*थाना संजीवनी नगर अंतर्गत चंदन कालोनी गंगानगर में हुई अंधी हत्या का खुलासा*
*👉आये दिन की प्रताड़ना से तंग आकर साले ने हथौड़े से हमला कर की थी जीजा की हत्या*
*👉आरोपी साला एवं सहयोगी पत्नि गिरफ्तार*
*नाम पता गिरफ्तार आरोपी-*
1. रवि सेन पिता स्व.लखन लाल सेन उम्र 35 वर्ष निवासी टिकरा चंदन कालोनी गंगानगर थाना संजीवनीनगर
2. श्रीमति गायत्री सेन पति रवि सेन उम्र 28 वर्ष निवासी टिकरा चंदन कालोनी गंगानगर थाना संजीवनीनगर
*जप्ती* – घटना में प्रयुक्त हथोड़ा एवं आरोपी द्वारा घटना के वक्त पहने हुए कपड़े व जूते
थाना संजीवनी नगर में दिनांक 1-12-24 को प्रातः चंदन कलोनी तिराहे के पास एक व्यक्ति के मृत पडे होने की सूचना पर पहुंची पुलिस को संतोष सेन उम्र 28 वर्ष निवासी चंदन कालोनी गंगानगर ने बताया कि उसके साथ उसके माता पिता भी किराये के मकान में रहते हैं वह तथा उसके पिताजी केशरी सेन मजदूरी करते हैं । दिनंाक 30-11-24 केा पिता केशरी सेन मजदूरी करने गये थे जो देर रात तक घर वापस नहीं आये थे। 1-12-24 को सुवह लगभग 5-30 से 6 बजे के बीच मोहल्ले के लोगों ने बताया कि तुम्हारे पिताजी केशरी सेन, चंदन कालोनी तिराहे में पड़े हैं उसने जाकर देखा पिताजी बीच रास्ते में पड़े थे जिनके चेहरे एवं हाथ की दूसरी एवं तीसरी उंगुली केा सुअरों ने पूरी तरह क्षत-विक्षत कर दिया था, पिता के शव के पास कंक्रीट के दो टुकड़े पड़े हुए हैं। उसके पिता केसरी सेन उम्र 55 वर्ष की किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा सिर में पत्थर से चोट पहुॅचा कर हत्या कर दी गई है।
घटित हुई घटना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया, सूचना पर पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध श्री समर वर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक गोरखपुर श्री एच आर पाण्डे, एफएसएल अधिकारी डॉक्टर नीता जैन, मौके पर पहुंचे।
वरिष्ठ अधिकारियों एवं एफ.एस.एल. टीम की उपस्थति में पंचनामा कार्यवाही कर शव को पीएम हेतु भिजवाते हुये धारा 103(1) बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध कर प्रकरण विवेचना में लिया गया।
*पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.)* द्वारा आराोपी की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आदेशित किये जाने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध श्री समर वर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक गोरखपुर श्री एच आर पाण्डे के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी संजीवनी नगर के नेतृत्व में क्राईम ब्रांच एवं थाना संजीवनी नगर की टीम गठित कर लगायी गयी।
विवेचना दौरान आसपास के सीसीटीव्ही फुटेज खंगाले गये, मुखबिर सूचनाओ एवं मिले सीसीटीव्ही फुटेज के आधार पर यह पाया गया कि घटना की रात्रि मृतक केशरी सेन अपने साले रवि के घर रात्रि लगभग 10 बजे गया था तथा लगभग 02 घण्टे तक केशरी सेन अपने साले के घर पर था, रात्रि लगभग 12 बजे केशरी सेन व उसका साला रवि सेन दोनो साथ में घर से बाहर निकले, कुछ ही देर बाद रवि सेन वापस घर आया एवं तुरंत कुछ सामान अपनी जर्किन में छुपाकर ले जाता हुआ दिखाई दिया तथा पीछे पीछे रवि सेन की पत्नी गायत्री सेन भी आती दिखाई दी तभी रवि सेन ने घर से लाए हथोड़े से जीजा केशरी पर हमला कर हत्या कर दी तथा दोनो पति-पत्नी वापस घर चले गये।
मिले सीसीटीव्ही फुटेज के आधार पर आरोपी रवि सेन एवं श्रीमति गायत्री सेन को अभिरक्षा में लेते हुये पूछताछ करने पर आरोपियों ने बताया कि केसरी सेन पिछले 10-12 साल से शराब पीकर घर आता था एवं गालीगलौज कर प्रताडित करता था। घटना दिनॉक को भी शराब पीेकर घर आकर गालीगलौज कर रहा था, घर जाने को कहने पर जा नहीं रहा था। आये दिन की गालीगलौज एवं प्रताड़ना से तंग आ चुके थे।
आरोपी रवि सेन की निशादेही पर घटना के वक्त पहने हुए कपड़े, जूते एवं घटना में प्रयुक्त हथौड़ा जप्त करते हुये पत्नी के द्वारा घटना को छुपाने एवं घटना में सहयोग करने पर प्रकरण में धारा 238,249,3(5) बीएनएस का इजाफा किया गया एवं दोनो आरोपियो को प्रकऱण में विधिवत् गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है।
*उल्लेखनीय भूमिका:-* अंधी हत्या का खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी संजीवनी नगर श्री बुन्देलधर द्विवेदी, उप निरीक्षक आशुतोष मिश्रा , प्रधान आरक्षक शारदा त्रिपाठी , आरक्षक अनुज सेंगर, नीरज कौरव, नरेन्द्र परते रंजीत यादव, क्राइम ब्रांच के आरक्षक राजेश मिश्रा, मुकुल गौतम, आशुतोष बघेल की सराहनीय भूमिका रही ।