*फायर आर्म्स सहित युवक पकड़ा गया, देशी 1 पिस्टल एवं 1 कारतूस जप्त*

*पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री आदित्य प्रताप सिह (भा.पु.से.)* द्वारा सभी राजपत्रित अधिकारियो एवं थाना प्रभारियो को अवैध हथियार एवं मादक पदार्थाे की तस्करी मे लिप्त आरेापियों, आदतन गुंडा बदमाश की पतासाजी कर उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।
आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर सुश्री सोनाक्षी सक्सेना (भा.पु.से.), एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध श्री समर वर्मा तथा नगर पुलिस अधीक्षक गोहलपुर श्री राजेश सिंह राठौर के मार्गदर्शन में थाना घमापुर की टीम द्वारा 1 आरोपी को 1 पिस्टल एवं 1 कारतूस सहित रंगे हाथ पकडा गया है।

थाना प्रभारी घमापुर श्री सतीष कुमार अंधवान ने बताया कि क्राईम ब्रांच को विश्वसनीय मुखबिर सूचना मिली की एक व्यक्ति पिस्टल खोंसे हुये पंपिंग जिम के पीछे मटघटाई के पास घूम रहा है सूचना पर क्राईम ब्रांच एवं थाना घमापुर की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गयी पंपिंग जिम के पीछे मरघटाई रोड पर एक युवक संदिग्ध अवस्था में खड़ा दिखा जो पुलिस को देख कर भागने का प्रयास किया जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया जिसने नाम पता पूछा तो अपना नाम हर्ष सोम कुंवर पिता भीमराव सोम कुंवर उम्र 20 साल निवासी लखन पान के टपरे के पास सरकारी कुँआ मरघटाई रोड थाना घमापुर का रहने वाला बताया जो तलाशी लेने पर अपने कमर में दाहिने तरफ एक देशी पिस्टल जिसकी मैग्जीन में 1 कारतूस लोड था खोंसे मिला जिसे जप्त कर धारा 25,27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये उक्त पिस्टल कारतूस कहॉ से प्राप्त किया के सम्बंध मे पूछताछ जारी है।

*उल्लेखनीय भूमिका:-* आरोपी युवक को फायर आर्म्स के साथ रंगे हाथ पकडने में सहायक उप निरीक्षक गोपाल सिंह, प्रधान आरक्षक आशीष सिंह, आरक्षक बबलू पाण्डे, सूरज नरवरिया तथा काईम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक वीरेन्द्र सिंह, सहायक उप निरीक्षक अशोक मिश्रा, सहायक उप निरीक्षक कैलाश मिश्रा, प्रधान आरक्षक नीरज तिवारी, सादिक अली, मन्नू सिंह, शेष नारायण, आरक्षक प्रेमशंकर श्रीवास्तव , प्रदीप तेकाम, जयप्रकाश, सतीश दुबे की सराहनीय भूमिका रही।

keyboard_arrow_up
Skip to content