बुलेरो वाहन एवं अन्य सामान चुराकर फरार हुये दोनों आरोपी गिरफ्तार

*चुराये हुये बुलेरो केम्पर गाडी, बेल्डिंग की मशीने व अन्य सामग्री कीमती 8 लाख रूपये के जप्त*
*नाम पता गिरफ्तार आरोपी*
(1) सरफराज खान पिता बाबुद्दीन खान उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम लखनाका थाना हथीन जिला पलवल हरियाणा।
(2) महेन्द्र अहिरवार पिता कटिया अहिरवार उम्र 29 वर्ष निवासी ग्राम सूरजपुर थाना बलदेवगढ जिला टीकमगढ
जप्ती- चुराई हुई महिन्द्रा बुलेरो एवं अन्य सामान कीमत लगभग 8 लाख रूपये के जप्त’’
पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) द्वारा जिले में पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को लूट, झपटमारी, नकबजनी, वाहन चोरी की घटनाओ पर अंकुश लगाने हेतु जेल से रिहा हुये सम्पत्ति सम्बंधी अपराधियों एवं पूर्व में पकडे गए संपत्ति संबंधी अपराधियों से सघन पूछताछ एवं उनकी गुजर बसर की जांच तथा घटित हुई चोरी एवं नकबजनी में आरोपियों की पतासाजी करते हुए चोरी गए मशरूका की बरामदगी हेतु आदेशित किया गया है।
आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री आयुष गुप्ता (भा.पु.से), नगर पुलिस अधीक्षक रांझी श्री सतीश कुमार साहू के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी रांझी श्री उमेश कुमार गोल्हानी के नेतृत्व में थाना रांझी की टीम के द्वारा बुलेरो वाहन एवं अन्य सामान चुराकर फरार हुये दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर चुराये हुये महिन्द्रा बोलेरो केम्पर बाहन, बेल्डिंग का सामान आदि कीमती लगभग 8 लाख रूपये के जप्त किये गये है।
थाना रांझी में दिनांक 06/12/2025 को लगभग 12 बजे रात्रि में अभिनव काव निवासी शक्तिनगर गढा ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह अद्रिका कंस्ट्रसन कंपनी में साईट इंजीनीयर का काम करता है । वर्तमान में कंपनी में अमृत जल योजना अंतर्गत पनेहरा पेट्रोल पंप से जलशोधन रांझी तक पाईपलाईन बिछाने का काम चल रहा है कंपनी में कार्य हेतु बुलेरो गाडी क्रमांक एमपी 20 जीए 9234 लगी हुई है जिसे काम बंद होने के बाद जलशोधन रांझी में खडी कर दिया जाता था उपरोक्त गाडी में 04 नग बेल्डिंग मशीन, 01 बेरल में 50 लीटर डीजल, आक्सीजन का बडा सिलेंडर एवं वायर व अन्य महत्वपूर्ण सामग्री रखी रहती थी जो रोज की तरह दिनांक 05/12/2025 को काम समाप्त होने के बाद उक्त गाडी को मय सामान के जलशोधन रांझी में खडा करके कंपनी के कर्मचारी सरफराज खान व महेन्द्र अहिरवार अपने किराये के रुम में रहने चले गये थे जो दिनांक 06/12/2025 को काम पर नहीं आये जिन्हें तलाश करने पर पता चला कि कर्मचारी महेन्द्र व सरफराज कंपनी की गाडी को मय सामग्री के चोरी कर कहीं चले गये है । रिपोर्ट पर थाना रांझी में अपराध क्रमांक 826/2025 धारा 303(2) बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
दौरान तलाश के सीसीटीव्ही फुटेज खंगाले एवं तकनीकी साक्ष्य संकलित किये गये । पतासाजी पर दोनों संदेहियो के ललितपुर उत्तर प्रदेश मे होने की जानकारी मिलने पर टीम तत्काल ललितपुर हेतु रवाना की गयी। टीम द्वारा कस्बा बानपुर थाना बानपुर ललितपुर (उप्र) में दबिश देकर कर (1) सरफराज खान पिता बाबुद्दीन खान उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम लखनाका थाना हथीन जिला पलवल हरियाणा। (2) महेन्द्र अहिरवार पिता कटिया अहिरवार उम्र 29 वर्ष निवासी ग्राम सूरजपुर थाना बलदेवगढ जिला टीकमगढ को बुलेरो गाडी एवं चोरी गई सामग्री के साथ पकडा गया।
आरोपियों के कब्जे से चुराई हुई बुलेरो एवं 03 नग एआर.450 एसटी बेल्डिंग मशीन, एक नीले रंग का ड्रम, 01 नग डीजल बैरल पंप, 01 नग आक्सीजन सिलेडंर, 01 नग गैती फावडा, 04 नग बेल्डिंग होल्डर, व्लेक कलर की 3 फेज पावर केवल, एक नग बेल्डिंग हेल्मेट, 02 नग तेल नापने के कुप्पे कीमती लगभग 8 लाख रूपये के जप्त करते हुये दोनों आरोपियों को प्रकरण मे विधिवत गिरफ्तार किया गया।
उल्लेखनीय भूमिका – बुलेरो वाहन एवं अन्य सामान चुराकर फरार हुये आरोपियों को पकडते हुये आरोपियों से बुलेरो केम्पर गाडी ,बेल्डिंग की मशीने व अन्य सामग्री जप्त करने मे थाना प्रभारी रांझी श्री उमेश गोल्हानी, उप निरीक्षक मयंक यादव, प्रधान आरक्षक पुरषोत्तम, आरक्षक मनीष, अभिषेक की सराहनीय भूमिका रही।





