*थाना गोरखपुर पुलिस की कार्यवाही, वाहन चुराने वाले 4 विधि विरूद्ध बालक सहित 6 गिरफ्तार, चुराई हुई 3 एक्सिस स्कूटी एवं मोबाईल कीमती 2 लाख रूपये का जप्त*

*नाम पता गिरफ्तार आरोपी:-*
1- प्रिंस उर्फ गुड्डा पिता रिंकू विश्वकर्मा उम्र 18 वर्ष निवासी शारदा चौक थाना गढ़ा
2- राज सोनी पिता रोहणी प्रसाद उम्र 19 वर्ष निवासी इंद्रा बस्ती थाना गढ़ा
3-अन्य 04 विधि विरुद्ध बालक

*जप्ती-* 03 एक्सिस स्कूटी एवं 01 एन्ड्रोइड मोबाइल कीमती 2 लाख रूपये

*पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री आदित्य प्रताप (भा.पु.से.)* द्वारा जिले में पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को लूट, नकबजनी, वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु जेल से रिहा हुये सम्पत्ति सम्बंधी अपराधियों एवं पूर्व में पकडे गए संपत्ति संबंधी अपराधियों से सघन पूछताछ एवं उनकी गुजर बसर की जांच तथा घटित हुई चोरी एवं नकबजनी में आरोपियों की पतासाजी करते हुए चोरी गए मशरूका की बरामदगी हेतु आदेशित किया गया है।

आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध श्री समर वर्मा तथा नगर पुलिस अधीक्षक गोरखपुर श्री एच.आर. पाण्डेय के मार्गदर्शन में थाना गोरखपुर की टीम द्वारा वाहन चोर 2 युवकों एवं 4 विधि विरूद्ध बालकों को गिरफ्तार कर 3 एक्सिस एवं 1 मोबाईल कीमती लगभग 2 लाख रूपये का जप्त किया गया है।

थाना गोरखपुर में दिनांक 29-7-24 को दौरान पैट्रेालिंग के गुप्तेश्वर मंदिर के पास दो लड़के काले रंग की बिना नम्बर की एक्सिस स्कूटी लिए खड़े मिले जो पुलिस को देख कर गाड़ी छोड़ कर भागने का प्रयास किये जिन्हे घेराबंदी कर हमराह स्टाफ के पकड़ा दोनों ने नाम पता पूछने पर अपने नाम प्रंस उर्फ गुड्डु विश्वकर्मा उम्र 18 वर्ष निवासी शारदा चौक पेट्रोल पंप के बगल से पीली विल्डिंग के पास थाना गढा तथा राज सोनी उम्र 19 वर्ष निवासी एलआईसी इन्द्रा बस्ती थाना गढा के रहने वाले बताये । एक्सिस स्कूटी के आगे पीछे नम्बर नहीं होने के संबंध मे पूछने पर कोई स्पष्ट उत्तर नही दिये। दोनों को थाने लाकर सघन पूछताछ करने पर उक्त स्कूटी चोरी की होना बताते हुये दोनांे ने अपने अन्य 04 दोस्तो के साथ मिलकर 20-25 दिन पूर्व बरेला से एक एक्सिस स्कूटी एवं गौर से एक एक्सिस स्कूटी चोरी करना तथा चोरी के बाद तीन स्कूटियों को दो-दो लोग में आपस में बांट लेना बताये। इसके साथ ही आरोपी प्रिंस उर्फ गुड्डू विश्वकर्मा के पास मिले एन्ड्रोइड मोबाइल रेड मी ए-1 प्लस के बारे मे पूछने पर सूपाताल बेदीनगर गढा से मोबाइल चुराना बताया। चुराई हुई एक्सिस स्कूटी एवं मोबाईल जप्त करते हुये अन्य साथी 4 विधि विरुद्ध बालकों को अभिरक्षा में लेते हुये चुराई हुई 2 एक्सिस जप्त करते हुये सभी के विरूद्ध इस्तगासा क्रमंाक 2/2024 धारा 35 (1) ई बीएनएसएस एवं धारा 303(2) बीएनएस के तहत कार्यवाही की गयी है।

*उल्लेखनीय भूमिका:-* वाहन चुराने वाले 4 विधि विरूद्ध बालक एवं 2 आरोपी युवकों को गिरफ्तार कर चुराये हुये 3 दुपहिया वाहन एवं मोबाईल को जप्त करने में थाना प्रभारी गोरखपुर श्री प्रसन्न कुमार शर्मा, उप निरीक्षक दुर्गेश मरावी, प्रधान आरक्षक रामयश शर्मा, आरक्षक सौरभ तिवारी, आदित्य परस्ते, अनूप सिंह, श्यामसुंदर, , अजय भारद्वाज, नीरज राठौर की सराहनीय भूमिका रही ।

keyboard_arrow_up
Skip to content