*👉पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री आदित्य प्रताप सिंह (भा.पु.से.) द्वारा पुलिस लाईन जबलपुर में चल रहे 30 दिवसीय समर कैप का किया गया आज समापन*

*👉06 वर्ष से 18 वर्ष तक के पुलिस परिवार के बच्चों को अनुभवी प्रशिक्षकों के द्वारा आर्ट एण्ड क्राफ्ट, हैण्डबाल, व्हालीबॉल, क्रिकेट, खो-खो, बॉक्सिंग, बैटमिंटन, टेबिल टेनिस, आर्चरी स्केटिंग का दिया गया निःशुल्क प्रशिक्षण*

पुलिस परिवार के 6 वर्ष से 18 वर्ष तक के बच्चों के सर्वागीण विकास हेेतु पुलिस लाईन जबलपुर में दिनॉक 10-5-24 से दिनॉक 10-6-24 तक समर कैंप आयोजन किया गयां। दिनॉक 10-5-2024 को पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री आदित्य प्रताप सिंह (भा.पु.से.) द्वारा पुलिस लाईन्स स्थित पुलिस परेड ग्राउंड में समर कैंप का शुभारंभ किया गया था।
आज दिनॉक 10-6-24 को पुलिस लाईन जबलपुर स्थित परेड ग्राउंड में पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री आदित्य प्रताप सिंह (भा.पु.से.) द्वारा 30 दिवसीय समर कैंप का समापन किया गया।
समापन के अवसर पर सभी प्रशिक्षकों को पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री आदित्य प्रताप सिंह (भा.पु.से.) द्वारा मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया तथा समर कैंप मे विभिन्न गतिविधियों में प्रशिक्षण लेने वाले बच्चों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।
समर कैंप में आर्ट एण्ड क्राफ्ट, हैण्डबाल, व्हालीबॉल, क्रिकेट, खो-खो, बॉक्सिंग, बैटमिंटन, टेबिल टेनिस, आर्चरी स्केटिंग, का प्रशिक्षण प्रशिक्षकों द्वारा निःशुल्क दिया गया।
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (अपराध) श्री समर वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ( यातायात) श्री प्रदीप कुमार शेण्डे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्रीमति सोनाली दुबे एवं नगर पुलिस अधीक्षकों सहित रक्षित निरीक्षक जय प्रकाश आर्य उपस्थित रहे।
समर कैंप के सफल आयोजन में सूबेदार रूमा तेकाम, उप निरीक्षक सुनीता पंच की सराहनीय भूमिका रही।

keyboard_arrow_up
Skip to content