*शातिर मोबाईल चोर गिरफ्तार, चुराये हुये 20 मोबाईल जप्त*
*नाम पता गिरफ्तार आरोपी-*
01 मोहम्मद सलीम पिता स्व. मोहम्मद शकील अंसारी उम्र 24 साल निवासी राजीव नगर मोहरिया थाना हनुमानताल
02 रोहित सिंह ठाकुर पिता छप्पर सिंह ठाकुर उम्र 23 साल निवासी पिपरिया कला थाना बेलखेड़ा
*पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री आदित्य प्रताप (भा.पु.से.)* द्वारा जिले में पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को लूट, नकबजनी, वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु जेल से रिहा हुये सम्पत्ति सम्बंधी अपराधियों एवं पूर्व में पकडे गए संपत्ति संबंधी अपराधियों से सघन पूछताछ एवं उनकी गुजर बसर की जांच तथा घटित हुई चोरी एवं नकबजनी में आरोपियों की पतासाजी करते हुए चोरी गए मशरूका की बरामदगी हेतु आदेशित किया गया है।
आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध श्री समर वर्मा तथा नगर पुलिस अधीक्षक गोरखपुर श्री एच.आर. पाण्डेय के मार्गदर्शन में क्राईम ब्रांच एवं थाना गोरखपुर की टीम द्वारा 02 शातिर मोबाईल चोरों को गिरफ्तार कर चुराये हुये 20 मोबाईल जप्त किये गये है।
थाना प्रभारी गोरखपुर श्री प्रसन्न कुमार शर्मा ने बताया कि क्राईम ब्रांच की सूचना पर क्राईम ब्रांच एवं थाना गोरखपुर की संयुक्त टीम द्वारा 01 मोहम्मद सलीम अंसारी उम्र 24 साल निवासी राजीव नगर मोहरिया थाना हनुमानताल के कब्जे से सैमसंग, रीयलमी, ओप्पो, रेडमी के 10 मोबाईल तथा रोहित सिंह ठाकुर उम्र 23 साल निवासी पिपरियाकला थाना बेलखेड़ा जबलपुर के कब्जे से सैमसंग, रीयलमी, ओप्पो, रेडमी, वीवो, एमआई के 10 मोबाईल जप्त करते हुये दोनो के विरूद्ध इस्तगाशा क्रमांक 01/2024 धारा 102 जाफौ के तहत कार्यवाही करते हुए उक्त मोबाइलों के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
*उल्लेखनीय भूमिका:-* चुराये हुये मोबाईल जप्त करने में क्राइम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक अजय पांडे प्रधान आरक्षक संजय मिश्रा, आरक्षक मोहम्मद इस्माईल, प्रदीप सोनी, रंजीत यादव तथा थाना गोरखपुर कें प्रधान आरक्षक नीरज सेन की सराहनीय भूमिका रही।