*जबलपुर पुलिस की बड़ी कार्यवाही*

*👉18 हजार नशीले इंजैक्शन कीमती 11 लाख रूपये के जप्त*

*👉नशे के सौदागरों का फरार सरगना महेश विश्वकर्मा उर्फ महेश साहू गिरफ्तार*

*अपराध जिनमें गिरफ्तारी की गयी-*
थाना रांझी अपराध क्रमंाक 760/24 धारा 8/21, 22 एनडीपीएस एक्ट तथा 5/13 म.प्र. ड्रग कंट्रोल एक्ट
थाना गोहलपुर अपराध क्रमंाक 310/2024 धारा 8/22, 29 एनडीपीएस एक्ट
थाना कोतवाली अपराध क्रमाक 407/23 धारा 328 भादवि , 8/21, 22 एनडीपीएस एक्ट , 5/13 म.प्र.ड्रग कंटोल एक्ट तथा 18 सी , 27 बी औषधि एवं प्रसाधन अधिनियम

*नाम पता गिरफ्तार आरोपी-* महेश साहू उर्फ महेश विश्वकर्मा पिता कन्छेदीलाल विश्वकर्मा उम्र 39 वर्ष निवासी लालमाटी घमापुर

*पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.)* द्वारा जिले मे पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थ/शराब/नशीले इंजैक्शन के कारोबार मंे लिप्त लोगों को चिन्हित करते हुये उनके विरूद्ध कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।

आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध श्री समर वर्मा वं नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली श्री रीतेश कुमार शिव, नगर पुलिस अधीक्षक रांझी श्री विवेक कुमार गौतम के मार्ग दर्शन में क्राईम ब्रांच एवं थाना कोतवाली की टीम द्वारा नशीले इंजैक्शन के कारोबार मे लिप्त थाना कोतवाली एवं थाना गोहलपुर के प्रकरण मे फरार कुख्यात नशे का सौदागर महेश साहू उर्फ महेश विश्वकर्मा को 18 हजार नशीले इंजैक्शन कीमती लगभग 11 लाख रूपये सहित रंगे हाथ पकडा गया है।

दिनंाक 8-11-24 को रात्रि में क्राईम ब्रांच केा विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि थाना कोतवाली के अपराध क्रमाक 407/23 धारा 328 भादवि , 8/21, 22 एनडीपीएस एक्ट , 5/13 म.प्र.ड्रग कंटोल एक्ट तथा 18 सी , 27 बी औषधि एवं प्रसाधन अधिनियम तथा थाना गोहलपुर के अपराध क्रमंाक 310/2024 धारा 8/22, 29 एनडीपीएस एक्ट का फरार आरोपी महेश साहू व्हीकल फैक्ट्री के खण्डहर हो चुके क्वाटर मे छिपा है सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर योजनाबद्ध तरीके से क्राईम ब्रांच एवं थाना कोतवाली की टीम द्वारा दबिश देते हुये व्हीकल फैक्ट्री के खण्डहर हो चुके क्वाटर की तलाशी लेने पर बिल्डिंग के अंदर एक कमरे में फरार आरोपी महेश साहू उर्फ महेश विश्वकर्मा उम्र 39 वर्ष निवासी लालमाटी घमापुर का खाकी रंग के कार्टून रखे दिखा जो पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे घेराबंदी कर पकडा, रखे 9 कार्टूनों में चिपकी पर्ची में फॉरगेसिक 2 आईएनजे ब्यूप्रेनर्ॉिर्फन हाईड्रोक्लोराईड इंजेक्शन 2.0 एमएल लिखा हुआ था, कार्टूनों की तलाशी लेने पर 9 कार्टूनों में ब्यूप्रेनॉर्फिन हाईडाªेक्लोराईड इंजेक्शन कुल 18000 नग एम्पुल कीमती लगभग 11 लाख रूपये के होना पाये गये जिन्हें आरोपी महेश साहू के कब्जे से जप्त करते हुये आरोपी के विरूद्ध थाना रांझी में अपराध क्रमंाक 760/24 धारा 8/21, 22 एनडीपीएस एक्ट तथा 5/13 म.प्र. ड्रग कंट्रोल एक्ट की कार्यवाही करते हुये उक्त नशीले इंजैक्शन कहॉ से और कैसे प्राप्त किये के सम्बंध में पूछताछ करते हुये थाना कोतवाली के अपराध क्रमाक 407/23 धारा 328 भादवि , 8/21, 22 एनडीपीएस एक्ट, 5/13 म.प्र.ड्रग कंटोल एक्ट तथा 18 सी, 27 बी औषधि एवं प्रसाधन अधिनियम तथा थाना गोहलपुर के अपराध क्रमंाक 310/2024 धारा 8/22, 29 एनडीपीएस एक्ट में भी विधिवत गिरफ्तारी की जा रही है।

*उल्लेखनीय* है कि थाना गोहलपुर में दिनॉक 29-5-24 को नशीले इंजैक्शन के साथ रंगे हाथ आकाश कोरी उम्र 25 वर्ष निवासी पुरानी बस्ती झंण्डा चौक रंाझी, महेन्द्र सोनकर उम्र 31 वर्ष निवासी प्रेमसागर बसोड़ मोहल्ला बेलबाग, सौरभ साकेत उम्र 25 वर्ष निवासी शांतिनगर थाना गोहलपुर को पकडा गया था जिन्होने पूछताछ पर बताया था कि महेश साहू उर्फ महेश विश्वकर्मा एवं हमारे द्वारा ब्यूप्रेनारफिन इंजेक्शन आईपी 0.3 एमजी/एमएल जिले मे अलग अलग स्थानों पर नशे के लिये बेचने हेतु गुजरात से ट्रांसपोर्ट के जरिये बुलाई जाती है उक्त क्रय की गई सामग्री की राशि का भुगतान महेश साहू उर्फ महेश विश्वकर्मा के द्वारा किया जाता है।
इसी प्रकार थाना कोतवाली में दिनॉक 29-7-2023 को गोपालबाग की तलैया के पास थैले में राजू विश्वकर्मा उर्फ राकेश पिता कंछेदीलाल विश्वकर्मा उम्र 20 वर्ष निवासी दुर्गा मंदिर के पास लालमाटी घमापुर को नशीले इंजैक्शन बेचते हुये 200 नग नशीले इंजैक्शन के साथ रंगे हाथ पकडा गया था जिसने पूछताछ पर एम.एन. फार्मा मनी प्लाजा बड़ी ओमती के संचालक नीरज परियानी के द्वारा उक्त नशीले इंजैक्शन बेचने हेतु देना बताया था, तलाश करते हुये नीरज परियानी उम्र 48 वर्ष निवासी नरसिंह नगर काली मंदिर के पास रांझी को अभिरक्षा मे लेते हुये 4400 नशीले इंजैक्शन जप्त किये गये एवं सघन पूछताछ की गयी तो नीरज ने आनंद कालोनी में एक मकान किराये पर लेकर उक्त मकान में नशीले इंजैक्शन बेचने हेतु छिपाकर रखना बताया नीरज परियानी की निशादेही पर दबिश देने पर मकान में 62 हजार इंजैक्शन कीमती 38 लाख रूपये के जप्त किये गये थे। दौरान विवेचना पाया गया कि महेश साहू के द्वारा शहनवाज के नाम पर ड्रग लायसेंस बनवाया जाकर नशीले इंजैक्शन आर्डर पर टांसपोर्ट के जरिये बुलवाये जाते थे। आरोपी शहनवाज को प्रकरण मे गिरफ्तार कर लिया गया था । कोतवाली के प्रकरण में फरार महेश साहूू उर्फ महेश विश्वकर्मा की गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक जबलपुर द्वारा 2500 रूपये का ईनाम उद्घोषित किया गया था।

*उल्लेखनीय भूमिका:-* आरोपी को पकडने में थाना प्रभारी रांझी श्री मानस द्विवेदी के मार्गनिर्देशन में थाना कोतवाली के उप निरीक्षक अनिल गौर, चौकी प्रभारी उखरी उप निरीक्षक संजय गुर्जर तथा क्राईम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक अशोक मिश्रा, सहायक उप निरीक्षक वीरेन्द्र सिंह, सहायक उप निरीक्षक धनंजय सिंह, प्रधान आरक्षक राकेश बहादुर सिंह, मन्नू सिंह, सादिक अली, मानस उपाध्याय, सुतेन्द्र यादव, हरिकिशन गुप्ता, आरक्षक राजेश मिश्रा, जय प्रकाश तिवारी, मुकुल गौतम, आशुतोष बघेल एवं थाना कोतवाली के आरक्षक दान सिंह तथा सायबर सेल के आरक्षक प्रधान आरक्षक अमित पटेल की सराहनीय भूमिका रही।

keyboard_arrow_up
Skip to content