*एक और शातिर बदमाश अनुराग ठाकुर एन.एस.ए. में गिरफ्तार*
*👉पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सम्पत उपाध्याय के प्रतिवेदन पर जिला दण्डाधिकारी जबलपुर श्री दीपक सक्सेना ने शातिर बदमाश अनुराग ठाकुर के विरूद्ध एन.एस.ए. के तहत किया जारी वारंट*
*👉थाना कोतवाली पुलिस द्वारा शातिर बदमाश अनुराग ठाकुर जिसके विरूद्ध 18 अपराध पंजीबद्ध है को जारी एन.एस.ए. के वारंट में विधिवत गिरफ्तार कर कराया गया केन्द्रीय जेल जबलपुर में निरूद्ध*
थाना प्रभारी कोतवाली श्री भुवन प्रसाद देखमुख ने बताया कि अनुराग ठाकुर पिता प्रमोद ठाकुर उम्र 27 वर्ष निवासी दीक्षितपुरा सिंघई कालोनी थाना कोतवाली का एक अपराधी प्रवृत्ति का युवक है जो वर्ष 2014 से अपराध घटित किये जा रहा है जिसके विरूद्ध हत्या का प्रयास, आर्म्स एक्ट, चाकूबाजी, मारपीट आदि के 18 अपराध पंजीबद्ध है, जिसके विरूद्ध समय समय पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गयी, किंतु अनुराग ठाकुर आदतों में सुधार न लाकर लगातार अपराध घटित किये जा रहा है, जिसकेे स्वछंद विचरण करने से कभी भी किसी भी मानव के जीवन को खतरा उत्पन्न हो सकता है, को दृष्टिगत रखते हुये पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) द्वारा अनुराग ठाकुर के विरूद्ध राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (एनएसए) 1980 की धारा 3, सहपठित धारा 2 के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया।
आदेश के परिपालन में दिये गये निर्देशों के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री आनंद कलादगी (भा.पु.से.) एवं नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली श्री रीतेश कुमार शिव के मार्गदर्शन में शातिर बदमाश अनुराग ठाकुर के विरूद्ध एन.एस.ए. का प्रकरण तेैयार कर जिला दण्डाधिकारी जबलपुर के समक्ष प्रस्तुत किया गया था, जिला दण्डाधिकारी जबलपुर श्री दीपक सक्सेना (भा.प्र.से.) के द्वारा आरोपी की आपराधिक गतिविधियो केा दृष्टिगत रखते हुये एन.एस.ए. के तहत गिरफ्तारी वारंट जारी करते हुये केन्द्रीय जेल जबलपुर में निरूद्ध कराये जाने हेतु आदेशित किये जाने पर शातिर बदमाश अनुराग ठाकुर को जारी एन.एस.ए. के वारंट में गिरफ्तार कर आज दिनॉक 28-11-24 को केन्द्रीय जेल जबलपुर में निरूद्ध कराया गया।