज दिनॉक 5-3-2024 को पुलिस कंट्रोल रूम में पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री आदित्य प्रताप सिंह (भा.पु.से.) द्वारा अति. पुलिस अधीक्षक शहर श्रीमति प्रियंका शुक्ला (भा.पु.से.), अति. पुलिस अधीक्षक शहर (दक्षिण) सुश्री सोनाक्षी सक्सेना (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (अपराध) श्री समर वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर (उत्तर/यातायात) श्री प्रदीप कुमार शेण्डे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री सूर्यकांत शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्रीमति सोनाली दुबे तथा सभी नगर पुलिस अधीक्षक/एसडीओपी की उपस्थिति में थानों में पदस्थ मालखाना मुंशियों की एक की बैठक ली गयी।

आपने बैठक में उपस्थित सभी 36 थानों के मालखाना मुंशियों को बताया कि आगामी 15-20 दिनों में जिला स्तर पर थाने में जप्तशुदा शराब का विनष्टीकरण कमेटी के द्वारा किया जाना है। आपके द्वारा थाने में जप्तशुदा अवैध शराब के प्रकरणों की वर्तमान स्थिति क्या है के सम्बंध में जानकारी लेते हुये निर्देशित किया गया कि थानों के 34( 2) आबकारी एक्ट के कई प्रकरण जिनमें 52 लीटर से अधिक शराब जप्त है, 5 से 10 वर्ष पूर्व के है जिनकी शराब अभी भी थाने में सुरक्षार्थ रखी हुई है एैसे प्रकरणों की जानकारी सम्बंधित न्यायालय एवं कलेक्ट्रेट कार्यालय से प्राप्त कर शराब का विनष्टीकरण करायें, इसके लिये आपको सम्बंधित न्यायालय एवं कलेक्ट्रेट कार्यालय में जाकर प्रकरण की अद्यतन स्थिति पता करना होगा कि प्रकरण के निराकरण में क्या आदेश हुआ है।
थाने में विस्फोटक सामग्री जैसे गैस सिलेण्डर, पैट्रोल, डीजल , पटाखें आदि रखे हो तो तत्काल मान्नीय न्यायालय से अनुरोध कर विस्फोटक सामग्री को जैसे गैस सिलेण्डर को गैस एजेन्सी एवं पटाखों को मैग्जीन या पटाखा व्यवसायी के पास सुरक्षित रखवायें या नियमानुार डिस्ट्राय करें। थाने मे कोई भी जप्तशुदा माल अकारण रखा नहीं होना चाहिये। थाने का जप्तीमाल रजिस्टर अपडेट रखें। मालखाना साफ सुथरा हो सुनिश्चित करें। थाने के आर्म्स एम्युनेशन की समय- समय पर साफ सफाई होती रहे सुनिश्चित करें।
इसके साथ ही आपने सभी से समस्यायें जानी एवं कहा कि थाना हमारा घर है, क्योंकि जीवन का लगभग 60 प्रतिशत समय आपका थाने में कटता है, अतः जिस प्रकार आप अपने घर को साफ सुथरा रखते हैं उसी प्रकार आपका थाना, आपका मालखाना भी साफ सुथरा होना चाहिये।

keyboard_arrow_up
Skip to content