मादक पदार्थ गांजा के कारोबार में लिप्त 2 आरोपी पुलिस गिरफ्त में,


*8 किलो 43 ग्राम गांजा कीमती लगभग 4 लाख रूपये का तथा 2 मोबाईल जप्त*

पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) द्वारा जिले में पदस्थ सभी राजपत्रित अधिकारियो एवं थाना प्रभारियो को मादक पदार्थो/अवैध शराब की तस्करी मे लिप्त आरेापियों की पतासाजी कर उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है ।
आदेश के परिपालन में अति. पुलिस अधीक्षक शहर श्री आयुष गुप्ता (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध श्री जितेन्द्र सिंह एवं नगर पुलिस अधीक्षक माढोताल श्री बी.एस. गोठरिया के मार्गदर्शन में क्राईम ब्रांच एवं थाना माढेाताल की टीम द्वारा 8 किलो 43 ग्राम गांजा के साथ 2 आरोपियों को रंगे हाथ पकडा गया है।

थाना प्रभारी माढोताल श्री वीरेन्द्र सिंह पवार ने बताया कि आज दिनांक 10/1/26 को दौरान पैट्रोलिंग के दीनदयाल चौक माढोताल तालाब शंकर मंदिर के पास 2 व्यक्ति 1-1 काले व कत्थाई रंग के पिट्ठू बैग लिये बैठे हुये दिखे जो पुलिस को देखकर असहज होकर बैग को छिपाने लगे जिनकी गतिविधि संदग्धि प्रतीत होने से दोनों को घेराबंदी कर पकडा, नाम पता पूछने पर दोनो ने अपने नाम अंकित रैकवार उम्र 19 वर्ष निवासी फकीरचंद अखाना हनुमानताल एवं किशन मलिक उम्र 26 निवासी पावर हाउस के पास संजय नगर अधारताल बताये जिनकी तलाशी लेने पर 1-1 मोबाईल एवं दोनों अपने अपने पिट्ठू बैग के अंदर 4-4 पैकिटों में गांजा रखे मिले, एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों के तहत कार्यवाही करते हुये गांजा की तौल करने पर कुल 8 किलो 43 ग्राम गांजा कीमती लगभग 4 लाख रूपये का होना पाया गया। आरोपी अंकित रैकवार एवं किशन मलिक के कब्जे से 8 किलो 43 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा एवं 2 मोबाईल जप्त करते हुए धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई ।

उल्लेखनीय भूमिका – आरोपियों को अवैध मादक पदार्थ गांजा के साथ रंगे हाथ पकड़ने में उप निरीक्षक विजय पुष्पकार , सहायक उप निरीक्षक बेनीरराम, प्रधान आरक्षक मुनीम मर्सकोले, आरक्षक राहुल सिंह, निखलेश, अनिल, तथा क्राईम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक नरेश पासी, प्रधान आरक्षक राजेश पाण्डेय, रुस्तम अली,, अखिलेश पाण्डेय, आरक्षक गोविंद राय एवं साइबर सेल केे सहायक उप निरीक्षक कपूर सिंह मरावी, आरक्षक नीरज उपाध्याय की सराहनीय भूमिका रही।

keyboard_arrow_up
Skip to content