*नव वर्ष की पूर्व संध्या पर लगाई गयी व्यवस्था का पुलिस अधीक्षक जबलपुर ने भ्रमण कर देर रात तक लिया जायजा*
*👉भ्रमण के दौरान शहर के प्रमुख तिराहे, चौराहों पर लगे अधिकारी एवं कर्मचारियों को कार्यवाही के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश देते हुये हौसला अफजाई करते रहे*
*👉शराब पीकर वाहन चलाने वाले 30 वाहन चालकों के विरूद्ध की गई कार्यवाही*
नव वर्ष की पूर्व संध्या पर जबलपुर पुलिस द्वारा इस उद्देश्य से कि कहीं कोई घटना, दुर्घटना न हो तथा नव वर्ष का आगमन खुशहाल माहोल में हो के उद्देश्य से चाक चौबंद व्यवस्था लगाई गयी थी अधिकांशतः शराब पीकर तेज रफ्तार से वाहन चलाने के कारण एक्सीडेण्ट की घटनाओं को ध्यान में रखते हुये शहर के प्रमुख तिराहे, चौराहों पर जगह जगह फिक्स पिकेट्स (बेरिकेट एवं स्टापर के साथ) लगाये गये एवं आने जाने वालों को ब्रीथ ऐनेलाईजर द्वारा चैक किया गया।
*पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.)* स्वयं देर रात तक लगाई गयी व्यवस्था का भ्रमण कर जायजा लेते रहे तथा राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को कार्यवाही के संबंध में निर्देशित करते रहे, इसके साथ ही चैकिंग प्वाइंट पर लगे अधिकारी/कर्मचारी की हौसला अफजाई करते रहे।
*दिनांक 31-12-24 की देर रात से दिनांक 1-1-25 की रात्रि 2 बजे तक 30 शराब पीकर वाहन चलाने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुये वाहनों को जप्त कर प्रकरण माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किये जा रहे हैंं।*