*जबरन रूपयों की मांग करते हुये धमकाने वाले बदमाश को गिरफ्तार कर, कराया गया जेल निरूद्ध*

*👉🏻800 वर्ग फुट एरिया में बने अवैध निर्माण को भी आज जमीदोज किया गया है।*

थाना प्रभारी बरेला श्री प्रमोद साहू ने बताया कि में दिनंाक 21-5-24 को राहुल शील उम्र 31 वर्ष निवासी चेतना मैदान के पास बिलहरी गोराबजार ने रिपेार्ट दर्ज कराई कि वह एकता मार्केट सोनी पेट्रोल पम्प में सुरक्षा गार्ड का काम करता है दिनंाक 15-5-24 की सुवह लगभग 8-30 बजे तिलहरी निवासी सतीश रल्हन अपनी स्कूटी से आया और पेट्रोल पम्प में पेट्रोल डलाया और पैसा नहीं दिया पेट्रोल पम्प में काम करने वालों के साथ गाली गलोज करने लगा, उसने गालियां देने से मना किया और पेट्रोल के पैसे देने के लिये कहा, सतीश रल्हन ने उसका नाम पूछा तो उसने अपना नाम राहुल शील बताया, सतीश रल्हन ने उसे जातिगत शब्दों का प्रयोग कर वायें गाल में एवं कमर के नीचे लात मारा, सचिन यादव, भानू प्रताप सिंह ने बीच बचाव किया पेट्रोल पम्प के मालिक विनय सोनी को फोन लगाकर बोला कि तुम्हारे यहां हवा चैक एवं टायलेट की व्यवस्था नहीं है मैं तुम्हारा पेट्रोल पम्प बंद कराकर रोड पर ला दूंगा, मेरे बड़े बड़े लोगों से संबंध है मुझे हर माह पैसा देने होगा सतीश रल्हन ने उससे बोला कि मुझे शराब पीना है 2 हजार रूपये चाहिये सतीश रल्हन जाते जाते उसे जान से मारने की धमकी दिया। रिपेार्ट पर धारा 294, 323, 327, 384, 506 भादवि तथा 3(1)द, 3(1)ध, 3(2)(व्हीए) एससी एसटी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
आरोपी सतीश रल्हन उम्र 54 वर्ष निवासी संतजलाराम बापू नगर तिलहरी को सरगर्मी से तलाश कर प्रकरण में विधिवत गिरफ्तार कर मान्नीय न्यायालय के समक्ष पेश करते हुये न्यायिक अभिरक्षा में जेल में निरूद्ध कराया गया है।

उल्लेखनीय है कि आरोपी सतीश रल्हन अपराधी प्रवृत्ति का व्यक्ति है जिसके विरूद्ध लगभग 8 अपराध पूर्व से पंजीबद्ध होकर मान्नीय न्यायालय में विचाराधीन है। आपराधिक गतिविधियों को ध्यान में रखते हुये सतीश रल्हन का जिला बदर का प्रकरण तैयार करते हुये जिला दण्डाधिकारी जबलपुर को भेजा गया था, जिसका नोटिस भी तामील किया गया है।

इसके साथ ही मकान के लगभग 800 वर्ग फुट एरिया में अवैध निर्माण किया गया था जिसके निर्माण की अनुमानित कीमत लगभग 50 लाख रुपए है को भी आज जमीदोज किया गया है।

keyboard_arrow_up
Skip to content