*👉 फरार हिस्ट्रीशीटर शमीम की गिरफ्तारी पर पुलिस महानिरीक्षक जबलपुर जोन जबलपुर श्री अनिल सिंह कुशवाह ने किया 30 हजार रूपये का ईनाम उद्घोषित*

*👉 थाना अधारताल अंतर्गत ग्राम चांटी स्थित लगभग 5 हजार वर्गफुट भूमि पर लगभग 2 करोड़ रूपये की लागत से निर्मित किये गये गोदाम को किया गया जमींदोज*

थाना अधारताल के अपराध कमंाक 513/2024 धारा 304, 120 बी भादवि तथा 3, 5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम में दिनॅाक 25-4-2024 को हाजी शमीम कबाडी के राजुल सिटी के सामने कटनी रोड खजरी (चाटी) में कबाड़/वेयरहाउस में विस्फोट होने की घटना मे आरोपी शमीम पिता मोह. बसीर, निवासी सैफ नगर रद्दी चौक गोहलपुर का घटना दिनॉक से फरार है ।
उक्त प्रकरण की गम्भीरता को दृष्टिगत रखते हुये फरार आरोपी शमीम को जो कोई भी व्यक्ति या पुलिस अधिकारी/कर्मचारी गिरफतारी करेगा, करायेगा या ऐसी सूचना देगा जिससे आरोपी की गिरफतारी सुनिश्चित हो सकें, उसे पुलिस महानिरीक्षक जबलपुर जोन जबलपुर श्री अनिल सिंह कुशवाह (भा.पु.से.) द्वारा 30,000/- रूपये (30 हजार रूपये ) के नगद पुरूस्कार से पुरूस्कृत करने की उद्घोषणा की गयी है।
फरार आरोपी के सम्बंध मे किसी भी व्यक्ति को जानकारी प्राप्त होती है तो कन्ट्रोलरूम के दूरभाष क्रमंाक 0761-2676100, 2676102, 7587632700 एवं थाना प्रभारी अधारताल के मोबाईल नम्बर 7587616131 पर सूचना दे सकते है। सूचनाकर्ता का नाम सर्वथा गोपनीय रखा जावेगा।

💮 आज दिनॉक 25-5-2024 को थाना अधारताल अंतर्गत ग्राम चांटी में रजा मेटल इंडस्ट्रीज नाम से 5000 वर्गफुट भूमि पर लगभग 2 करोड़ की लागत से निर्मित गोदाम को जमीदोज किया गया है।

उल्लेखनीय है कि हिस्ट्रीशीटर शमीम कबाड़ी जिसके विरुद्ध 15 अपराध थाना गोहलपुर में 817/03 धारा 4 क जुआ एक्ट, 63/14 धारा 451, 506, 294, 34 भादवि, 120/14 धारा 294,427,147,336 भादवि, तथा थाना सिविल लाईन में 120/99 धारा 420 भादवि, जिला सागर थाना बहेरिया 220/13 धारा 379 भादवि, 112/15 धारा 379 भादवि, 198/17 धारा 379 भादवि तथा थाना आर.पी.एफ. पोस्ट जिला जबलपुर 14/06 धारा 3 आर.पी.यू.पी. एक्ट (रेल सम्पत्ति अवैध कब्जा अधिनियम ) एवं थाना आर.पी.एफ. पोस्ट जिला कटनी 27/17 धारा 3, 4 आर.पी.यू.पी. एक्ट (रेल सम्पत्ति अवैध कब्जा अधिनियम तथा थाना आर.पी.एफ. आउट पोस्ट मदन महल जबलपुर 8/21 धारा 3 आर.पी.यू.पी. एक्ट के अपराध पंजीबद्ध है जिला उमरिया थाना पाली में 134/07 धारा 379 भा.द.वि. तथा 49/08 धारा 379, 34 भा.द.वि. एवं 25 टेलीग्राफ एक्ट जिला नरसिंहपुर थाना गोटेगॉव में 77/15 धारा 379,395,120बी भादवि तथा थाना अधारताल अपराध क्रमांक 1391/21 धारा 413, 403 भादवि 3,7 ईसी एक्ट एवं 5/21 धारा धारा 41 (1-4)जाफैा/379 भादवि तथा अधारताल 513/2024 धारा 304, 120बी, भादवि 3, 5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के अपराध पंजीबद्ध हैं।

keyboard_arrow_up
Skip to content