*3 वाहन चोर गिरफ्तार*
*चुराये हुये 6 दुपहिया वाहन कीमती 5 लाख रूपये के जप्त*

*अपराध जिसमें गिरफ्तारी हुई-*
अधारताल के अपराध क्रमांक 1106/25 धारा 303(2) बीएनएस
गोहलपुर के अपराध क्रमांक क्रमांक 710/25 धारा 303(2) बीएनएस
थाना तिलवारा के अपराध क्रमांक 227/25 धारा 303(2) बीएनएस
इस्तगासा क्रमांक 5/25 धारा 35-1(डी)बीएनएसस/303(2) बीएनएस
*नाम पता गिरफ्तार आरोपी-*
1-राहुल चैधरी पिता कोमल चैधरी उम्र 22 साल निवासी तिवारीखेडा नई कालोनी थाना पनागर
2-कुमार सिंह कुसराम पिता गया सिंह उम्र 33 साल निवासी ग्राम छपरा थाना शहपुरा जिला डिण्डोरी वर्तमान पता केसर विहार कालोनी धनी की कुटिया थाना अधारताल
3-आकाश रैकवार रैकवार पिता स्व0 मधु रैकवार उम्र 28 साल निवासी खेरमाई मंदिर के पास कटरा थाना अधारताल
जप्ती- चुराये 06 नग दुपहिया वाहन कीमती 5 लाख रूपये के जप्त।
पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) द्वारा जिले में पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को लूट, झपटमारी, नकबजनी, वाहन चोरी की घटनाओ पर अंकुश लगाने हेतु जेल से रिहा हुये सम्पत्ति सम्बंधी अपराधियों एवं पूर्व में पकडे गए संपत्ति संबंधी अपराधियों से सघन पूछताछ एवं उनकी गुजर बसर की जांच तथा घटित हुई चोरी एवं नकबजनी में आरोपियों की पतासाजी करते हुए चोरी गए मशरूका की बरामदगी हेतु आदेशित किया गया है ।
आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राइम एवं जोन 5 श्री जितेंद्र सिंह एवं नगर पुलिस अधीक्षक आधारताल सुश्री राजेश्वरी कौरव के मार्ग दर्शन मे थाना प्रभारी अधारताल श्री प्रवीण कुमार कुमरे के नेतृत्व मे थाना अधारताल की टीम द्वारा 3 वाहन चोरों को गिरफ्तार कर चुराये हुये 06 दुपहिया वाहन कीमती लगभग 5 लाख रूपये के जप्त किये गये है।
घटना का विवरण- थाना अधारताल में दिनांक 31-10-25 को श्रीमति श्वेता शर्मा उम्र 33 वर्ष निवासी तीन पत्ती ओमती ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह नगर निगम सुहागी अधारताल में कम्प्यूटर आपरेटर के पद पर ठेके से काम करती है दिनांक 14-10-25 को रोजाना की तरह अपने आफिस लगभग 11-30 बजे अपनी स्कूटी टीवीएस जेस्ट क्रमांक एमपी 20 एसके 2249 को जहां सभी लोग अपनी गाड़ी खड़ी करते है वहां पर खड़ी करके आफिस के अंदर जाकर काम कर रही थी दोपहर के भोजन के समय हुआ लगभग 2-30 बजे अपनी स्कूटी से टिफिन निकालने बाहर आई और जहां स्कूटी खड़ी की थी वहां देखी उसकी स्कूटी नहीं मिली कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है। अपराध क्र. 1106/2025 धारा 303(2) बीएनएस का पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया गया ।
दौरान विवेचना के सीसीटीव्ही फुटेज खंगाले गये एवं मुखबिरों को लगाया गया। विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली की रिछाई रोड के पास 3 व्यक्ति मोटर सायकिल लिये खड़े हैं तथा उक्त मोटर सायकिल कम कीमत में बेचने की बात कर रहे है, सम्भवतः मोटर सायकिल चोरी की है। सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी जहॉ मुखबिर के बताये हुलिये के 3 व्यक्ति खडे दिखे जिन्हे घेराबंदी कर पकडा गया। पूछताछ पर अपना नाम क्रमशः राहुल चैधरी पिता कोमल चैधरी उम्र 22 साल निवासी तिवारीखेडा नई कालोनी थाना पनागर, कुमार सिंह कुसराम पिता गया सिंह उम्र 33 साल निवासी ग्राम छपरा थाना शहपुरा जिला डिण्डोरी वर्तमान पता केसर विहार कालोनी धनी की कुटिया थाना अधारताल, आकाश रैकवार पिता स्व0 मधु रैकवार उम्र 28 साल नि0 खेरमाई मंदिर के पास कटरा थाना अधारताल बताये, लिये हुये वाहन के कागजात पूछने पर नहीं होना बताये, सघन पूछताछ करने पर थाना अधारताल अंतर्गत नगर निगम कार्यालय सुहागी से मोटर सायकल एमपी 20 एक के 2249 चुराना बताये उक्त मोटर सायकिल जप्त करते हुये तीनों को थाने लाकर सघन पूछताछ करने पर बताये की चलते फिरते कहीं भी वाहन दिखने पर अपनी चाबी लगाते थे और चाबी लग जाने पर वाहन चुरा लेते थे, उक्त वाहन के साथ ही 05 अन्य दुपहिया वाहन स्प्लेन्डर क्रमांक एमपी 20 एमडब्लू 7976 हनुमान मंदिर अधारताल से, मोटर सायकल एच एफ डीलक्स क्रमांक एमपी 20 एनआर 1049 तिलवारा से, एक्सेस एमपी 20 एसजेड 0853 मेट्रो हास्पिटल के पास थाना गोहलपुर, मोटर सायकल एचएफ डीलक्स क्रमांक एमपी 20 एनआर 9886 तिलवारा एवं एचएफ डीलक्स क्रमांक एमपी 20 एनके 6610 ग्वारीघाट से चोरी कर वाहनों को टेलीग्राफ फैक्ट्री रिछाई के पास झाडियों के पीछे छिपाकर रखे है। आरोपीयों की निशादेही पर चुराये हुये अन्य 5 दुपहिया वाहन जप्त करते हुये आरोपियों को थाना अधारताल के अपराध क्रमांक 1106/25 धारा 303(2) बीएनएस तथा थाना गोहलपुर के अपराध क्रमांक 710/25 धारा 303(2) बीएनएस एवं थाना तिलवारा के अपराध क्रमांक 227/25 धारा 303(2) बीएनएस में विधिवत गिरफ्तार कर मान्नीय न्यायालय के समक्ष पेश करते हुये न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।
*उल्लेखनीय भूमिका-* शातिर वाहन चोरों को पकडने में थाना प्रभारी अधारताल श्री प्रवीण कुमार कुमरे, उप निरीक्षक सीताराम बकोडे, सहायक उप निरीक्षक रामसनेह शर्मा, प्रधान आरक्षक अजीत पटेल, बृजेन्द्र लोखण्डे, आरक्षक राजेश, शशिप्रकाश, दुर्गेश, अनिल, महेश की सराहनीय भूमिका रही ।





