*👉पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सम्पत उपाध्याय द्वारा संस्कारधानी वासियों हेतु “सायबर क्राईम हेल्प डेस्क” का किया गया शुभारंभ*

*पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.)* द्वारा आज दिनांक 19/11/2024 को पुलिस अधीक्षक कार्यालय जबलपुर में नवीन सायबर हेल्प डेस्क का शुभारंभ किया गया, जिसका उद्देश्य संस्कारधानी वासियों के साथ होने वाले सायबर अपराध संबंधी शिकायत पर शीघ्र प्रतिक्रिया व कार्यवाही कर समाधान करना एवं उक्त हेल्प डेस्क के माध्यम से जबलपुर में सायबर क्राईम संबंधी शिकायत पर त्वरित कार्यवाही करना है।

*👉संस्कारधानी वासियों हेतु “क्राईम कंट्रोल हेल्पलाईन मोबाईल नम्बर” का किया गया शुभारंभ*

*पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.)* द्वारा आज दिनांक 19/11/2024 को क्राईम कंट्रोल हेल्पलाईन मोबाईल नम्बर 7049112122 का शुभारंभ किया गया। इस हेल्पलाईन नम्बर के माध्यम से 24 घण्टे जबलपुर वासियो के द्वारा किसी भी अपराध संबंधी सूचना किसी भी अपराध के होने के पूर्व अथवा होने के बाद दी जा सकती है।

*👉‘‘गुम मोबाईल तलाश कर खुशी लौटाने का जबलपुर पुलिस का प्रयास ’’*

*👉साइबर सेल की टीम के द्वारा तलाशे गए लगभग 25 लाख रुपए कीमती 176 मोबाइल पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सम्पत उपाध्याय ने लौटाए मोबाइल धारकों को*

वर्ष 2024 के तृतीय चरण में आज दिनांक 19/11/2024 को पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) द्वारा सायबर सेल के द्वारा तलाशे गये 176 गुम मोबाईलों को जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 24 लाख 80 हजार 600 रूपये है, मोबाईल धारकों को वापस किये गये ।

वर्ष 2024 के द्वितीय चरण में गुम हुए 161 मोबाईल जिनकी अनुमानित कीमत 23 लाख 28 हजार 217 रूपये है, मोबाईल धारको को लौटाये गये हैं।

वर्ष 2024 के प्रथम चरण में गुम हुए 151 मोबाईल जिनकी अनुमानित कीमत 21 लाख 17 हजार रूपये है, मोबाईल धारको को लौटाये गये हैं।

इस प्रकार सायबर सेल जबलपुर द्वारा वर्ष 2018 से दिनांक 18.11.2024 तक कुल 3214 गुम मोबाईल जिनकी अनुमानित कीमत 4 करोड 25 लाख रूपये से अधिक है, तलाश कर धारकों को वापस कराये जा चुके है।

💮→ इसके अतिरिक्त सायबर फ्राड संबंधी प्राप्त विभिन्न शिकायतों में वर्ष 2024 में लगभग 70 लाख 35 हजार 24 रूपये आवेदकों को वापस कराये गये है।

सायबर सेल जबलपुर द्वारा लगातार सायबर जागरूकता संबंधी आयोजन किये जा रहे है। वर्तमान वर्ष 2024 में प्रत्येक माह सायबर जागरुकता कार्यक्रम आयोजित कर नागरिको व स्कूल-कॉलेज के छात्र-छात्राओ को सायबर संबंधी अपराधों से बचने के उपायो से अवगत कराया गया। इस प्रकार वर्तमान वर्ष में कुल 19 संस्थानों जिनमें स्कूल, कॉलेज एवं अन्य संस्थान सम्मिलित है, में जाकर सायबर जागरूकता कार्यक्रम संचालित किये गये है।

पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) ने आम नागरिकों से अपील की है कि सायबर फ्रॉड से संबंधित व गुमें हुए मोबाईल की शिकायत सायबर क्राईम हेल्पडेस्क के साथ साथ सायबर फ्रॉड संबंधि शिकायत हेतु नेशनल सायबर हेल्पलाईन नम्बर 1930 व वेबसाईट cybercrime-gov-in एवं गुम हुए मोबाईलो कि शिकायत हेतु वेबसाईट ceir-gov-in पर अपनी शिकायत दर्ज कराते हुए उक्त शिकायत एवं मोबाईल बिल की छायाप्रति सायबर सेल जबलपुर के हैल्पलाईन नम्बर 7587616100 पर भेजें ताकि हुए सायबर फ्रॉड व गुम मोबाईल का शीघ्रता से पता करवाया जा सके।

*उल्लेखनीय भूमिका :- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (अपराध) समर वर्मा तथा प्रभारी सायबर सेल उप निरीक्षक नीरज सिंह नेगी के मार्ग निर्देशन में गुम हुए मोबाईल की तलाश करने में सायबर सेल के उप निरीक्षक कपिल शर्मा, प्रधान आरक्षक अमित पटेल, राजा अजिताय मिश्रा, आरक्षक दुर्गेश दुबे, सौरभ शुक्ला, अभिषेक मिश्रा, अभिदीप भट्टाचार्य, दीपक मिश्रा, अरविन्द सूर्यवंशी, मनोज चौधरी, जितेन्द्र राउत, अनिल सिंह, अजय सिंह, पवन डेहरिया की सराहनीय भूमिका रही।

keyboard_arrow_up
Skip to content