*थाना सिविल लाईन अंतर्गत हुई 2 नकबजनियों का खुलासा, आरोपी गिरफ्तार*

*👉चुराये हुये सोने के जेवर कीमती 10 लाख रूपये के जेवर एवं नगद 5 हजार तथा घटना में प्रयुक्त मोटर सायकिल जप्त*

*अपराध जिनमें गिरफ्तारी की गयी-*
थाना- सिविल लाईन- अपराध क्रमंाक -316/2024 एवं 318/2024 धारा -331(4),305 (ए) बी.ए.एन.एस.

*नाम पता गिरफ्तार आरोपी :-* गोपी किशन पिता बदामी लाल धुर्वे उम्र 27 साल निवासी पत्ती बाजार इटारसी जिला नर्मदापुरम हाल -राजा पाण्डेय का मकान सूजी मोहल्ला छोटा फुआरा के पास गोहलपुर जबलपुर
फरार आरोपी – गोविंद जाटव निवासी बंगाली कालोनी नर्मदापुरम

*घटना क्रमंाक-1* थाना सिविल लाईन में दिनंाक 28-10-24 की तुलसी अहिरवार उम्र 43 वर्ष निवासी सिंधी केम्प के सामने हनुमानताल ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह सिविल लाईन में मैडम के घर पर खाना बनाती है और घर की देखरेख के लिये सुवह 9-30 बजे से शाम के 6 बजे तक मेडम के घर मे रहती है । मेडम दिनंाक 26-10-24 को शाम लगभग 5-45 बजे श्रीधाम एक्सप्रेस से भोपाल चली गयीं थी दिनंाक 27-10-24 को शाम लगभग 7-30 बजे रोज की तरह उसने दिया बाती की और बंगले की लाईट चालू करके घर के मेन गेट एवं बाउण्ड्री गेट मे ताला बंद करके अपने घर चली गयी थी दोनों तालों की चाबी उसके पास ही रहती हैं । दिनॉक 28-10-24 को सुवह लगभग 10 बजे वह बंगले मंे आयी देखी कि बंगले के बाउण्ड्री गेट में ताला लगा हुआ तथा बंगले के मेन गेट प्रवेश द्वार का ताला खुला हुआ जमीन पर पड़ा था दरवाजा खुला था उसने तुरंत मेडम को मोबाइल से सूचना दी, अंदर गयी देखा कि मेडम के बेडरूम का ताला टूटा था जिसकी चाबी मेडम अपने पास रखती हैं बेडरूम में रखी अलमारी खुली थी कपड़े नीचे पड़े थे अलमारी का लॉकर टूटा था एवं बेड पर ज्वेलरी के वाक्स खाली पड़े थे उसने सभी जानकारी मेडम केा बतायी तो मेडम ने बताया कि आलमारी के लाकर में 2 बड़े सोने के कंगन, 2 चूड़ी, , एक मंगलसूत्र, एक चैन हारनुमा, 1 अंगूठी, कान की बाली, 5 सेट कान के टाप्स, चांदी के 3 सिक्के, चंादी की बड़ी गिलास, पायल, बिछिया दो तीन सेट रखे होना बतायी जो गायब थे। कोई अज्ञात चोर सूने मकान का ताला तोडकर सोने चंादी के जेवर चुरा ले गया है। रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 318/2024 धारा 331(4), 305(ए) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

*घटना क्रमंाक-2* थाना सिविल लाईन में दिनांक 28-10-24 को सपना श्रीवास्तव उम्र 58 वर्ष निवासी नवयुग कॉलेज के पास प्रेस्टीज होम्स अपार्टमेण्ट के ग्राउण्ड फ्लोर ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि लगभग 2 माह पहले अपने बेटे सक्षम के पास गुड़गांव गयी थी एवं पति भी दिनंाक 4-10-24 केा गुड़गांव आ गये थे । दिनॉक 28-10-24 को सुवह लगभग 6-45 बजे से 7 बजे पड़ैास मे रहने वाले के.टी.सेमुअल ने उसके पति अनिल श्रीवास्तव को मोबाइल पर सूचना दी कि आपके आंगन और हॉल का दरवाजा खुला हुआ है शायद चोरी हो गयी है वह अपने पुत्र ऋत्विक श्रीवास्तव के साथ दिल्ली से फ्लाईट से जबलपुर आयी एवं घर आकर देखी मकान का आंगन के दरवाजे का ताला नहीं था गेट खुला था एंव मकान का मुख्य दरवाजा खुला था उसके घर में आलमारी में चांदी के सिक्के तथा नगदी लगभग 20 हजार रूपये कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है। रिपोर्ट पर धारा 331(4), 305(ए) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

*पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.)* द्वारा घटित हुई घटना को गम्भीरता से लेते हुये पतासाजी कर शीघ्र आरोपी की गिरफ्तारी हेतु आदेशित किये जाने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री आनंद कलादगी (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध श्री समर वर्मा एवं नगर पुलिस अधीक्षक ओमती श्री पंकज मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सिविल लाईन श्री नेहरू खण्डाते के नेतृत्व में थाना सिविल लाईन, एवं, क्राईम ब्राचं की टीमें गठित कर लगायी गयी।

गठित टीम द्वारा सीसीटीव्ही फुटेज खंगाले गये मिले सीसीटीव्ही फुटेज के आधार पर चिन्हित कर छोटा फुआरा के पास दबिश देते हुये संदेही गोपी किशन धुर्वे उम्र 27 साल निवासी पत्ती बाजार इटारसी जिला नर्मदापुरम हाल सूजी मोहल्ला छोटा फुआरा के पास गोहलपुर को अभिरक्षा मे लेकर पूछताछ करने पर अपने साथी गोविंद जाटव बंगाली कालोनी नर्मदापुरम के साथ सिविल लाईन के दो सूने मकान से सोने चांदी के जेवर एवं नगदी रूपये चोरी करना स्वीकार किया।
आरोपी गोपी किशन की निशादेही पर चुरायी हुयी सोने के चूडी -32.06 ग्राम , 2 कंगन- 28.48 ग्राम , 1 मंगलसूत्र – 22.26 ग्राम, 1 चैन -14.46 ग्राम , एक जोडे झुमके वजनी -15.12 ग्राम, 1 लाकेट -3.43 ग्राम 5 जोड टाप्स -10.29 ग्राम, एक जोड बाली -0.84 ग्राम , एक अंगूठी- 3.27 ग्राम कुल वजनी 130.21 ग्राम कीमती लगभग 10 लाख रूपये के एवं 5 हजार रूपये नगद तथा घटना में प्रयुक्त काले सफेद रंग की मोटर साईकिल पल्सर क्रमांक एमपी 38 एमपी 2816 एवं पहने हुए कपडे एवं चप्पल जप्त की गयी है । प्रकरण के अन्य एक आरोपी गोविंद जाटव निवासी बंगाली कालोनी नर्मदापुरम का फरार है जिसकी तलाश हेतु टीम को रवाना किया गया है ।

*उल्लेखनीय भूमिका:-* दो नकबजनियों का खुलासा करते हुये आरोपी को गिरफ्तार कर चुरया हुआ मशरूका जप्त करने में थाना प्रभारी सिविल लाईन श्री नेहरू सिंह खण्डाते, उप निरीक्षक विनोद दुबे, उप निरीक्षक राजेश पाण्डेय, उप निरीक्षक सुमित मिश्रा, सहायक उप निरीक्षक उप निरीक्षक मो. इमरान खान, प्रधान आरक्षक विजय शर्मा ,आरक्षक ओमनाथ गुनगे, राम प्रवेश, दिलीप, ज्योति, प्रियांशी बघेल फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट श्री अखिलेश चौकसे, डाग स्काट मास्टर निलेश शुक्ला, क्राईम के आरक्षक अरविंद श्रीवास्तव, बालकृष्ण शर्मा की सराहनीय भूमिका रही।

keyboard_arrow_up
Skip to content