*विधुत मीटर को सेट कर, रीडिंग कम करने वाले तथा मीटर को डायरेक्ट कर विधुत चोरी करने वालों के विरूद्ध प्रकरण दर्ज*
*👉अवैध रूप से घर में रखी हुई विद्युत वितरण कम्पनी की शासकीय सम्पत्ति जप्त*
थाना घमापुर में सुश्री पूनम गुप्ता सहायक अभियंता शहर पूर्व संभाग म.प्र.पू.क्षे.वि.वि.क.लि ने एक लिखित शिकायत की कि सूचना मिली कि कैलाश कोरी निवासी घमापुर रामलीला मैदान के पास का अवैध रूप से विधुत मीटर को सेट कर रीडिंग कम करने का कार्य अपने घर पर करता है । सूचना पर म.प्र पू.क्षे. वि.वि.क.लि जबलपुर के शहर संभाग पूर्व के अधिकारी एवं शहर संभाग पश्चिम के अधिकारियों द्वारा थाना घमापुर के बल के साथ घमापुर अन्तर्गत कैलाश कोरी के घर मे दबिश दी गयी जहॉ लगभग 20 नग विधुत मीटर जो कि पूर्व क्षेत्र कंपनी की संपत्ति है पाये गये एवं उनमें गडबड़ी करने का सामान भी संदिग्ध अवस्था में पाया गया एवं प्रतीत हुआ कि उक्त मीटर सेट करने के उद्देश्य से रखे गये है उपभोक्त प्रेमलता ठाकुर का मीटर कैलाश कोरी द्वारा ही सेट किया गया है। कैलाश कोरी उपभोक्ताओं से पैसे लेकर मीटर सेट करता है पूर्व क्षेत्र के कम्पनी के अधिकारीयों एवं पुलिस की टीम को देखते ही कैलाश कोरी मौके से फरार हो गया।
प्राप्त प्रतिवेदन पर आरोपी कैलाश कोरी निवासी घमापुर रामलीला मैदान के पास जबलपुर के विरूद्ध भारतीय विधुत अधिनियम 2003 की धारा 135(ख), धारा 138(घ), 139, 150 (2),धारा 151(ख) का अपराध का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी कैलाश कोरी की सरगर्मी से तलाश जारी है।
*(2)* इसी प्रकार थाना हनुमानताल में श्री मधुर सेलेवाह कनिष्ट अभियंता फीडर प्रभारी म.प्र.वि.वि.क. लि. अधारताल ने लिखित शिकायत की कि शहर संभाग उत्तर जबलपुर क्षेत्रान्तर्गत विधुत चोरी पकड़ने की मुहिम चलाये जाने के अन्तर्गत दिनंाक 7-10-24 को प्राप्त मोबाइल रिकार्डिंग पर मोहम्मद मजीद से चर्चा वार्तालाप में यह पाया गया कि मोह. मजीद द्वारा मीटरों को शंट लगाकर उपभोक्ता परिसरों में विधुत चोरी कराने में संलिप्त है उक्त आधार पर रात लगभग 9-30 बजे मोह. मजीद निवासी बाबा कुटी मोहरिया अधारताल के परिसर पर टीम सहित चैकिंग की गई परिसर में मोह. मजीद के स्वंय के मीटर में मीटर डायरेक्ट कर विधुत चोरी करना पाया गया जिस पर मौेके पर वैधानिक कार्यवाही की गई इसके अतिरिक्त टीम की महिला सदस्य श्रीमती रूपाली ज्योतिषी के समक्ष मोह. मजीद के परिसर की जांच की गई तो घर मे सफेद रंग का थैला जिसमें उन्नति लिखा है मिला उक्त थैले मे विधुत चोरी का सामान क्रमशः 13 नग पोलीकार्बेनेट शील, चेंच स्लिप, 4 नग कटिंग प्लायर, 6 पेंचकस, एवं एक टेस्टर पाया गया उक्त सामग्री जप्त की गई
उपरोक्तानुसार यह प्रमाणित करता है कि मोह. मजीद विधुत चोरी करने में एवं अन्य विधुत उपभोक्ताओं के परिसरों में स्थापित मीटरों मे शंट लगाकर विधुत चोरी करवाये जाने में संलिप्त है अतः मोहम्मद मजीद के विरूद्ध शासकीय संपत्ति की चोरी एवं छेड़छाड़ नुकसान पहॅुचाने विधुत चोरी कराया जाना तथा स्वंय चोरी किये जाना धोखेबाजी करते हुये शासकीय दस्तावेज कूटरचित कर दुरूपयोग किया गया है।
लिखित शिकायत पर म.प्र.पूर्व क्षेत्र वि.वि.क. लिमिटेड शहर वृत्त जबलपुर द्वारा संधारित मीटर चेंज स्लिप एवं मीटर शील 13 नग अवैध रूप से अपने घर में रख्ेा था उपरोक्त वस्तुऐं वि.वि. कम्पनी की चोरी की हुयी बहुमूल्य शासकीय सम्पत्ति श्रेणी की होने से धारा 303(2) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।