20 चाकू सहित 7 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) द्वारा सभी राजपत्रित अधिकारियो एवं थाना प्रभारियो को अवैध हथियार एवं मादक पदार्थाे की तस्करी मे लिप्त आरेापियों की पतासाजी कर उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।
आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री आयुष गुप्ता (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध श्री जितेन्द्र सिंह,, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जोन-2 सुश्री पल्लवी शुक्ला, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) सुश्री अंजना तिवारी, के मार्ग निर्देशन में नगर पुलिस अधीक्षकों के द्वारा अपने अपने अनुभाग के थाना प्रभारियों कें द्वारा कार्यवाही कराते हुये 7 आरोपियों को 21 चाकू सहित रंगे हाथ पकडा गया है।

थाना प्रभारी हनुमाताल श्री सुभाषचंद्र बघेल ने बताया कि दिनांक 10-1-26 को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि एक युवक दुबला पतला जिसकी उम्र लगभग 18 वर्ष मंडी मदार टेकरी कब्रिस्तान में अपने पास भारी मात्रा में चाकू रखे बेचने की फिराक में ग्राहक का इंतजार कर रहा है, सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई जहां मुखबिर के बताये हुलिये का युवक पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया, नाम पता पूछने पर अपना नाम मोह. मजीद शॉ पिता मोह. इदरीश शॉ उम्र 18 वर्ष निवासी टेढी नीम हनुमानताल बताया जो तलाशी लेने पर कमर में 2 चाकू खोंसे एवं जेबों में 5 चाकू रखे मिला ।

इसी प्रकार थाना अधारताल पुलिस ने विश्वसनीय मुखबिर की सूचना पर रावणपार्क के पास दबिश देते हुये राहुल उर्फ टिर्री रैकवार उम्र 26 वर्ष निवासी हाउसिंग बोर्ड कालोनी पानी की टंकी के पास अधाताल से थैले में रखे 2 बटनदार एवं 6 चायना चाकू के साथ रंगे हाथ पकडा।

इसी प्रकार थाना ओमती पुलिस ने विश्वसनीय मुखबिर की सूचना पर कलेक्ट्रेट गेट के पास दबिश देते हुये मोह. राशिद उम्र 20 वर्ष निवासी मक्का नगर गली न. 4 मोहरिया हनुमानताल को 1 चाकू के साथ पकडा गया ।

थाना तिलवारा पुलिस ने विश्वसनीय मुखबिर की सूचना पर बरगी हिल्स रोड मे दबिश देते हुये मनीष पटेल उम्र 36 वर्ष निवासी सगडा बस्ती तिलवारा को 1 बका नुमा चाकू के साथ रंगे हाथ पकडा गया।

इसी प्रकार थाना ग्वारीघाट पुलिस ने विश्वसनीय मुखबिर की सूचना पर साकेत धाम के पास दबिश देते हुये अजय यादव उम्र 20 वर्ष निवासी साकेत धाम ग्वारीघाट को 1 बटनदार चायना चाकू के साथ पकडा गया ।

इसी प्रकार थाना कैंट पुलिस ने विश्वसनीय मुखबिर की सूचना पर आर.सी. ग्राउंड के पास दबिश देते हुये दिव्यम स्वामी उम्र 18 वर्ष निवासी बाजपेई कम्पाउंड को 1 चाकू के साथ रंगे हाथ पकडा गया ।

इसी प्रकार थाना लार्डगंज पुलिस ने विश्वसनीय मुखबिर की सूचना पर कछपुरा मालागोदाम रोड के पास दबिश देते हुय सुमित केट उम्र 23 वर्ष निवासी गुलौआ चौक मदनमहल को 1 चाकू के साथ रंगे हाथ पकडा गया।

उपरोक्त सभी आरोपियों के विरूद्ध धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये चाकू प्राप्त होने के स्त्रोत की जानकारी एकत्रित करते हुये चाकू के कारोबार करने वाले मुख्य आरोपी के सम्बंध में पतासाजी करते हुये स्त्रोत की जड़ तक पहुंच कर हथियारों के मुख्य सोदागरों को प्रकडने का प्रयास जारी है।

उल्लेखनीय भूमिका-आरोपियों को चाकू सहित पकडने में थाना प्रभारी अपराध श्री शैलेष मिश्रा के निर्देशन में क्राईम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक कैलाश मिश्रा, मोहन तिवारी, प्रधान आरक्षक सत्यसेन यादव, मोहन सिंह, सत्येन्द्र बिसेन, रितेश शुक्ला, की सराहनीय भूमिका रही।

keyboard_arrow_up
Skip to content