*क्राईम ब्रांच एवं थाना ओमती पुलिस की कार्यवाही*
*👉2 शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, चुराये हुये 4 दुपहिया वाहन कीमति 2 लाख रूपये के जप्त*
*पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री आदित्य प्रताप (भा.पु.से.)* द्वारा जिले में पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को लूट, नकबजनी, वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु जेल से रिहा हुये सम्पत्ति सम्बंधी अपराधियों एवं पूर्व में पकड़े गए संपत्ति संबंधी अपराधियों से सघन पूछताछ एवं उनकी गुजर बसर की जांच तथा घटित हुई चोरी एवं नकबजनी की घटनाओं में आरोपियों की पतासाजी करते हुए चोरी गए मशरूका की बरामदगी हेतु आदेशित किया गया है।
आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर सुश्री सोनाक्षी सक्सेना (भा.पु.से.) एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध श्री समर वर्मा तथा नगर पुलिस अधीक्षक ओमती श्री पंकज मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी ओमती श्री वीरेन्द्र सिंह पवार के नेतृत्व में क्राईम ब्रांच एवं थाना ओमती की टीम द्वारा 2 शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार कर 4 दो पहिया वाहन कीमती 02 लाख रू के जप्त किये गये है।
क्राईम ब्रांच एवं थाना ओमती की संयुक्त टीम को ओमती चौक पर मोटर सायकिल क्रमंाक एमपी 20 एमआर 5147 मे सवार दो लड़के आते दिखे जो पुलिस को देखकर भागने लगे जिन्हें घेराबंदी कर पकडा गया पूछताछ पर एक ने अपना नाम सूर्यांश पाण्डे उम्र 18 वर्ष निवासी ईरीगेशन, शीतला चौक मण्डला एवं एक ने अपना नाम तथा उम्र 17 वर्ष बतायी। दोनों से ली हुई मोटर सायकिल के सम्बंध मे पूछने पर कागजात न होना बताये। सघन पूछताछ करने पर उक्त मोटर सायकिल को मण्डला बीजाडाण्डी से चोरी कर लाना बताते हुये अन्य एक मोटर सायकिल विक्टोरिया से एवं एक मोटर सायकिल बेलबाग तथा एक मोटर सायकिल मालगोदाम से चोरी कर मुख्य रेल्वे स्टेशन के प्लेटफार्म न. 1 एवं 6 के पार्किंग स्टैण्ड में रखना बताये। दोनों की निशादेही पर चुराई हुई मोटर सायकिल क्रमंाक एमपी 20 एमजी 7581 एवं मोटर सायकिल क्रमंाक एमपी 20 एमसी 1844 तथा मोटर सायिकल क्रमंाक एमपी 20 एनएम 1442 को जप्त करते हुये धारा 41(1-4)जाफौ/379 भादवि के तहत कार्यवाही करते हुये विवेचना मे लिया गया।
*उल्लेखनीय भूमिका:-* वाहन चोरों को पकडते हुये चुराये हुये 4 दुपहिया वाहन जप्त करने मे थाना प्रभारी ओमती श्री वीरेन्द्र सिंह पवार के नेतृत्व में उप निरीक्षक बलवीर सिंह, प्रधान आरक्षक संजय कुमार मिश्रा क्राईम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक धनंजय सिंह , अजय पाण्डे, प्रधान आरक्षक संजय मिश्रा, वीरेन्द्र सिंह , आरक्षक मुकुल गौतम, रंजीत यादव, इस्माईल खान, , प्रमोद सोनी, आशुतोष बघेल, राजेश मिश्रा की सराहनीय भूमिका रही।