क्राईम ब्रांच एवं थाना पनागर तथा शहपुरा पुलिस की संयुक्त कार्यवाही

6 शातिर वाहन चोर एवं चुराये हुये वाहन खरीदने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार
*जिला जबलपुर के विभन्न थाना क्षेत्र से चुराये हुये 16 दुपहिया वाहन कीमती लगभग 12 लाख रूपये के जप्त*

*थाना पनागर अंतर्गत गिरफ्तार आरोपी का नाम पता -*
1. मोह आदिल पिता खुर्शीद उम्र 23 वर्ष निवासी नेता कॉलोनी राम मंदिर के आगे थाना आधारताल
2. मोह. मेहराज पिता अख्तर समीम उम्र 19 वर्ष निवासी 16 क्वाटर पम्प हाऊस थाना हनुमानताल
3. सुदामा बर्मन पिता मंगल बर्मन उम्र 20 वर्ष निवासी सब्जी मंडी नेता कॉलोनी थाना आधारताल
4. शाहिद खान पिता मोह. शकील खान उम्र 27 वर्ष निवासी रंगरेज मोहल्ला थाना कटंगी
5. सददाम उसमानी पिता एहसान उसमानी उम-28 वर्ष निवासी कटरा मस्जिद के पास थाना आधारताल
6. ओम बेन पिता- किशनलाल बेन उम-18 वर्ष निवासी कैलाशधाम ग्राम पहरहा थाना खमरिया
7. विधि विवादित बालक उम्र 16 वर्ष

*थाना शहपुरा अंतर्गत गिरफ्तार आरोपी का नाम पता -*
(1) रवेन्द्र उर्फ सागर गोटिया पिता राकेश गोटिया उम्र 18 वर्ष निवासी पाठक जी का बाड़ा शहपुरा
(2) 16 वर्षिय विधि विदादित बालक

पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) द्वारा जिले में पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को लूट, झपटमारी, नकबजनी, वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु जेल से रिहा हुये सम्पत्ति सम्बंधी अपराधियों एवं पूर्व में पकडे गए संपत्ति संबंधी अपराधियों से सघन पूछताछ एवं उनकी गुजर बसर की जांच तथा घटित हुई चोरी एवं नकबजनी में आरोपियों की पतासाजी करते हुए चोरी गए मशरूका की बरामदगी हेतु आदेशित किया गया है।
आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री आनंद कलादगी (भा.पु.से.) , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री सूर्यकांत शर्मा तथा नगर पुलिस अधीक्षक अधारताल श्रीमति प्रियंका करचाम एवं एसडीओपी पाटन श्री लोकेश डाबर के मार्ग दर्शन में क्राईम ब्रांच एवं थाना पनागर तथा शहपुरा की गठित टीम द्वारा 6 शातिर वाहन चोर एवं चोरी के वाहन खरीदने वाले 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुराये हुये 16 दुपहिया वाहन कीमती लगभग 12 लाख रूपये के जप्त किये गये है।

*क्राईम ब्रांच एवं थाना पनागर की कार्यवाही* – दिनॉक 22-6-25 को क्राईम ब्रांच को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि मोह. आदिल नाम का युवक पनागर में हुई चोरी की मोटर सायकिल लेकर घूम रहा है यदि तत्काल दबिश दी जायें तो मोह. आदिल को चोरी की मोटर सायकिल सहित पकड़ा जा सकता है।
क्राईम ब्रांच एवं थाना पनागर की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गयी जहॉ मुखबिर के बताये हुलिये का युवक मोटर सायकिल लिये खडा दिखा जिसे घेराबंदी कर पकडा जिसने पूछताछ पर अपना नाम मोह. आदिल उम्र 23 वर्ष निवासी नेता कॉलोनी राम मंदिर के आगे थाना आधारताल बताया जिससे ली हुई मोटर सायकिल के सम्ंबंध में पूछताछ करने पर कोई कागजात पास में न होना बताया, सघन पूछताछ करने पर उक्त मोटर सायकिल क्रमांक एमपी 20 एमव्ही 2768 को दिनॉक 11-5-25 को पनागर क्षेत्र से चोरी करना स्वीकार किया। मोह. आदिल को थाने लाकर सघन पूछताछ करने पर बताया कि उसने अपने साथी मोह. मेहराज के साथ गोरखपुर से स्कूटर एमपी 20 एस जे 8240 तथा माढोताल से सफेद चाकलेटी रंग की स्कूटर एमपी 20 जेड एस 8793 चोरी कर सद्दाम उस्मानी निवासी कटरा मस्जिद के पास अधारताल को 5000/- 5000/- रुपये में बेच दिया था तथा अपने साथी सुदामा बर्मन के साथ मिलकर एक एच एफ डीलक्स एमपी 22 एमएफ 7403 को भेड़ाघाट से और एक काले रंग के स्कूटर एमपी 20 जेड एच 7964 को गोरा बाजार से चोरी कर ओम बेन निवासी कैलाश धाम को पांच-पांच हजार रुपये में बैच दिये थे , इसी प्रकार अपने एक 16 वर्षिय साथी के साथ मिलकर माढोताल से एक सफेद रंग की एक्सिस एमपी 20 जेडएच 3453 छुडा लिये थे और ग्वारीघाट से एक ग्रे कलर की स्कूटर क्र. एमपी 20 जेडसी 9866 चोरी किये थे दोनों स्कूटर साहिद खान निवासी कटगी को पांच पांच हजार रुपये में बैच दिये थे ।
आरोपी मोह. आदिल के कब्जे से मोटर सायकिल क्रमांक एमपी 20 एमव्ही 2768 जप्त करत हुये सरगर्मी से तलाश कर मोह. मेहराज एवं सुदामा बर्मन तथा 16 वर्षिय विधि विवादित बालक को अभिरक्षा मे लेकर पूछताछ करने पर तीनों ने आदिल के साथ मिलकर वाहन चुराना स्वीकार करते हुये आदिल के साथ मिलकर चुराये हुये वाहन शाहिद खान, सद्दाम उस्मानी एव ओम बेन को बेचना स्वीकार किया इसके साथ ही तीनो ने अन्य 1-1 वाहन चुराकर स्वयं के पास होना बताया तीनों की निशाहेदी पर मेहराज के कब्जे से सिहोरा से चुराई हुई बजाज कम्पनी की प्लेटिना मोटर सायकिल क्रमांक एमपी 20 एनवाय 5361 एवं सुदामा बर्मन के कब्जे से गढा से चुराई हुई एक सिल्वर रंग की एक्सेस स्कूटर क्रमांक एमपी 20 एस डब्ल्यू 5356 तथा 16 वर्षिय विधि विवादित बालक से खमरिया से चुराई हुई एक पैशन प्रो मोटर सायकिल एमपी 20 एमजी 8408 जप्त की गयी।
इसी प्रकार सद्दाम उस्मानी एवं ओम बेन तथा शाहिद खान को अभिरक्षा मे लेकर पूछताछ करने पर सद्दाम उसमानी ने मोह आदिल एवं मोह, मेहराज से एक मैस्ट्रो कम्पनी की स्कूटर कमांक एमपी 20 एस जे 8240 एवं स्कूटर क्रमांक एमपी 20 जेड एस 8393 के 10,000/- रूपये में खरीदना स्वीकार किया।
इसी प्रकार ओम बेन ने मोह आदिल एवं सुदामा बर्मन से एक काले रंग की स्कूटी क्रमांक एमपी 20 जेड एच 7964 एवं एक हीरो कम्पनी की एचएफ डीलक्स मोटर सायकिल क्रमांक एमपी 22 एमएफ 7403 को 10,000/- रूपये में खरीदना बताया।
इसी प्रकार शाहिद खान ने मोह आदिल एवं एक 16 वर्षिय लडके से एक सफेद रंग की सुजुकी एक्सेस स्कूटर क्रमांक एमपी 20 जेड एच 3453 एवं एक स्कूटर क्रमांक एमपी 20 जेड सी 9866 को 10,000/- रुपये में खरीदना बताया।
सद्दाम उस्मानी एवं ओम बेन तथा शाहिद खान द्वारा यह जानते हुये कि वाहन चोरी के है खरीदना पाये जाने पर तीनों के द्वारा खरीदे हुये चोरी के वाहन जप्त किये गये।
वाहन चुराने वालो एवं चोरी के वाहन खरीदने वालो के विरूद्ध थाना पनागर मे इस्तागासा क्रमांक-02/2025 धारा-35 (1) बीएनएसएस, 303(2),317 (2) बीएनएस के तहत कार्यवाही करते हुये वाहन स्वामियों के सम्बंध में पतासाजी करने पर उक्त वाहन के सम्बध में थाना पनागर में 731/25 धारा 303(2)बीएनएस, थाना सिहोरा मे 323/25 धारा 303(2)बीएनएस, थाना मढोताल में 228/25 धारा 303(2)बीएनएस, एवं 295/25 धारा 309(4)बीएनएस, थाना गढा में 355/25 धारा 303(2)बीएनएस, थाना गोराबाजार 187/25 धारा 303(2)बीएनएस, थाना भेडाघाट में 258/25 धारा 303(2)बीएनएस, थाना ग्वारीघाट में 232/25 धारा 303(2)बीएनएस, थाना गोरखपुर में 341/25 धारा 303(2)बीएनएस पंजीबद्ध होना पाया गया उक्त प्रकरण मे उपरोक्त को गिरफ्तार किया गया है।

थाना शहपुरा की कार्यवाही
घटना का विवरण- थाना शहपुरा में दिनांक 20-6-25 को वकील चौधरी उम्र 36 वर्ष निवासी ग्राम भमकी ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह मजदूरी करता है उसने वर्ष 2019 में अपने नाम पर एक मोटर सायकल एचएफ डीलक्स क्रमांक एमपी 20 एन एम 3529 खरीदी थी । दिनांक 31-5-25 को अपनी मोटर सायकल से अपने घर से अंडे लेने के लिये एचपीसीएल डिपो के रोड़ के उस पार विजय चक्रवर्ती की दुकान पर गया था दुकान बंद थी, उसने अपनी मोटर सायकल वहीं खड़ी कर कुछ दूर चला गया था कुछ देर बाद वापस आकर देखा उसकी मोटर सायकल गायब थी कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है। रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 272/25 धारा 303 (2) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
दौरान तलाश पतासाजी के विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि विराट कालेनी में एक युवक एचएफ डीलक्स मोटर सायकिल क्रमांक एमपी 20 एनएम 3529 लिये घूम रहा है। सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी जहॉ एक युवक एचएफ डीलक्स मोटर सायकिल कमांक एमपी 20 एनएम 3529 लिये दिखा जिसे घेराबंदी कर पकडा जिसने पूछताछ पर अपना नाम रवेन्द्र उर्फ सागर गोटिया पिता राकेश गोटिया उम्र 18 वर्ष निवासी पाठक जी का बाड़ा शहपुरा बताया जिससे मोटर सायकिल के सम्बंध मे पूछताछ करने पर उक्त मोटर सायकिल चोरी की होना स्वीकार करते हुये बताया कि अपने एक 16 वर्षिय साथी के साथ मिलकर 20-22 दिन पूर्व एचपीएसीएल डिपो के पास से चोरी किया था, आरोपी से चुराई हुई हीरो एच एफ डीलक्स मोटर सायकल क्रमांक एमपी 20 एम एम 3529 जप्त करते हुये तलाश करते हुये 16 वर्षिय विधि विवादित बालक को अभिरक्षा मे लेकर पूछताछ करने पर दोनों ने एक साथ मिलकरकर विगत 1 वर्ष में और 2 मोटर सायकिलें एवं 3 एक्टीवा, एक्सिस मेडिकल कालेज एवं धनवंतरी नगर चौक के आसपास से चोरी कर विराट कालोनी में खण्डरनुमा खाली पडे मकान में छिपाकर रखना बताये। दोनों की निशादेही पर विराट कालोनी स्थित खाली पडे खण्डरनुमा मकान मे छिपाकर रखी हुई होण्डा साईन मोटर सायकल क्रमांक एमपी 20 एन पी 0847 एवं हीरो स्पेलेण्डर क्रमांक एमपी 20 एन एच 3664 तथा होण्डा एक्टिवा क्रमांक एमपी 20 एस एन 0886 एवं होण्डा एक्टिवा क्रमांक एमपी 20 एस डी 9232 तथा सुजुकी एक्सिस क्रमांक एमपी 20 एस आर 6124 जप्त करते हुये दोनों को अपराध क्रमांक 272/25 धारा 303 (2) बीएनएस के प्रकरण मे विधिवत गिरफ्तार शेष वाहन मालिकों की तलाश पतासाजी की जा रही है।

उल्लेखनीय भूमिका- शातिर वाहन चोरों एवं चोरी के वाहन खरीदने वालो को गिरफ्तार कर एवं चुराये हुये वाहन जप्त करने मे अपराध थाना प्रभारी श्री शैलेष मिश्रा के निर्देशन में क्राईम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक धनंजय सिह, प्रधान आरक्षक सत्यसेन, मन्नू सिंह. वीरेन्द्र सिंह, आरक्षक राजेश मिश्रा, त्रिलोक पारधी एवं थाना प्रभारी पनागर श्री विपिन ताम्रकार, उप निरीक्षक ओ.एस. मसराम, प्रधान आरक्षक हरिशंकर गुप्ता तथा थाना प्रभारी शहपुरा श्री प्रवीण धुर्वे, उप निरीक्षक महेन्द्र जाटव, सहायक उप निरीक्षक आलोक सिंह, दिनेश सिंह , आरक्षक प्रमोद पटेल, विकास कुमार, ताराचंद, गौरव सोनी, रोहित सिंह, आरक्षक चालक राहुल गुप्ता की सराहनीय भूमिका रही। गुप्ता की सराहनीय भूमिका रही।

keyboard_arrow_up
Skip to content