*224 चार पहिया वाहनेां से निकलवाई गयी काली फिल्में, वसूला गया 1 लाख 12 हजार रूपये समन शुल्क*
अधिकांशतः आपराधिक घटनाओं में डार्क काली फिल्म वाले वाहनों का उपयोग किया जाता है। नियमानुसार फ्रंट एवं रीयर के शीशों पर 70 प्रतिशत एवं साईड के शीशों पर 50 प्रतिशत विजिबिलिटी होना चाहिये। जिसे ध्यान मे रखते हुये पुलिस अधीक्षक जबलपुर, श्री आदित्य प्रताप सिंह (भा.पु.से.) द्वारा अभियान के रूप में शहर में काली फिल्म लगाकर चलने वाले वाहनों के खिलाफ कार्यवाही किये जाने हेतु आदेशित किये जाने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर सुश्री सोनाक्षी सक्सेना (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (अपराध) श्री समर वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) श्री प्रदीप कुमार शेण्डे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री सूर्यकांत शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्रीमति सोनाली दुबे, के मार्ग निर्देशन में उप पुलिस अधीक्षक यातायात श्री संतोष कुमार शुक्ला, श्री बैजनाथ प्रजापति एवं श्रीमति सगीता डामौर तथा समस्त नगर पुलिस अधीक्षकों के द्वारा अपने अपने अनुभाग के थाना प्रभारियों कें द्वारा कार्यवाही कराते हुये 224 चार पहिया वाहनों में लगी ब्लैक फिल्म निकलवाते हुये वाहन चालको के विरूद्ध मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये 1 लाख 12 हजार रूपये समन शुल्क वसूला गया है ।
आम नागरिको से अपील है कि, असुविधा एवं परेशानी से बचने के लिये अपने चार पहिया वाहन में लगी काली फिल्म स्वयं निकलवाते हुये यातायात नियमों का पालन करें,।