*क्राईम ब्रांच तथा पनागर पुलिस की संयुक्त कार्यवाही*
*👉12 जुआडी गिरफ्तार, फड़बाज प्रदीप नायक की तलाश, , नगद 41 हजार रूपये, 1 कार एवं 12 मोबाईल जप्त*
*पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.)* द्वारा जिले मे पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को संगठित जुआ, सट्टा खिलाने वालों को चिन्हित करते हुये उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।
आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध श्री समर वर्मा , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्रीमति सोनाली दुबे तथा नगर पुलिस अधीक्षक अधारताल श्रीमति प्रियंका करचाम के मार्गदर्शन में क्राईम ब्रांच एवं थाना पनागर की टीम द्वारा 12 जुआडियो को जुआ खेलते हुये रंगे हाथ पकडते हुये 41 हजार 20 रूपये, 1 कार एवं 12 मोबाईल जप्त किये गये है।
थाना प्रभारी पनागर श्री अजय बहादुर सिंह ने बताया कि आज दिंनाक 6-12-24 की रात्रि क्राईम ब्रंाच केा विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि गल्ला मंडी के पास कुछ लोग बैठकर ताश पत्तों पर रूपये की हारजीत का दाव लगाकर जुआ खेल रहे हैं सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर क्राईम ब्रांच एवं थाना पनागर की संयुक्त टीम द्वारा दबिश दी गई गल्ला मंडी पनागर रोड पर कुछ जुआरी जुआ खेलते दिखे, 1 व्यक्ति भागने में सफल हो गया, घेराबंदी कर 12 जुआरियों को पकड़ा नाम पता पूछने पर सभी ने अपने नाम शेख वकील, हर्षित सोंधिया दोनेां निवासी जयप्रकाश वार्ड पनागर, अनूप श्रीपाल निवासी गांधी वार्ड पनागर, प्रकाश वंशकार निवासी सुभाष वार्ड पनागर, गौरव कुशवाहा निवासी प्रताप वार्ड पनागर, किल्लू निजाम निवासी पठानी मोहल्ला पनागर, मोंटी केशरवानी निवासी गल्ला मंडी पनागर, संतोष साहू निवासी विद्यासागर वार्ड पनागर, सुधीर गोटिया निवासी आजाद वार्ड पनागर, शुभम ठाकुर निवासी जयप्रकाश वार्ड पनागर, सिबू खेतपाल निवासी गुरूनानक वार्ड पनागर, विवेक विश्वकर्मा निवासी गल्ला बजार पनागर बताते हुये , भागने वाले का नाम प्रदीप नायक जो जुआ खिलवा रहा था बताये , जुआडियों के पास एवं फड़ से ताश के 52 पत्ते एवं 41 हजार 20 रूपये तथा सेल्ट्रो कार एमपी 34 सी ए 4145 एवं 12 मोबाइल विभिन्न कंपनियो के जप्त करते हुये जुआरियों के विरूद्ध धारा 13 जुआ एक्ट एवं 112 बीएनएस के तहत कार्यवाही कर जुआ खिलाने वाले फरार फड़बाज प्रदीप नायक की तलाश जारी है।
*उल्लेखनीय भूमिका:-* जुआरियों केा पकड़ने मे सउनि मिथलेश त्रिपाठी, प्रधान आरक्षक दिनेश तिवारी, मुकेश शुक्ला, पंकज सिंह, लवकुश यादव, रवि वर्मा, तथा क्राईम ब्रंाच के सहायक उप निरीक्षक कैलाश मिश्रा, सहायक उप निरीक्षक संतोष पाण्डे, सहायक उप निरीक्षक अशोक मिश्रा, प्रधान आरक्षक राकेश बहादुर सिंह, सादिक अली, हरिशंकर गुप्ता, मानस उपाध्याय, सतेन्द्र, शेषनारायण , अरविंद , मनोज , मन्नू सिंह, आरक्षक बालकृष्ण, प्रदीप तेकाम, अजय की सराहनीय भूमिका रही।