*अवैध शराब के कारोबार में लिप्त 2 युवक गिरफ्तार, 328 पाव देशी शराब कीमती लगभग 30 हजार रूपये की एवं एक्सिस जप्त*

*पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री आदित्य प्रताप सिंह (भा.पु.से.)* द्वारा जिले मे पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थ/शराब के कारोबार मंे लिप्त लोगों को चिन्हित करते हुये उनके विरूद्ध कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।

आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री सूर्यकांत शर्मा वं एसडीओपी पाटन श्री लोकेश डाबर के मार्ग दर्शन में थाना कटंगी की टीम द्वारा 2 युवकों को 328 पाव देशी शराब के साथ रंगे हाथ पकडा गया है।

थाना प्रभारी कटंगी श्री श्रीमति पूजा उपाध्याय ने बताया कि दिनॉक 16-6-24 को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि एक एक्सिस में 2 लडके अधिक मात्रा मे शराब लेकर जबलपुर तरफ से कटंगी तरफ लेकर आ रहे है।

सूचना पर जबलपुर कटंगी रोड पर दबिश दी जहॉ कुछ ही देर मे बेलखाडू की ओर से एक बिना नम्बर की एक्सिस में 2 लडके आते दिखे एक्सिस मे सामने थैला रखा था तथा पीछे एक बोरी सीट मे बीच में रखकर बोरी को पीछे बैठा लडका पकडे हुये था। पुलिस को देखकर दोनो तेजी भागने लगे जिन्हे पीछा करते हुये घेराबंदी कर बघोडी मोड मेन रोड पर पकडा गया, नाम पता पूछने पर चालक ने अपना नाम कृष्णकांत गोस्वामी उम्र 23 वर्ष निवासी पंजाब बैंक कालोनी दमोहनाका कोतवाली एवं बीच बेैठे लडके ने वंदित सेन उम्र 23 वर्ष निवासी गणेश चौक सुभाष वार्ड कोतवाली कटनी हाल निवासी पंजाब बैंक कालोनी चेरीताल बस्ती कोतवाली बताये सूचना से अवगत कराते हुये चैक करने पर थैले एवं बोरी में 328 पाव देशी शराब होना पायी गयी, दोनों के कब्जे से 328 पाव देशी शराब कीमती लगभग 30 हजार रूपये की एवं बिना नम्बर की एक्सिस जप्त करते हुये दोनेां के विरूद्ध 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी।

*उल्लेखनीय भूमिका:-* अवैध शराब के कारोबार में लिप्त युवकों को पकडने में में उप निरीक्षक राजेश धुर्वे, प्रधान आरक्षक महेश पाण्डे, आरक्षक शैलेन्द्र, देवेन्द्र सिंह, होमगार्ड सैनिक अजय झारिया, की सराहनीय भूमिका रही।

keyboard_arrow_up
Skip to content