*सम्पूर्ण गोरखपुर बाज़ार को CCTV कैमरा कवरेज में लाने जबलपुर पुलिस का प्रयास*
आज दिनांक 8 जनवरी 2025 को पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सम्पत उपाध्याय (भा.पु. से.) के आदेशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जोन 2 श्री समर वर्मा , नगर पुलिस अधीक्षक गोरखपुर श्री एच आर पांडे व थाना प्रभारी गोरखपुर निरीक्षक प्रसन्न शर्मा के द्वारा गोरखपुर बाज़ार की सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ करने CCTV कैमरा लगवाने समस्त व्यापारियों के साथ बैठक की गयी। बैठक में निम्नलिखित बिंदुओं पर चर्चा हुई, जिसमें व्यापारियों के सहयोग की अपेक्षा की गई है:
आदि शंकराचार्य चौक से कपूर क्रासिंग तक सभी प्रतिष्ठान के मालिकों से आग्रह किया गया कि वे उनकी दुकानों के सामने मार्ग को कवर करते CCTV कैमरा लगवायें व इंटरनेट के माध्यम से उनको देखने की सुविधा पुलिस थाने में प्रदाय करें ताकि पुलिस प्रभावी नज़र रख अपराध को रोक सके। इससे अपराधियों की पहचान कर उन्हें पकड़ना भी सुनिश्चित हो सकेगा। बैठक में उपस्थित व्यापारियों के द्वारा पुलिस के इस प्रयास का पूर्ण समर्थन किया व वर्तमान में लगे करीब १०० कैमरों को इस व्यवस्था से जोड़ने हेतु सहमति दी। यह व्यवस्था १ सप्ताह में प्रारंभ हो जाएगी व लगातार कैमरों की संख्या में बढ़ोतरी की जाएगी।
*2. यातायात व्यवस्था में सुधार*
आदि शंकराचार्य चौक से गुलाटी चौक तक यातायात को सुचारू बनाने के लिए सप्ताह में तीन दिन बाईं तरफ और तीन दिन दाईं तरफ (बुधवार को छोड़कर, वैकल्पिक दिवस) पार्किंग की व्यवस्था लागू की जाएगी। इस व्यवस्था को एक हफ्ते के लिए टेस्ट किया जाएगा, जिसके बाद व्यापारियों से सुझाव लिए जाएंगे।
*3. पार्किंग एवं अव्यवस्था प्रबंधन*
आदि शंकराचार्य चौक पर सब्जी विक्रेताओं, ऑटो एवं ई-रिक्शा वालों के कारण हो रही अव्यवस्था को रोकने के लिए प्रशासन कठोर कदम उठाएगा। चौक पर रोटरी के आसपास चार पहिया वाहनों के लिए पार्किंग की उचित व्यवस्था की जाएगी।
बैठक में गोरखपुर व्यापारी संघ से श्री राजेश माहेश्वरी , श्री सुधीर सोनकर एवम राजेश परसवानी परसोत्तम गुप्ता संतोष यादव राम ने चलानी अनिल चौरसिया शिव उपाध्याय मनीष राजा राकेश भल्ला राकेश कोहली एवं अन्य व्यापारी बन्धु उपस्थित रहे ।अंत में उपस्थित समस्त व्यापारियो को धन्यवाद ज्ञापित कर बैठक समाप्त की गयी।