*थाना खमरिया एवं रांझी पुलिस की संयुक्त कार्यवाही,*
*नाले किनारे शराब बनाने वाले फरार आरोपियों की तलाश*


*90 लीटर कच्ची शराब एवं शराब बनाने के उपकरण जप्त
*कच्ची शराब बनाने हेतु ड्रमों एवं टंकी में भरा हुआ लगभग 25 हजार लीटर लाहन किया गया नष्ट,*

पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) द्वारा जिले मे पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थ एवं अवैध शराब के कारोबार मे लिप्त आरोपियेां को चिन्हित करते हुये प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।
आदेश के परिपालन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री आयुष गुप्ता (भा.पु.से.) एवं नगर पुलिस अधीक्षक रांझी श्री सतीष कुमार साहू के नेतृत्व में थाना खमरिया एंव रांझी तथा पुलिस लाईन संयुक्त टीम द्वारा वैस्टलैण्ड खमरिया के जंगल में दबिश देते हुये 90 लीटर कच्ची शराब जप्त कर ड्रमों एवं टंकी में भरा हुआ लगभग 25 हजार लीटर लाहन नष्ट किया गया है।
आज दिनॉक 16-12-25 को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि वैस्टलैण्ड खमरिया मंदिर के पास जंगल में बह रहे गंदे नाले के किनारे अत्याधिक मात्रा में देशी कच्ची शराब बनायी जा रही है।
सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री आयुष गुप्ता (भा.पु.से.) एवं नगर पुलिस अधीक्षक रांझी श्री सतीष कुमार साहू द्वारा हमराह थाना प्रभारी खमरिया श्रीमति सरोजनी टोप्पो एवं थाना प्रभारी रांझी श्री उमेश गोल्हानी तथा थाना खमरिया, रांझी एवं पुलिस लाईन के बल के साथ वैस्ट लैण्ड खमरिया के जंगल में दबिश दी गयी जहॉ नाले के किनारे बाबू उर्फ सुनील सोनकर एवं विकास सोनकर दोनों निवासी बापू नगर रांझी के शराब की भट्टी लगाये हुये दिखे जिनके पास 4 सफेद रंग के डिब्बे एवं एक नीले रंग की जैरीकेन रखी थी, पुलिस को देखकर दोनों भागने लगे जिन्हें घेराबंदी कर पकडने का प्रयास किया जो जंगल का फायदा उठाकर भागने में सफल हो गये, मौके पर जहॉ भट्टी लगी थी के पास रखे 4 सफेद डब्बे एवं 1 जेरीकेन में कुल 90 लीटर कच्ची शराब रखी मिली पास ही नाले किनारे प्लास्टिक के 35 ड्रमों एवं 12 प्लास्टिक की पानी की टंकी में लगभग 25 हजार लीटर लाहन शराब बनाने हेतु रखा मिला, मौके पर हीे ड्रमों एवं टंकी में रखा 25 हजार लीटर लाहन नष्ट किया गया तथा मौके से 90 लीटर कच्ची शराब एवं शराब बनाने के उपकरण, 1 गंजा, 1 थाली जिसमें शराब निकाली जाती है, जप्त करते हुये दोनों आरोपियों के विरूद्ध थाना खमरिया में धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये आरोपी बाबू उर्फ सुनील सोनकर एवं विकास सोनकर दोनों निवासी बापू नगर रांझी की तलाश जारी है।
उल्लेखनीय भूमिका- अवैध शराब एवं शराब बनाने के उपकरण जप्त करने में थाना प्रभारी खमरिया श्रीमति सरोजनी टोप्पो एवं थाना प्रभारी रांझी श्री उमेश गोल्हानी, चौकी प्रभारी डुमना उप निरीक्षक नितिन पाण्डेय, प्रधान आरक्षक राममिलन, आरक्षक नरेश शेन्डे, रामचरण, महिला आरक्षक रंजना थाना रांझी के उप निरीक्षक मयंक यादव, सउनि मनीष जाटव, प्रधान आरक्षक पुरूषोतम अहिरवार, चंद्रभान, विनोद, सुनील दुबे, सुनील यादव, मनीष अहिरवार, मनीष पटेल, अभिषेक, लखन, शिवदीन तथा पुलिस लाईन की टीम की सराहनीय भूमिका रही।

keyboard_arrow_up
Skip to content