*आई.पी.एल. क्रिकेट का सट्टा खेलते एवं खिलाते 8 सटोरिया पकड़े गए , नगदी 19 हजार 400 रूपये एवं 8 मोबाईल जप्त*
*पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री आदित्य प्रताप सिंह (भा.पु.से.)* द्वारा द्वारा चल रहे आईपीएल क्रिकेट मैच को दृष्टिगत रखते हुये पतासाजी कर सटोरियों की धरपकड हेतु समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं सभी थाना प्रभारियों को आदेशित किया गया है।
आदेश के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर जोन-2/अपराध श्री समर वर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक गोरखपुर श्री एच आर पाण्डे के मार्ग दर्शन में थाना गोरखपुर की टीम द्वारा क्रिकेट का ऑन लाईन सट्टा खिलाने वाले आरोपियों को पकडा गया है।
थाना प्रभारी गोरखपुर श्री प्रसन्न कुमार शर्मा ने बताया कि आज दिनंाक 1-4-24 की रात मुखबिर से सूचना मिली कि छोटी लाईन फाटक के पीेछे हाउबाग रेल्वे स्टेशन वाले मैदान के पिछले हिस्से में कुछ लोग मोबाइल के माध्यम से चेन्नई एवं दिल्ली केपिटल के बीच चल रहे है आईपीएल मैच में प्रत्येक ओव्हर, रन, विकेट एवं टीम की हार जीत का दाव लगाकर सट्टा खेल रहे हैं सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई जहंा 7 व्यक्ति मिले जिनसे नाम पता पूछने पर सभी ने अपने नाम क्रमशः 1-शुभम जैन उ्रम्र 28 वर्ष निवासी दरहाई कोतवाली, 2- विशेष सिंघई उम्र 25 वर्ष निवासी गुप्ता टाईपिंग कोतवाली, 3- आदिश जैन उम्र 23 वर्ष निवासी गुप्ता टाईपिंग कोतवाली, 4- आयुष अग्रवाल उम्र 25 वर्ष निवासी दरहाई चौक, 5- आदर्श गोयल उम्र 28 वर्ष निवासी विवेक कला मंदिर के पीछे साठिया कुआ, 6- सूर्यांश श्रीवास उम्र 24 वर्ष निवासी एलआईजी 307 सुभाषनगर महाराजपुर अधारताल, 7- पारस चौरसिया उम्र 25 वर्ष निवासी खटीक मोहल्ला कोतवाली बताये । शुभम जैन के मोबाइल नम्बर पर बेबसाईट wood777.com के माध्यम से आईपीएल का सट्टा खेलना , विशेष सिंघई के मोबाइल में classicexch99.com बेबसाईट के माध्यम से सट्टा खेलना आईडी पासवर्ड अतिशय के द्वारा दिया जाना, आदिश जैन के द्वारा मोबाइल के माध्यम से भाव पूछकर सटटा लगाना एवं उक्त मोबाइल नम्बर शुभम के द्वारा दिया जाना, आयुष अग्रवाल के द्वारा मोबाइल नम्बर से फोन लगाकर मेैच का भाव पूछकर सट्टा खेलना उक्त नम्बर शुभम के द्वारा दिया जाना, आदर्श गोयल द्वारा मोबाइल द्वारा classicexch99.com बेबसाईट के माध्यम मेच में हार जीत का सट्टा लगाना साईट का यूजर पासवर्ड अतिसय जैन के द्वारा दिया जाना , सूर्यांश श्रीवास के द्वारा मोबाइल नम्बर में मैच लगाकर मैच का भाव पूछकर सट्टा लगाना उक्त नम्बर शुभम के द्वारा दिया जाना, पारस चौरसिया के द्वारा classicexch99.com बेबसाईट के माध्यम से सट्टा खेलना एवं यूजर आईडी पासवर्ड अतिशय जैन के द्वारा दिया बताया गया, साथ ही बताया गया कि मैच खत्म हो गया है अतिश्य पैसा देने के लिये हम लोगों के पास आ रहा है बस स्टेण्ड तक पहुॅच गया है तुरंत टीम भेजकर बस स्टेण्ड के पास अतिशय जैन उम्र 35 वर्ष निवासी शिवाजीनगर ग्रीन सिटी माढ़ोताल को घेराबंदी कर पकड़ा गया जिसने पूछताछ पर आईपीएल मैच में सट्टा लगाने हेतु आईडी एवं पासवर्ड शुभम जैन को देना बताते हुये बताया कि उक्त आईडी पासवर्ड उसे विक्की सोनकर निवासी भानतलैया के द्वारा दिया गया है बदले में रकम दिया जाना बताया गया।
आरोपियों के द्वारा दिनंाक 31-3-24 को चेन्नई सुपर किंग्स एवं दिल्ली केपिटल के बीच चल रहे आईपीएल मैच में बेबसाईट classicexch99.com, wood777.com से यूजर आईडी एवं पासवर्ड के माध्यम से तथा मोबाइल नम्बर पर टीम की हारजीत पर दाव लगाकर सट्टा खेलकर लाभ अर्जित करना पाया गया।
शुभम जैन के कब्जे से वीवो कम्पनी का मोबाइल नगदी 1500 रूपये , विशेष सिंघई के कब्जे से वन प्लस कम्पनी का मोबाइल एवं नगदी 1 हजार रूपये, आदिश जैन के कब्जे से रियलमी कम्पनी का माबाइल नगदी 1100 रूपये, आयुष अग्रवाल के कब्जे से ओप्पो कम्पनी का मोबाइल एवं नगदी 900 रूपये, आदर्श गोयल के कब्जे से वन प्लस कम्पनी का मोबाइल एवं 1500 रूपये, सूर्यास श्रीवास के कब्जे से गूगल कम्पनी का मोबाइल एवं नगदी 1250 रूपये , पारस चौरसिया के कब्जे से एक आई फोन तथा नगदी 2 हजार रूपये, अतिशय जैन के कब्जे से वन प्लस कम्पनी का मोबाइल 10150 रूपये इस प्रकार सभी से कुल 8 मोबाईल एवं 19 हजार 400 रूपये का जप्त करते हुये आरोपियों के विरूद्ध धारा 4 क सट्टा एक्ट एवं 109 भादवि के तहत कार्यवाही की गई।
*उल्लेखनीय भूमिका:-* सटोरियों केा पकड़ने में उप निरीक्षक रावेन्द्र तिवारी, प्रधान आरक्षक रामयश शर्मा, आरक्षक रोहित द्विवेदी, शैलेन्द्र सनोडिया, मोहित उपाध्याय, अनूप की सराहनीय भूमिका रही।