*चाकू अडाकर हाईवे में लूट करने वाले गिरोह का पर्दाफाश*

*👉04 विधि विवादित बालकों सहित 6 गिरफ्तार*

*👉छीने हुये 3 मोबाइल घटना में प्रयुक्त 2 चाकू, 2 मोटर सायकिल जप्त*

*अपराध जिनमें गिरफ्तारी की गयी-*
1-थाना तिलवारा के अप.क्र. 09/2025 धारा 309(4) बी एन एस
2- थाना तिलवारा का अपराध क्रं. 05/2025 धारा 296,119(1),118(1),351(2),3(5) बी एन एस
3- थाना संजीवनीनगर के अपराध क्रं. 445/24 धारा 309(4) बी एन एस

*नाम पता गिरफ्तार आरोपी-*
1- यश अहिरवार उर्फ बाबू पिता गेंदालाल अहिरवार उम्र 18 साल निवासी रमनगरा थाना तिलवारा
2- शिवम पटेल पिता लखनसिंह पटेल उम्र 18 साल निवासी रमनगरा थाना तिलवारा
3- चार विधि विवादित बालक

*जप्ती* – छीने हुये 3 मोबाइल घटना में प्रयुक्त 2 चाकू 2 मोटर सायकिल

*घटना क्रमांक 1-* थाना तिलवारा में दिनंाक 6-1-25 को दशरथ ठाकुर उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम घुघरा थाना चरगवां ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि ग्राम नुनसर के सौरभ गोटिया का छोटा हाथी वाहन चलाता है दिनंाक 4-1-25 को रात लगभग 11 बजे छोटा हाथी वाहन क्रमांक एमपी 20 जीबी 0237 में हरा मटर जबलपुर मंडी से लोड कर ग्राम उमरिया डुंगरिया मटर कम्पनी किराये से लेकर खाली करने जा रहा था तिलवारा नर्मदा नदी के पुल के पास पहॅुचा जहॉ आटो का पिछला चका पंचर हो गया था रोड़ पर आटो खड़ा कर रोड किनारे बनी दुकान के बाजू में बैठ गया था लगभग 5 मिनिट बाद ग्राम रमनगर की ओर से रोड़ पार कर तीन लड़के उसके पास आये उनमें से एक लड़के ने उसे चाकू अड़ा दिया और दूसरे लड़के ने उसे पकड़ लिया तथा तीसरे लड़के ने उसके पेंट की जेब से 140 रूपये , एक सेमसंग कम्पनी का टच मोबाइल, निकाल लिया, तीनों लड़के रमनगरा की ओर भाग गये थे। गाड़ी में लोड मटर खराब होने के कारण वाहन मालिक सौरभ गोटिया के कहने पर दूसरे दिन पंचर बनवाकर उमरिया डुंगरिया जाकर मटर खाली करके आया है। रिपोर्ट पर अपराध क्रमाकं 09/25 धारा 309(4) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

*घटना क्रमांक 2-* थाना तिलवारा में राहुल रैकवार ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि दिनांक 03.01.25 को तीन आरोपियो द्वारा तिलवारा छोटा पुल के पास एवं पेट्रोलपंप के पास आकर गाली गलौच कर चाकू से हमला कर घायल कर दिया है। रिपोर्ट पर अपराध क्र. 05/2025 धारा 296,119(1),118(1),351(2),3(5) बी एन एस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

*घटना क्रमांक 3-* थाना संजीवनीनगर के अपराध क्रं. 445/24 धारा 309(4) बी एन एस में दिनांक 22.12.2024 को आरोपियो द्वारा अंधमुख बायपास के पास चाकू अङाकर लूट की घटना कारित की थी जो प्रकरण विवेचना में आरोपियो से लूटा गया माल एवं घटना में प्रयुक्त हथियार व वाहन बरामद कर गिरफ्तार किया गया ।

*पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.)* द्वारा घटित हुई घटना को गम्भीरता से लेते हुये आरोपियों की शीघ्र पतासाजी कर गिरफ्तारी हेतु आदेशित किये जाने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जोन 2 श्री समर वर्मा एवं नगर पुलिस अधीक्षक गढा श्री देवेन्द्र ंिसह चौहान के मार्गनिर्देशन में थाना प्रभारी तिलवारा श्री बृजेश मिश्रा के नेतृत्व में टीम गठित कर लगायी गयी।

गठित टीम द्वारा सीसीटीव्ही फुटेज खंगाले गये मिले फुटेज के आधार पर चिन्हित करते हुये संदेहियो को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर यश अहिरवार उर्फ बाबू एवं शिवम पटेल ने अन्य 4 विधि विवादित बालको ने साथ मिलकर घटना कारित करना स्वीकार करते हुये तिलवारा छोटे पुल व एच.पी.पेट्रोल पंप तिलवारा में पैसो की मांग कर चाकूबाजी कर मारपीट करना, तथा गांधी स्मारक तिलवारा घाट में मटर की गाडी चालक से नगदी व मोबाईल लूट करना, तथा थाना संजीवनीनगर अंतर्गत अंधमूक बायपास के पास एक व्यक्ति को चाकू अडाकर नगदी 9500 रुपये छीनना स्वीकार किये ।
आरोपियों की निशादेही पर छीने हुये 3 मोबाईल, घटना मे प्रयुक्त 2 बटनदार चाईना चाकू, दो मोटर सायकिल जप्त करते हुये उपरोक्त तीनो प्रकरणों में गिरफ्तारी करते हुये और भी प्रकरणों में पूछताछ की जा रही हे।

*उल्लेखनीय भूमिका:-* लुटेरों व चाकूबाजों की सरगर्मी से तलाश कर अभिरक्षा में लेकर पूछताछ कर 3 घटनाओं का खुलासा करने में थाना प्रभारी तिलवारा ब्रजेश मिश्रा, उप निरीक्षक अभिषेक कैथवास, प्रधान आरक्षक जयशंकर चौहान रामकुमार, महेन्द्र, आरक्षक सतीश शुक्ला, राजेश गुप्ता, अभय, राहुल की सराहनीय भूमिका रही ।

keyboard_arrow_up
Skip to content