*क्राईम ब्रांच तथा थाना ग्वारीघाट एवं कुण्डम पुलिस की संयुक्त कार्यवाही, 3 सटोरिये गिरफ्तार, नगद 22 हजार 110 रूपये जप्त*
*पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री आदित्य प्रताप सिंह (भा.पु.से.)* द्वारा जिले मे पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को संगठित जुआ, सट्टा खिलाने वालों को चिन्हित करते हुये उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।
आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध श्री समर वर्मा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात श्री प्रदीप कुमार शेण्डे तथा नगर पुलिस अधीक्षक गोरखपुर श्री एच.आर. पाण्डेय एवं उप पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सुश्री आकांक्षा उपाध्याय के मार्ग दर्शन में क्राईम ब्रांच एवं थाना ग्वारीघाट एवं कुण्डम की टीम द्वारा 3 सटोरियों को सट्टा लिखते हुये रंगे हाथ पकडते हुये 22 हजार 110 रूपये जप्त किये गये है।
थाना प्रभारी ग्वारीधाट श्री सक्तुराम मरावी ने बताया कि आज दिनंाक 22-8-24 को क्राईम ब्रांच केा विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति सब्जी मंडी शौचालय के बाजू से दीवाल के पीछे तरफ टपरिया मे अवैध रूप से सट्टा लिखकर अवैध लाभ अर्जित कर रहा है सूचना पर क्राईम ब्रांच एव थाना ग्वारीघाट की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई, मुखबिर के बताये हुलिये का व्यक्ति सब्जी मंडी शौचालय के बाजू से पीछे तरफ टपरिया में बैठकर सट्टा पट्टी लिखते दिखा, आसपास लोग भीड लगाकर खड़े थे, जो पुलिस को आता देख भाग गये, सट्टा लिखने वाले को घेराबंदी कर पकड़ा गया जिसने पूछताछ पर अपना नमा कुअर अहिरवार उम्र 43 वर्ष निवासी ग्राम जिलेहरी ग्वारीघाट बताया जिसके कब्जे से एक प्रिंटेड सट्टा पट्टी जिसमें लाल अक्षर की पट्टी पर कल्याण लिखा है दूसरी पट्टी पर मोर्निंग लिखा है तथा नगद 16 हजार 370 रूपये जप्त करते हुये आरोपी के विरूद्ध धारा 4 क सट्टा एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।
इसी प्रकार थाना प्रभारी कुण्डम श्री अनूप कुमार नामदेव ने बताया कि आज दिनंाक 22-8-24 को क्राईम ब्रांच केा विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि कुण्डम बस स्टैण्ड में 2 सटोरियें अवैध रूप से सट्टा लिखकर अवैध लाभ अर्जित कर रहे हैं सूचना पर काईम ब्रांच एव थाना कुण्डम की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश देते हुये रिंकू साहू एवं शिब्बू साहू दोनों निवासी कुण्डम राम मंदिर के पास को सट्टा लिखते हुये पकडा दोनों सटोरियों के कब्जे से सट्टा पट्टी तथा नगद 5740 रूपये जप्त करते हुये पूछताछ की गयी तो देानो ने कुण्डम निवासी सत्यम उर्फ राजा कुशवाह को सट्टे का काम लिखवाना बताया, तीनों सटोरियों के विरूद्ध धारा 4 क सट्टा एक्ट एवं 49 बी.एन.एस. के तहत कार्यवाही करते हुये खाईबाज सत्यम उर्फ राजा कुशवाह की सरगर्मी से तलाश जारी है।
*उल्लेखनीय भूमिका:-* सटोरियों को पकड़ने मे क्राईम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक प्रशांत सोलंकी, प्रधान आरक्षक अटल जंघेला, मनोज पाण्डे, अरविन्द श्रीवास्तव, संतोष पटेल तथा थाना ग्वारीघाट के उप निरीक्षक उत्तम सिंह, आरक्षक संजय , छत्रपाल एवं थाना कुण्डम के प्रधान आरक्षक बृजेश तेकाम, रविकांत श्रीवास, आरक्षक नरेन्द्र राजपूत, प्रदीप गुप्ता, भारत नरेटी की सराहनीय भूमिका रही।