*24वीं पूर्वी जोन अन्तर जिला पुलिस वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता 2025 के पॉचवें दिन के परिणाम*
24 वी पूर्वी जोन अंतर जिला पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता दिनांक 23-6-25 से 29-6-25 तक पुलिस लाईन जबलपुर मे आयोजित है, ।
आज दिनांक 27-6-25 को प्रतियोगिता के पॉचवे दिवस में बास्केटबॉल का फाइनल मैच जबलपुर वर्सेज नरसिंहपुर के बीच खेला गया जिसमें जबलपुर जिला की टीम 40-23 से विजेता रहा।
बॉलीवाल का फाइनल मैच जबलपुर वर्सेज बालाघाट के बीच खेला गया जिसमें जबलपुर जिला ने 25-17, 25-19, 15-09 से फाइनल जीता।
हैण्ड़वॉल का सेमीफाइनल मैच शहडोल वर्सेज जबलपुर के बीच खेला गया । जिसमें जबलपुर जिले ने षहड़ोल जिले को 11-3 से पराजित किया।
क्रिकेट मैच नरसिंहपुर वर्सेज रीवा के बीच खेला गया जिसमें नरसिंहपुर विजय हुआ। दूसरा मैच कटनी वर्सेज बालाघाट के बीच खेला गया जिसमें कटनी विजेता रहा। किकेट का सेमीफाइनल मैच जबलपुर और नरसिंहपुर के बीच खेला गया जिसमें जबलपुर ने जीत दर्ज कर फाइनल में प्रवेष किया।
फुटवॉल का पहला सेमीफाइनल मैच नरसिंहपुर वर्सेज छिन्दवाड़ा के बीच खेला गया जिसमें नरसिंहपुर ने छिन्दवाड़ा को हराकर फायनल में प्रवेष किया। द्वितीय सेमीफाइनल मैच जबलपुर वर्सेज कटनी के बीच खेला गया जिसमें जबलपुर ने कटनी को 3-0 से हराकर फाइनल में प्रवेष किया। फुटवॉल का फाइनल मैच दिनॉक 28.06.2025 को जबलपुर वर्सेज नरसिंहपुर के बीच खेला जावेगा।
*एथलेटिक्स गेम्स-*
1. पुरूष वर्ग 800 मीटर दौड़ः- कैलाष वर्मा छिन्दवाड़ा प्रथम, धर्मेन्द्र गुर्जर पाढुर्ना द्वितीय, अनिल कुमार धुर्वे डिण्डौरी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
2. पुरूष वर्ग 10000 मीटर दौड़ः- धर्मेन्द्र गुर्जर पाढुर्ना प्रथम, राजेष इनवाती छिन्दवाड़ा द्वितीय, सुरेष कुमार पाढुर्ना ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
3. लम्बी कूद पुरूष वर्ग में़ः- आषीष यादव छिन्दवाड़ा प्रथम, पंचम सिंह जबलपुर द्वितीय, अनिल डिण्डौरी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
4. हेमर थ्रो पुरूष वर्ग मेंः- अजय डबराल जबलपुर प्रथम, सुरेष कुमार पाढुर्ना द्वितीय, पंचम सिंह जबलपुर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
5. पुरूष वर्ग 5000 मीटर दौड़ः- ओमप्रकाष रीवा प्रथम, कृष्णकांत पाढुर्ना द्वितीय, भोजराज मण्ड़ला ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
6. महिला वर्ग 800 मीटर दौड़ मेंः- किषोरी यादव जबलपुर प्रथम, सरिता धुर्वे मण्ड़ला द्वितीय, अंषिता करवेती डिण्डौरी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
7. महिला वर्ग लम्बी कूद मेंः- कुसुमलता जबलपुर प्रथम, रूबी उस्मानी द्वितीय, अंषिता करवेती डिण्डौरी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
8. महिला वर्ग हेमरथ्रो मेंः- रंजना जबलपुर प्रथम, अंषिता डिण्डौरी द्वितीय, अंकिता सिंह शहड़ोल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।