*थाना बेलखेड़ा पुलिस की कार्यवाही, पिकअप वाहन में लोड कर ले जायी जा रही ढ़ाई हजार पाव देशी शराब कीमती लगभग 2 लाख रूपये की एवं परिवहन मे प्रयुक्त पिकअप वाहन जप्त*
*पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.)* द्वारा जिले मे पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थ/शराब के कारोबार मंे लिप्त लोगों को चिन्हित करते हुये उनके विरूद्ध कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।
आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री सूर्यकांत शर्मा एवं एसडीओपी पाटन श्री लोकेश डाबर के मार्ग दर्शन में थाना बेलखेड़ा की टीम द्वारा पिकअप वाहन मे लोड कर ले जायी जा रही 2 हजार 500 पाव देशी शराब कीमती लगभग 2 लाख रूपये की एवं परिवहन मे प्रयुक्त पिकअप वाहन को जप्त किया गया है।
थाना बेलखेडा में आज दिनंाक 14-12-24 को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि सफेद रंग के अशोक लीलेण्ड पिकअप वाहन में भारी मात्रा अवैध शराब लोड कर ले जायी जा रही है। सूचना पर ग्राम मनकेड़ी में दबिश दी गई जहंा पिकअप वाहन का चालक पुलिस को देखकर अपनी पिकअप को तेज गति लापरवाही से चलाते हुये भागने लगा जिसका पीछा करने पर ग्राम मनकेड़ी से पाटन रोड़ पर ग्राम पिपरिया में बड़ी नहर पुलिया के पास पिकअप वाहन रास्ते पर छोड़कर वाहन चालक भाग गया । उक्त सफेद रंग के पिकअप वाहन क्रमांक एमपी 20 जीबी 6527 की तलाशी लेने पर पीछे डाला में सफेद रंग की त्रिपाल से ढकी हुयी खाकी रंग की 50 पेटी रखीं मिली जिन्हें चैक करने पर 50 पेटी में 2 हजार 500 पाव देशी शराब कुल कीमती लगभग 2 लाख रूपये की होना पायी गयी जिसे पिकअप वाहन सहित जप्त करते हुये आरोपी के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये फरार आरोपी की तलाश जारी है।
*उल्लेखनीय भूमिका:-* अवैध शराब जप्त करने में थाना प्रभारी बेलखेड़ा श्रीमती सरोजनी टोप्पो के नेतृत्व में आरक्षक गंगाराम एवं सुनील की सराहनीय भूमिका रही।