60 लीटर कच्ची शराब और 200 लीटर लाहन मौके से बरामद

 

अवैध कच्ची शराब बनाकर बेचने के कारोबार में लिप्त 03 आरोपी गिरफ्तार, 60 लीटर कच्ची शराब एवं शराब बनाने में प्रयुक्त सामग्री जप्त

पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) को दिनांक 05.04.2025 को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि 2–3 युवक ग्राम लम्हेटी में त्रिशूल भेद रोड पर परासिया के खेत के पास, शनि कुण्ड नर्मदा जी के किनारे झाड़ियों में भारी मात्रा में कच्ची शराब बना रहे हैं।

उक्त सूचना पर पुलिस अधीक्षक श्री सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री आनंद कलादगी (भा.पु.से.) को तस्दीक हेतु निर्देशित किया गया। सूचना की पुष्टि होने पर योजनाबद्ध तरीके से रेड कार्यवाही हेतु निर्देश दिए गए।

आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री आनंद कलादगी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जोन-2 श्री समर वर्मा तथा नगर पुलिस अधीक्षक गढ़ा श्री देवेन्द्र प्रताप सिंह चौहान के मार्गदर्शन में सूचना की तस्दीक करायी गई। सूचना सही पाये जाने पर थाना प्रभारी तिलवारा श्री बृजेश मिश्रा, चौकी प्रभारी यादव कॉलोनी उप निरीक्षक अनिल कुमार तथा थाना तिलवारा एवं पुलिस लाइन की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर के बताए स्थान पर योजनाबद्ध तरीके से दबिश दी गई।

झाड़ियों के नीचे झील में तीन युवक दिखाई दिए, जिनके पास प्लास्टिक के डिब्बे एवं अन्य सामग्री रखी थी। पुलिस को देखकर वे भागने लगे, जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया। नाम–पता पूछने पर उन्होंने क्रमशः अपने नाम धनराज यादव (26 वर्ष), कंधी यादव (35 वर्ष), दोनों निवासी ग्राम लम्हेटी, तथा मनीष बर्मन (28 वर्ष), निवासी ग्राम ग्वारी, तिलवारा बताए।

पूछताछ पर तीनों आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे लगभग 15 दिनों से साथ मिलकर कच्ची महुआ शराब बनाकर बेच रहे थे। मौके पर प्लास्टिक के 4 डिब्बों में 60 लीटर कच्ची शराब तथा 31 डिब्बों में लगभग 200 लीटर लाहन मिला, जिसे मौके पर ही नष्ट किया गया।

आरोपियों के कब्जे से 60 लीटर कच्ची शराब, तथा शराब बनाने में प्रयुक्त सामग्री — एक लोहे की भट्ठी, दो गैस सिलेंडर, चादर की बनी एक टंकी जिसमें एक फुट लंबी प्लास्टिक की सटक लगी थी, एवं सिल्वर के दो गंज जप्त किए गए। आरोपियों के विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।

उल्लेखनीय भूमिका —
आरोपियों को अवैध कच्ची शराब एवं निर्माण सामग्री सहित रंगे हाथों पकड़ने में थाना प्रभारी तिलवारा श्री बृजेश मिश्रा, चौकी प्रभारी यादव कॉलोनी उप निरीक्षक अनिल कुमार, पुलिस लाइन के प्रधान आरक्षक शिवशंकर, शफीक खान, आरक्षक वीरू सिंह, दानिश खान, विजय बंजारा, अभिषेक, ताराचंद सैयाम तथा थाना तिलवारा के सहायक उप निरीक्षक हरगोविंद पटैल, प्रधान आरक्षक महेंद्र पटैल एवं आरक्षक राहुल की सराहनीय भूमिका रही।

keyboard_arrow_up
Skip to content