*आगामी त्योहार एवं लोकसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुये पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री आदित्य प्रताप सिंह ने कराई मॉक बलवा ड्रिल*

आज दिनॉक 23-3-24 को पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री आदित्य प्रताप सिंह (भा.पु.से.) द्वारा पुलिस लाइन स्थित परेड ग्राउंड में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर सुश्री सोनाक्षी सक्सेना (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री समर वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप कुमार शेण्डे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सूर्यकांत शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमति सोनाली दुबे की उपस्थिति में बलवा ड्रिल सामग्री के साथ मॉक ड्रिल कराई गयी।
मॉक बलवा ड्रिल में नगर पुलिस अधीक्षक अधारताल श्रीमति प्रियंका करचाम, नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली श्री रीतेश कुमार शिव, नगर पुलिस अधीक्षक ओमती श्री पंकज मिश्रा, नगर पुलिस अधीक्षक रांझी श्री विवेक कुमार गौतम, नगर पुलिस अधीक्षक गोरखपुर श्री एच.आर. पाण्डे, नगर पुलिस अधीक्षक गोहलपुर श्री राजेश ंिसह राठौर, नगर पुलिस अधीक्षक कैट श्री उदय भान सिंह, नगर पुलिस अधीक्षक गढा श्री देवेन्द्र प्रताप सिंह, नगर पुलिस अधीक्षक बरगी श्री सुनील नेमा, उप पुलिस अधीक्षक मुख्यायलय श्री बी.एस. गोठरिया, उप पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सुश्री आकाक्षा उपाध्याय, एसडीओपी सिहोरा सुश्री पारूल शर्मा, एसडीओपी पाटन श्री लोकेश डाबर, उप पुलिस अधीक्षक यातायात मालवीय चौक श्री संतोष कुमार शुक्ला, उप पुलिस अधीक्षक यातायात गढा श्री बैजनाथ प्रजापति तथा समस्त थाना प्रभारी शहर/देहात थानों के बल के साथ एवं रक्षित निरीक्षक श्री जय प्रकाश आर्य रक्षित केन्द्र जबलपुर के बल के साथ उपस्थित थे।

*पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री आदित्य प्रताप सिंह (भा.पु.से.)* ने बताया कि आगामी त्योहार एवं लोकसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुये सभी प्रकार की चुनौतियों से निपटने व मतदान शांति पूर्वक सौहाद्रपूर्ण वातावरण मे सम्पन्न कराये जाने हेतु पुलिस लाईन स्थित परेड ग्राउंड पर बलवा ड्रिल का आयोजन किया गया , यह एक तरह का अभ्यास है, इसके साथ ही आपके द्वारा विस्तृत रूप से बताया कि बलवा होने की स्थिति में टीम को क्रमवार क्या-क्या कार्यवाही करनी होगी साथ ही अश्रु गैस पार्टी को किस प्रकार अश्रु गैस का इस्तेमाल करना है, केन और लाठी पार्टी को किस प्रकार आगे बढऩा है और स्वयं को बचाते हुए कैसे दंगाइयों को तितर-बितर करना है।
मॉक ड्रिल में टियर गैस पार्टी एवं वज्र वाहन द्वारा दंगाई बने पुलिस कर्मचारियो को तितर-बितर करने के लिये टीयर गैस चलाये गये, सख्ती के कारण दंगाई भाग खड़े हुए। जिसके बाद एंबुलेंस जो जीवन रक्षक उपकरणों से लैस थी से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया।

*पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री आदित्य प्रताप सिंह (भा.पु.से.)* द्वारा आदेशित किया गया कि हमेशा थाने के शासकीय वाहन में बलवा ड्रिल सामग्री एवं टियर गैस रहे एवं सायरन/ पी.ए.सिस्टम सिस्टम चालू हालत में हो सुनिश्चित करें, नियमित रूप से सभी राजपत्रित अधिकारी अपने अनुभाग के शासकीय वाहनों को चेक करें कि वाहन में बलवा ड्रिल एवं टियर गैस सामग्री रखी है अथवा नहीं।

keyboard_arrow_up
Skip to content