*मादक पदार्थ गांजा के कारोबार में लिप्त 2 गिरफ्तार, 3 किलो 500 ग्राम गांजा कीमती 70 हजार रूपये का जप्त*
*पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.)* द्वारा जिले मे ंपदस्थ सभी राजपत्रित अधिकारियो एवं थाना प्रभारियो को मादक पदार्थो /अवैध शराब की तस्करी मे लिप्त आरेापियों की पतासाजी कर उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है ।
आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध श्री समर वर्मा , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री सूर्यकांत शर्मा, तथा एसडीओपी पाटन श्री लोकेश डाबर के मार्गदर्शन में क्राईम ब्रांच एवं थाना शहपुरा की टीम द्वारा मादक पदार्थ गांजे के कारोबार मे लिप्त 2 आरोपी को गिरफ्तार कर 3 किलो 500 ग्राम गांजा जप्त किया गया है।
थाना प्रभारी शहपुरा श्री जितेन्द्र पाटकर ने बताया कि ं दिनंाक 27-11-24 को क्राईम ब्रांच को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि 2 व्यक्ति जिसमें एक खाकी रंग की जर्सी पीले रंग की टीशर्ट एवं काला पेंट तथा दूसरा नीले रंग का ट्रेक सूट पहने हुये हैं दोनेां बैग टांगे हुये टेढ़चौकी बिलपठार गोटेगांव रोड़ के बीच एक खाली मकान के पास किसी व्यक्ति केा अवैध मादक पदार्थ गांजा बेचने की फिराक में खडे है । सूचना पर एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों के तहत कार्यवाही करते हुये मुखबिर के बताये स्थान पर क्राईम ब्रांच एवं थाना शहपुरा की संयुक्त टीम द्वारा दबिश दी गई टेढ़ चौकी गोटेगांव बिलपठार मेनरोड़ पर मुखबिर के बताये हुलिये के 2 व्यक्ति खडे दिखे जिन्हें घेराबंदी कर पकडा, नाम पता पूछने पर दोनेां ने अपने नाम नन्हे भाई चौधरी उर्फ करिया उम्र 57 वर्ष निवासी कंचनपुर चौधरी मोहल्ला अधारताल एवं दीपक उर्फ दीपचंद पटैल उर्फ नंदकिशोर पटैल उम्र 30 वर्ष निवासी भागचंद आटा चक्की के पास पुराना कंचनपुर अधारताल बताये जिन्हें सूचना से अवगत कराकर तलाशी लेते हुये दोनों के पिट्ठू बैगों केा खोलकर चैक करने पर नन्हे भाई चौधरी के पिट्ठू बैग में खाकी रंग के 2 पैकेट तथा दीपक पटैल के पिट्ठू बैग में 2 पालीथीन में गांजा रखा मिला जिसकी तौल करने पर कुल 3 किलो 500 ग्राम गंाजा कीमती लगभग 70 हजार रूपये का होना पाया गया जिसे जप्त करते हुये आरोपियों के विरूद्ध धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कर उक्त गांजा कहॉ से और कैसे प्राप्त किया के सम्बंध में पूछताछ जारी है।
*उल्लेखनीय भूमिका:-* अवैध मादक पदार्थ गांजा के कारोबार मे लिप्त आरोपियों को पकडने में सहायक उप निरीक्षक दिनेश सिंह, आलोक सिंह, सोबरन सिंह, आरक्षक प्रमोद, रवि सनोडिया , नितिन जैन एवं क्राईम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक अजय पाण्डे, सहायक उप निरीक्षक प्रशांत सोलंकी, प्रधान आरक्षक राजेश पाण्डे, संतोष पटेल, संजय मिश्रा, अटल जंघेला, आरक्षक मोह. इस्माईल, विनय सिंह तथा सायबर सेल के आरक्षक अरविंद रघुवंशी की सराहनीय भूमिका रही।