*क्राईम ब्रांच एवं अधारताल पुलिस की संयुक्त कार्यवाही*

*👉🏻महाकौशल नगर स्थित सद्दाम हुसैन के कबाड़खाने पर दबिश, 1154 किलो एल्यूमीनियम विद्युत तार जप्त*

*पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री आदित्य प्रताप सिंह (भा.पु.से.)* द्वारा जिले मे पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को अवैध गतिविधियों में लिप्त असामाजिक तत्वों को चिन्हित करते हुये उनके विरूद्ध कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।

आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध श्री समर वर्मा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्रीमति सोनाली दुबे वं नगर पुलिस अधीक्षक अधारताल श्रीमति प्रियंका करचाम के मार्ग दर्शन में क्राईम ब्रांच एवं थाना अधारताल की टीम द्वारा कबाडखाने में दबिश देते हुये 1154 किलो वजनी एल्यूमीनियम विद्युत तार जप्त किया गया है।
थाना प्रभारी अधारताल श्री विजय कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि दिनॉक 16-5-24 को क्राईम ब्रांच को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि महाकौशल नगर स्थित सद्दाम हुसैन के कबाड़ खाने में काफी मात्रा में विद्युत एल्यूमीनियम तार के बंडल रखे हुये है जो सम्भवतः बिजली के खम्बों से काटकर चोरी किये गये हैं। सूचना पर क्राईम ब्रांच एवं थाना अधारताल की संयुक्त टीम द्वारा महाकौशल नगर स्थित सद्दाम हुसैन के कबाड़ खाने में दबिश दी गयी जहॉ सद्दाम हुसैन अपने भाई गुलाम हुसैन के साथ था, पुलिस को आता देख सद्दाम हुसैन फरार हो गया, सद्दाम हुसैन के भाई गुलाम हुसैन को सूचना से अवगत कराते हुये तलाशी ली गयी कबाडखाने में एल्यूमीनियम विद्युत वायर के 19 बंडल एवं 15 बोरियों में एल्यूमीनियम के विद्युत तार रखे मिले, जिनके कागजात के सम्बंध मे पूछताछ करने पर कोई कागजात न होना बताया, तौल करने पर 1154 किलो वजनी एल्यूमीनियम विद्युत तार होना पाया गया जिसे जप्त करते हुये सद्दाम हुसैन निवासी पत्थर फोड मस्जिद के पास चार खम्बा हनुमानताल के विरूद्ध धारा 41(1-4) जाफौ/379 भादवि के तहत कार्यवाही करते हुये फरार सद्दाम हुसैन की तलाश जारी है।

*उल्लेखनीय भूमिका:-* कबाड़खाने में रखा एल्यूमीयिम विद्युत तार जप्त करने में उप निरीक्षक सीताराम बकोड़े, सहायक उप निरीक्षक मोहन तिवारी, आरक्षक विमल विश्वकर्मा, इंद्रजीत यादव तथा क्राईम ब्रंाच के सहायक उप निरीक्षक अशोक मिश्रा, सहायक उप निरीक्षक कैलाश मिश्रा, प्रधान आरक्षक राकेश बहादुर सिंह, मानस उपाध्याय, हरिशंकर गुप्ता, सुतेन्द्र यादव, शेष नारायण, प्रेम शंकर श्रीवास्तव, आरक्षक सतीष दुबे की सराहनीय भूमिका रही।

keyboard_arrow_up
Skip to content