*👉क्राईम ब्रांच एवं मझगवां पुलिस की संयुक्त कार्यवाही*
*👉चैकिंग के दौरान मादक पदार्थ गांजा के कारोबार में लिप्त आरोपी गिरफ्तार*
*👉22 किलो 840 ग्राम गांजा कीमती लगभग 4 लाख 50 हजार रूपये एवं बिना नम्बर की बैगनार कार जप्त*
*पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.)* द्वारा जिले मे ंपदस्थ सभी राजपत्रित अधिकारियो एवं थाना प्रभारियो को मादक पदार्थो /अवैध शराब के कारोबार मे लिप्त आरेापियों की पतासाजी कर उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है ।
आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध श्री समर वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री सूर्यकांत शर्मा तथा एसडीओपी सिहोरा सुश्री पारूल शर्मा के मार्गदर्शन में क्राईम ब्रांच एवं थाना मझगवां की टीम द्वारा मादक पदार्थ गांजे के कारोबार मे लिप्त आरोपी को रंगे हाथ बैगनार कार में परिवहन कर ले जाते हुये 22 किलो 840 ग्राम गांजा के साथ पकड़ा गया है।
थाना मझगवां अन्तर्गत बरमदाना हनुमान मंदिर के पास मझगवा-सिलौड़ी मेन रोड़ में वाहन चैकिंग के दौरान क्राईम ब्रांच एवं थाना मझगवां की टीम केा बिना नम्बर की लाल रंग की बैगनार कार टोल नाका फनवानी तरफ से आती दिखी जिसे रोकने पर कार चालक अपनी सीट से निकलकर भागने का प्रयास करने लगा जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया, जिसने पूछताछ पर अपना नाम महेश बर्मन उम्र 53 वर्ष निवासी शिवाजी वार्ड नम्बर 9 सिहोरा बताया, बैगनार कार की तलाशी लेने पर डिक्की में प्लास्टिक की सफेद रंग की 2 बोरियां भरी बंधी हुयीं कंबल तथा चादर से ढकी हुयीं मिलीं जिन्हे खोलकर देखने पर दोनों बोरियों में ब्राउन रंग के टेप से लिपटे 22 पैकेटों में अवैध मादक पदार्थ गांजा भरा मिला। एन.डी.पी.एस. एक्ट के प्रावधानों के तहत कार्यवाही करते हुये तौल करने पर 22 किलो 840 ग्राम गंाजा कीमती लगभग 4 लाख 50 हजार रूपये का होना पाया गया जिसे मय बिना नम्बर की बैगनार कार के जप्त करते हुये आरोपी के विरूद्ध धारा 8, 20 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये उक्त गांजा कहॉ से और कैसे प्राप्त किया के सम्बंध में पूछताछ की जा रही है।
*उल्लेखनीय भूमिका:-* आरोपी केा अवैध मादक पदार्थ गांजे के साथ रंगे हाथ पकड़ने में थाना प्रभारी मझवगां श्री धन्नू सिंह, उप निरीक्षक रघुवीर सिंह सरौते, सहायक उप निरीक्षक विजय कुमार डेहरिया, राजेश मिश्रा, प्रधान आरक्षक राधेश्याम बघेल, ज्योतेन्द्र ज्योतिषी, आरक्षक गोकुल सिंह, दयाराम परते, हरिनारायण लोधी, सैनिक कृष्णकुमार यादव तथा क्राईम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक कैलाश मिश्रा, प्रधान आरक्षक अमित पटैल, अतुल गर्ग, आरक्षक रंजीत यादव, प्रमोद सोनी, अजय दीक्षित की सराहनीय भूमिका रही।