*👉चौकी बरगी नगर अन्तर्गत मारपीट कर लूट करने वाले चारों लुटेरे चंद घण्टों में पकड़े गये*

*👉छीना हुआ मोबाइल, चांदी का ब्रेसलेट, नगद 1200 रूपये जप्त*

*👉चारों लुटेरों को प्रकरण में विधिवत गिरफ्तार कर कराया गया जेल में निरूद्ध*

चौकी बरगी नगर थाना बरगी में आज दिनंाक 2-1-25 को नितिन धौसेल उम्र 36 वर्ष निवासी हॉस्टल ब्लाक बरगी नगर ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह ड्रायवरी करता है दिनंाक 1-1-25 को अपने जीजा राजू पिल्ले के साथ बरगी नगर के बल्लू भाईजान के घर से उनकी भांजी को अपनी मारूती वेन क्रमांक एमपी 20 बीए 8150 से बुकिंग लेकर चरगवां गया था चरगवां से वापस बरगीनगर आया एवं रात लगभग 1-20 बजे बल्लू भाईजान के घर के पास उनको उतारने के लिये अपनी मारूती वेन को रोका था सभी गाड़ी से उतरकर घर चले गये थे, गाड़ी में वह तथा जीजा बैठे थे वह ड्रायवर सीट पर बैठा था साईड का कांच खुला था खिड़की पर दाहिना हाथ रखे था तभी चार लड़के वेन के पास आये सभी शराब पिये हुये थे गाली गलौज करने लगे, एक लड़के ने उसके मुंह पर मुक्का मारा तथा उसके दाहिने हाथ में पहना हुआ चांदी का ब्रेसलेट छीन लिया उक्त लड़के को वह पहचान गया था लड़के का नाम छुट्टू डेहरिया था जिसके बाद छुट्टू और छुट्टू के तीन दोस्तों ने उसे गाड़ी से उतार लिया और चारों ने हाथ मुक्कों से मारपीट कर उसकी शर्ट की जेब में रखा रियलमी कम्पनी का मोबाइल एवं नगदी 1200 रूपये छीन लिये मारपीट से उसको आंेठ, आंख के पास चेहरे में चोट आईं हैं उसका जीजा एक पैर से विकलांग है जो उरतकर आये तभी बल्लू भाईजान भी आ गये थे उनको देखकर चारों वहां से भाग गये। रिपोर्ट पर धारा 309(6) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

घटित हुयी घटना को गम्भीरता से लेते हुये पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) द्वारा आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आदेशित किया जाने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्रीमती सोनाली दुबे एवं नगर पुलिस अधीक्षक बरगी श्री सुनील नेमा के निर्देशन में थाना प्रभारी बरगी श्री कमलेश चौरिया के नेतृत्व में टीमें लगाई गईं।

टीमों के द्वारा सरगर्मी से तलाश करते हुये छुट्टू उर्फ दिलीप डेहरिया उम्र 22 वर्ष निवासी प्रेमनगर बरगी नगर को पकड़ा गया, पूछताछ करने पर अपने साथी धरमू यादव, निहाल यादव, मयूर उइके के साथ मारपीट कर लूट करना स्वीकार किया। अन्य साथी धरमू यादव उम्र 20 वर्ष निवासी जीरो टंकी के पास बरगी नगर, मयूर उर्फ टीटू उइके उम्र 24 वर्ष निवासी दुर्गा मंदिर के पास बरगी नगर, निहाल उर्फ केशव यादव उम्र 20 वर्ष निवासी सुकरी बरगी केा अभिरक्षा में लेते हुये सघन पूछताछ करते हुये छीना हुआ मोबाइल , चांदी का ब्रेसलेट, नगद 1200 रूपये जप्त करते हुये चारों केा प्रकरण में विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।

*उल्लेखनीय भूमिका:-* थाना प्रभारी बरगी श्री कमलेश चौरिया के नेतृत्व में चौकी प्रभारी बरगी नगर उप निरीक्षक सरिता पटैल, सहायक उप निरीक्षक भैयालाल वर्मा आरक्षक शेर सिंह, सतवन मरावी, मंगल कर्मा, राजेश बरकड़े की सराहनीय भूमिका रही।

keyboard_arrow_up
Skip to content