*मोबाईल के माध्यम से सट्टा खिलाने वाले 2 सटोरिये गिरफ्तार, नगद 8 हजार 200 रूपये एवं 3 मोबाईल जप्त*

*पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री आदित्य प्रताप सिंह (भा.पु.से.)* द्वारा जिले मे पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को संगठित जुआ, सट्टा , क्रिकेट का सट्टा खिलाने वालों को चिन्हित करते हुये उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।
आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध श्री समर वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्रीमति सोनाली दुबे, नगर पुलिस अधीक्षक अधारताल श्रीमती प्रियंका करचाम के मार्ग दर्शन में क्राईम ब्रांच एवं थाना पनागर की टीम द्वारा 2 सटोरियों को मोबाइल के माध्यम से सट्टा लिखते हुये रंगे हाथ पकडते हुये 8 हजार 200 रूपये जप्त किये गये है।
थाना प्रभारी पनागर श्री अजय बहादुर सिंह ने बताया कि आज दिंनाक 26-7-24 की दोपहर में क्राईम ब्रंाच को सूचना मिली कि एक व्यक्ति बरझाई तिराहा बिहारी टायर की दुकान के पास मैच का सट्टा अपने मोबाइल से आईडी चलाकर ले रहा है सूचना पर क्राईम ब्रंाच एवं थाना पनागर की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई जहां मुखबिर के बताये हुलिये का व्यक्ति दुकान के बरामदे पर स्टूल पर बैठकर मोबाइल से कुछ अंक डायल कर रहा था, जिसे घेराबंदी कर पकडा एवं नाम पता पूछने पर अपना नाम दिलीप कुकरेजा उम्र 38 वर्ष निवासी सिंधी कालोनी गुरूनानक वार्ड पनागर बताया, तथा मोबाईल को चैक किया जिसमें ग्रेैंण्ड की आईडी खुली हुई थी जिसके सम्बंध मे सघन पूछताछ करने पर मोबाईल के माध्यम से मैच का सट्टा खिलाना स्वीकार करते हुये चंद्रेश केवट के द्वारा मैच की आईडी प्रदान करना तथा चंद्रेश के कहने पर 300 रूपये रोजाना की मजदूरी पर मैच का सट्टा खिलाना स्वीकार किया। आरोपी के कब्जे से एक रियलमी कम्पनी का मोबाइल तथा सट्टा की लगवाड़ी रकम 4 हजार रूपये जप्त करते हुये सटोरियों के विरूद्ध धारा 4 (क) सट्टा एक्ट एवं 49 बीएनएस के तहत कार्यवाही चंद्रेश केवट की तलाश जारी है।
उल्लेखनीय है कि दिलीप कुकरेजा थाना खमरिया के सट् टे के प्रकरण में फरार चल रहा था जिसमें भी दिलीप कुकरेजा की गिरफ्तारी की गयी है।

इसी प्रकार विश्वसनीय मुखबिर की सूचना पर सचिन ढाबा के पास दबिश दी जहॉ एक व्यक्ति मोबाईल पर सट्टा के अंक लिखकर सट्टा खिलाते हुये मिला जिसे घेरांबंदी कर पकडा जिसने पूछताछ पर अपना नाम मोझ कोरी उम्र 35 वर्ष निवासी व्यास मोहल्ला थाना पनागर बताते हुये बताया कि वह आटो ड्राईवरी करता था विगत 3 सप्ताह से सचिन राय के कहने पर 300 रूपये रोजना की मजदूरी पर मोबाईल के माध्यम से सट्टा खिलाना स्वीकार किया। आरोपी के कब्जे से 2 मोबाईल तथा सट्टा की लगवाड़ी रकम 4 हजार 200 रूपये जप्त करते हुये सटोरियों के विरूद्ध धारा 4 (क) सट्टा एक्ट एवं 49 बीएनएस के तहत कार्यवाही सचिन राय की तलाश जारी है।

*उल्लेखनीय भूमिका:-* सटोरियों को पकड़ने में सहायक उप निरीक्षक विनोद पटैल तथा क्राईम ब्रंाच के सहायक उप निरीक्षक कैलाश मिश्रा, प्रधान आरक्षक प्रेमशंकर श्रीवास्तव, शेष नारायण राय, आरक्षक प्रदीप टेकाम, सतीश दुबे की सराहनीय भूमिका रही।

keyboard_arrow_up
Skip to content